कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति हमारे सांस्कृतिक स्वाभिमान एवं संप्रभुता के लिए आवश्यक है BTSM Chittod Prant

 


भारत तिब्बत सहयोग मंच के कोटा जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री नियुक्त

कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति हमारे सांस्कृतिक स्वाभिमान एवं संप्रभुता के लिए आवश्यक है - अरविन्द कौशल 

कोटा 17 अगस्त। भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज  गोयल नई दिल्ली एवं मंच के क्षेत्रीय संयोजक कौशल शर्मा जयपुर  व सह संयोजक राजेंद्र  कामदार की सहमति से चित्तौड़ प्रान्त अध्यक्ष अरविंद कौशल ने कोटा जिला हेतु जिला अध्यक्ष सुरेश मित्तल, जिला महामंत्री श्याम गौड़ एवं जिला महामंत्री उमेश कालरा को नियुक्त किया है। एवं कौशल निवास प्रोफेसर कॉलोनी, नयापुरा कोटा में नव नियुक्तों का अभिनंदन किया गया।

 इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष अरविंद कौशल ने बताया कि भारत तिब्बत सहयोग मंच अखिल भारतीय स्तर पर कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, तिब्बत की आजादी  और भारत की सुरक्षा के लिए काम करता है तथा जन सामान्य में भावनाओं को दृढ़ करने के लिए अभियान व कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। उन्होंने कहा कि कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति हमारे सांस्कृतिक स्वाभिमान एवं संप्रभुता के लिए अत्यंत आवश्यक है तथा जन आंदोलन के द्वारा भगवान शंकर के निवास को मुक्त करने का अभियान मुक्ति तक अनवरत चलता रहेगा।

प्रान्त प्रचार प्रमुख अरविन्द सिसोदिया नें बताया कि रक्षा बंधन पर्व तक मंच की ओर से पवित्र श्रावण संकल्प अभियान चल रहा है, जिसमें नागरिक गण भगवान शंकर के निवास कैलास मानसरोवर की चीन से मुक्ती का संकल्प मंदिरों में सामूहिक रूप से लेते हैं। उन्होंने बताया कि मंच की शेष कार्यकारणी का गठन भी शीघ्र किया जावेगा। जिसमें 5 जिला उपाध्यक्ष एवं 5 जिला मंत्री सहित अन्य विविध दायित्व होंगे। जो कि संपूर्ण जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

नियुक्ति के पश्चात चित्तौड़ प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द कौशल नें नवनियुक्त पदाधिकारीयों का माल्यार्पण कर नई जिम्मेबारी की शुभकामनायें दीं।

इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष अरविंद कौशल, प्रांत प्रचार प्रमुख अरविंद सिसोदिया, मंच के कोटा जिला अध्यक्ष सुरेश मित्तल, जिला महामंत्री श्याम गौड़, कोटा जिला महामंत्री उमेश कालरा एवं श्रावण मास संकल्प कार्यक्रम के संयोजक हुकूमत सिंह झाला, पुरषोत्तम दाधीच,राजेंद्र सिंह पँवार, सूरज कक्षवाह, विकास मित्तल, हरीचरन सारस्वत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

भवदीय
अरविंद सिसोदिया,
प्रान्त प्रचार प्रमुख
 चित्तौड़ प्रांत राजस्थान क्षेत्र
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

God’s Creation and Our Existence - Arvind Sisodia

Sanatan thought, festivals and celebrations

कविता - संघर्ष और परिवर्तन

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

सरदार पटेल के साथ वोट चोरी नहीं होती तो, वे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री होते - अरविन्द सिसोदिया

My Gov केदियों से रक्षा बंधन, करबा चौथ और होली की भाई दौज पर मिलनी