संदेश

BTSM Chittod Prant लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दलाई लामा चुनने का अधिकार सिर्फ तिब्बतियों को, चीन दखलंदाजी बंद करे - भारत तिब्बत सहयोग मंच Chittod Prant,

चित्र
  दलाई लामा चुनने का अधिकार सिर्फ तिब्बतियों को, चीन दखलंदाजी बंद करे - भारत तिब्बत सहयोग मंच   चीन की जोर जबरदस्ती के विरुद्ध व्यापक जन जागरण चलाएगा भारत तिब्बत सहयोग मंच - अरविन्द कौशल  कोटा 5 अगस्त। भारत तिब्बत सहयोग मंच की राष्ट्रीय परिषद की बैठक सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र पट्टी कल्याण समालखा पानीपत में सम्पन्न हुईं। परिषद की बैठक से लौट कर मंच के चित्तौड़ प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द कौशल नें बताया कि चीन से तिब्बत की  आजादी, कैलास मानसरोवर कि मुक्ति और हिमालय और पर्यावरण  की सुरक्षा के लिये मंच समाज में व्यापक जनजागरण अभियान चलाएगा। उन्होंने बताया कि परिषद में प्रस्ताव पारित कर कहा गया है कि चीन की सीमा चीन की दीवार, बाकी सब कब्जा है इसी तरह एक दूसरे प्रस्ताव में कहा कि दलाई लामा नियुक्त करने का अधिकार तिब्बतियों का निजी मामला है, इस पर चीन दखल स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसी तरह एक अन्य प्रस्ताव में मंच नें कहा कि भारत तिब्बत सहयोग मंच चीन की विस्तारवादी नीति को स्वीकार नहीं किया जा सकता इसका प्रबल विरोध किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भगवान शंकर का न...

कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति हमारे सांस्कृतिक स्वाभिमान एवं संप्रभुता के लिए आवश्यक है BTSM Chittod Prant

चित्र
  भारत तिब्बत सहयोग मंच के कोटा जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री नियुक्त कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति हमारे सांस्कृतिक स्वाभिमान एवं संप्रभुता के लिए आवश्यक है - अरविन्द कौशल  कोटा 17 अगस्त। भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज  गोयल नई दिल्ली एवं मंच के क्षेत्रीय संयोजक कौशल शर्मा जयपुर  व सह संयोजक राजेंद्र  कामदार की सहमति से चित्तौड़ प्रान्त अध्यक्ष अरविंद कौशल ने कोटा जिला हेतु जिला अध्यक्ष सुरेश मित्तल, जिला महामंत्री श्याम गौड़ एवं जिला महामंत्री उमेश कालरा को नियुक्त किया है। एवं कौशल निवास प्रोफेसर कॉलोनी, नयापुरा कोटा में नव नियुक्तों का अभिनंदन किया गया।  इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष अरविंद कौशल ने बताया कि भारत तिब्बत सहयोग मंच अखिल भारतीय स्तर पर कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, तिब्बत की आजादी  और भारत की सुरक्षा के लिए काम करता है तथा जन सामान्य में भावनाओं को दृढ़ करने के लिए अभियान व कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। उन्होंने कहा कि कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति हमारे सांस्कृतिक स्वाभिमान एवं संप्रभुता के लिए अत्यंत आवश्यक है तथा जन आंदोल...