कांग्रेस ने दी जज की जीभ काटने की धमकी,उच्चतम न्यायालय सीधे संज्ञान ले - अरविन्द सिसोदिया Congress threat to cut off judge's tongue

न्यायपालिका को कांग्रेस की सीधी धमकी - अरविन्द सिसोदिया
जीभ काट लेने की धमकी,मामला गंभीर,उच्चतम न्यायालय सीधे संज्ञान ले - अरविन्द सिसोदिया
न्यायपालिका को कांग्रेस की सीधी धमकी  
" मोदी सरनेम मानहानि " मामले में कांग्रेस के सर्वेंसर्वा राहुल गांधी की लोकसभा से संसद की सदस्यता चली गईं है। अब यह मामला ऊपरी न्यायालय में है।

किन्तु सजा सुनानेवाले न्यायाधीश के विरुद्ध अत्यंत आपत्तिजनक टिप्पणी तमिलनाडु से आई है। जिसमें राहुल गाँधी को सजा सुनानेवाले जज की जीभ काट लेने की धमकी दी गईं है।

याद रहे कि सूरत की ट्रायल कोर्ट नें राहुल गांधी को 2 साल की सजा, इसलिए सुनाई थी कि राहुल गाँधी नें सर्वोच्च न्यायालय की चेतावनी के बावजूद फिरसे अपमानजनक टिप्पणी की थी।

इस निर्णय के खिलाफ भी राहुल जब सूरत न्यायालय गये तो वे अपने साथ तीन मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री सहित अनेकों वरिष्ठ कोंग्रेसियों के साथ शक्ति प्रदर्शन के रूप में न्यायालय पहुँचे जिसकी मीडिया में आलोचना भी हुई थी। उस घटनाक्रम के बाद यह दूसरा हमला न्यायपालिका पर है।

तमिलनाडु के एक कांग्रेसी नेता ने राहुल गांधी के खिलाफ फैसला सुनाने वाले जज को जीभ काटने की धमकी दी है। फेसबुक शेयरिंग हो गई है। इसी दौरान नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

कांग्रेस के जनजाति मोर्चा ने तमिलनाडु के डिडीगुल में कांग्रेस नेता नें राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

इस प्रदर्शन में कोंग्रस पार्टी के जिला प्रमुख मणिकंदन ने कहा कि 23 मार्च को सूरत कोर्ट के जज ने हमारे नेता राहुल गांधी को दो साल की कैद की सजा सुनाई हे। उन्होंने कहा- सुनिए जस्टिस एच वर्मा, जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो हम आपकी जीभ काट देंगे। मणिकंदन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और डिडीगुल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
पिछले महीने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम पर टिप्पणी के लिए दोषी ठहराया गया था। उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। सजा के बाद राहुल गांधी नें तत्काल अपील नहीं करने के कारण उनकी संसद सदस्यता समाप्त हो गईं है।
सर्वोच्च न्यायालय को स्वविवेक से तत्परता दिखानी चाहिये
एक मामला है इलाहबाद हाई कोर्ट का ....

इलाहाबाद हाईकोर्ट में 7 अप्रेल 2023 शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता ने कोर्ट में यह कहते हुए अपना आदेश वापस लेने की गुजारिश की कि उच्च न्यायालय द्वारा उसके पक्ष में दिए गए आदेश के बाद तहसीलदार उनको और उनके मुवक्किल को धमका रहा है। इसलिए अदालत उसके पक्ष में पारित आदेश वापस ले ले।
कोर्ट ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुये गाजीपुर के जखनियां तहसील के तहसीलदार को तलब कर लिया है। कोर्ट ने तहसीलदार जखनिया को नोटिस जारी कर 10 अप्रैल को अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। डीएम गाजीपुर को हलफनामा दाखिल कर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। कोर्ट ने नोटिस का तमिला सीजीएम गाजीपुर के मार्फत कराने का निर्देश दिया है ।

जज की जीभ काट लेने की धमकी बडा मामला है, 
सर्वोच्च न्यायालय को त्वरित एक्शन लेना चाहिये ।

तमिलनाडु में कॉन्ग्रेस पार्टी के एक नेता ने ऐलान किया कि सत्ता में आते ही उस जज की जीभ काट ली जाएगी जिन्होंने राहुल गाँधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। धमकी देने वाले कॉन्ग्रेस नेता की पहचान मणिकंदन के तौर पर हुई है। पुलिस ने कॉन्ग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कॉन्ग्रेस नेता का यह वीडियो 6 अप्रैल, 2023 का बताया जा रहा है।

तमिलनाडु के डिंडीगुल में कॉन्ग्रेस की एससी/एसटी विंग की तरफ से राहुल गाँधी को अयोग्य ठहराने के खिलाफ प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। इस प्रदर्शन में कॉन्ग्रेस पार्टी जिला प्रमुख मणिकंदन भी शामिल हुए। सड़क पर उन्होंने स्थानीय भाषा में लोगों को संबोधित भी किया। इसी संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि सूरत की अदालत ने हमारे नेता (राहुल गाँधी) को दो साल की सजा सुनाई। उन्होंने कहा, “सुनिए जस्टिस एच वर्मा जब कॉन्ग्रेस सत्ता में आएगी तो हम आपकी जीभ काट देंगे।”

डिंडीगुल पुलिस ने मणिकंदन के खिलाफ आईपीसी की धारा 153बी समेत तीन धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने धमकी से संबंधित एक वीडियो भी जारी किया है। इसमें कॉन्ग्रेस नेताओं और वर्कर्स को हाथ में कॉन्ग्रेस का झंडा व बैनर लेकर प्रदर्शन करते देखा जा सकता है। कुछ लोग भी जमा हुए हैं जिन्हें मणिकंदन संबोधित कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा में भाजपा नेतृत्व की ही सरकार बनेगी - अरविन्द सिसोदिया

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

चुनाव में अराजकतावाद स्वीकार नहीं किया जा सकता Aarajktavad

भारत को बांटने वालों को, वोट की चोट से सबक सिखाएं - अरविन्द सिसोदिया

शनि की साढ़े साती के बारे में संपूर्ण

ईश्वर की परमशक्ति पर हिंदुत्व का महाज्ञान - अरविन्द सिसोदिया Hinduism's great wisdom on divine supreme power

देव उठनी एकादशी Dev Uthani Ekadashi