GOD ONLINE ऑनलाइन ईश्वर - अरविन्द सिसोदिया

- Arvind Sisodia 9414180151
- अरविन्द सिसोदिया 9414180151
अरविन्द सिसोदिया

                              GOD ONLINE : ऑनलाइन ईश्वर

Some people still fail to understand God, fail to recognize God's arrangements, are also ignorant of knowing and understanding Him. While He controls our Rome Rome through his abilities.
कुछ लोग अभी भी ईश्वर को समझने में नाकाम है , ईश्वर की व्यवस्थाओं को पहचानने में नाकाम है, उसको जानने और समझने में भी अनिभिज्ञ हैं। जबकि वह अपनी क्षमताओं के माध्यम से हमारे रोम रोम पर नियंत्रण रखता है।

The first computer of the universe is with God, the first hard disk of the universe is with God, the first internet in this universe is with God, the first WiFi system is with God, in total, whatever computer system, online system, internet system we are seeing today Are, understanding, using. All this is with God since millions and millions of years ago.

सृष्टि का पहला कंप्यूटर ईश्वर के पास है , सृष्टि की पहली हार्डडिस्क ईश्वर के पास, इस सृष्टि में पहला इंटरनेट ईश्वर के पास,पहली वाईफाई व्यवस्था ईश्वर के पास, कुल मिलाकर आज हम जिस भी कंप्यूटर सिस्टम, ऑनलाइन सिस्टम, इंटरनेट सिस्टम को देख रहे हैं, समझ रहे हैं, उपयोग कर रहे हैं। यह वह सब करोड़ों करोड़ों वर्ष पहले से ईश्वर के पास है।

God has whatever capacity, whatever equipment, whatever resource, whatever capability. He is billions - trillions of times more powerful than man's abilities. His expansion and control is over the entire universe. Temperature, time, atom, molecule, energy, light, darkness, motion, gravity, magnetism are all its products.

ईश्वर के पास जो भी क्षमता है, उपकरण है, जो भी संसाधन है,जो भी सामर्थ्य है। वह मनुष्य की क्षमताओं से अरबों - खरबों गुना अधिक क्षमता के है। इनका विस्तार एवं नियंत्रण समस्त सृष्टि पर है। तापमान, टाईम, परमाणु, अणु,ऊर्जा,प्रकाश, अंधकार, गति,गुरूत्वाकर्षण,चुम्बकत्व सभी उसके उत्पाद है।

Nothing can happen in this universe which is beyond the capability of God. We, as humans too, seek, understand, research, read and use God's creation.
इस सृष्टि में ऐसा कुछ हो ही नहीं हो सकता जो ईश्वर की क्षमता से परे हो। हम मनुष्य के रूप में भी ईश्वर की ही रचना की खोज करते हैं, समझते हैं, अनुसंधान करते हैं, पढ़ते है और उसका उपयोग करते हैं।

That's why it should be well understood that God is the first scientist of this universe, the creator and director of science. God is the generator, operator and destroyer of the universe. Everyone is in the circle of God's network, no one is outside it.
इसलिए अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि इस सृष्टि का प्रथम वैज्ञानिक, विज्ञान का निर्माता - निर्देशक ईश्वर ही है। ईश्वर ही सृष्टि का जनरेट कर्ता, ऑपरेटर कर्ता और डिस्ट्रॉय कर्ता है। ईश्वर के नेटवर्क के दायरे में सभी हैं उससे बाहर कोई नहीं है।

God is not alone. He has family, children, society, government to complete the work. Whatever we are seeing, the invisible also exists millions of times more than what we are seeing. Because our eyes are not capable of seeing everything. It is not the capacity of our brain to understand everything.

ईश्वर अकेला नहीं है। उसका परिवर है,संतानें हें,समाज है, कार्य सम्पन्न करनें के लिये सरकार है। हम जो कुछ भी देख रहे हैं, उससे करोडों गुणा अदृष्य का भी अस्तित्व है। क्यों कि सब कुछ देख पाना हमारी आंखों की क्षमता नहीं है। सब कुछ समझपाना हमारे मस्तिष्क की क्षमता नहीं है।

We should understand very well that God is the software, hardware, energy and operator. All are under him.
हमें यह अच्छी तरह समझ लेना चाहिये कि ईश्वर ही साफॅटवेयर, हार्डवेयर , एनर्जी और संचालक है। सब उसके अर्न्तगत हें।

That's why it should also be understood that from the point of view of God, neither any sin nor any virtue remains, He has all the true information. He knows all the good and bad being done by every living being. God also has his own judicial system that provides consequences. They have hard disk, there is no mistake, there is punishment.

इसलिये यह भी समझलेना चाहिये कि ईश्वर की दृष्टि से न तो काई पाप बचता है, न ही कोई पुण्य , उसे सभी सत्य जानकारियां होतीं हैं। प्रत्येक प्राणी के द्वारा किया जा रहा अच्छा बुरा वह सब जानता है। ईश्वर की अपनी न्याय व्यवस्था भी है जो परिणाम प्रदान करती है। उनके पास हार्ड डिस्क है, वहां चूक नहीं होती , दण्ड मिलता ही है।

The real study of the deepest arrangements of God has been done in Sanatan Hindu Dharma. That is why truth has been considered supreme there.
ईश्वर की गहनतम व्यवस्थाओं का वास्तविक अध्ययन सनातन हिन्दू धर्म में किया गया है। इसीलिये वहां सत्य को सर्वोच्च माना गया है।


- अरविन्द सिसोदिया 9414180151

 



टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया