कांग्रेस ने दी जज की जीभ काटने की धमकी,उच्चतम न्यायालय सीधे संज्ञान ले - अरविन्द सिसोदिया Congress threat to cut off judge's tongue

जीभ काट लेने की धमकी,मामला गंभीर,उच्चतम न्यायालय सीधे संज्ञान ले - अरविन्द सिसोदिया न्यायपालिका को कांग्रेस की सीधी धमकी " मोदी सरनेम मानहानि " मामले में कांग्रेस के सर्वेंसर्वा राहुल गांधी की लोकसभा से संसद की सदस्यता चली गईं है। अब यह मामला ऊपरी न्यायालय में है। किन्तु सजा सुनानेवाले न्यायाधीश के विरुद्ध अत्यंत आपत्तिजनक टिप्पणी तमिलनाडु से आई है। जिसमें राहुल गाँधी को सजा सुनानेवाले जज की जीभ काट लेने की धमकी दी गईं है। याद रहे कि सूरत की ट्रायल कोर्ट नें राहुल गांधी को 2 साल की सजा, इसलिए सुनाई थी कि राहुल गाँधी नें सर्वोच्च न्यायालय की चेतावनी के बावजूद फिरसे अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस निर्णय के खिलाफ भी राहुल जब सूरत न्यायालय गये तो वे अपने साथ तीन मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री सहित अनेकों वरिष्ठ कोंग्रेसियों के साथ शक्ति प्रदर्शन के रूप में न्यायालय पहुँचे जिसकी मीडिया में आलोचना भी हुई थी। उस घटनाक्रम के बाद यह दूसरा हमला न्यायपालिका पर है। तमिलनाडु के एक कांग्रेसी नेता ने राहुल गांधी के खिलाफ फैसला सुनाने वाले जज को जीभ काटने की धमकी दी है। फेसबुक शेयरिंग हो ...