मोदी जी के पक्ष में सौ गुने सामर्थ्य से जुटें - अरविन्द सिसोदिया

मोदी जी के पक्ष में सौ गुने सामर्थ्य  से जुटें - अरविन्द सिसोदिया 
मोदी जी के मायने है भारत का उत्थान, भारत का वैभव, भारत की कीर्ति, भारत का ज्ञान, भारत का विश्व गुरु होना, भारत का सामर्थ्य....

इसलिए जरूरी है कि मोदी जी के साथ चलें,
मोदी जी की बात करें....

भारत 2014 तक भी था... मगर फर्क साफ दिख रहा है.... क्योंकि मोदीजी का मतलब भारतीय स्वाभिमान, भारतीय मान सम्मान, भारत के सामर्थ्य का शुभारम्भ, भारत में व्याप्त अंतरशक्ति का श्री गणेश.... भारत को तो बहुत आगे जाना है।

मोदी जी के नेतृत्व में भारत वास्तविक भारत बन रहा है, वह आश्रित भारत से मुक्त हो रहा है। आत्मनिर्भर और स्वाभिमान से भरा भारत बन रहा है। पुरुषार्थ और पराक्रम से भरपूर भारत बन रहा है। इस गति को रोकने के लिए विदेशी धनवाल और ज्ञानवाल के आधार पर भारत को रोकने के लिए हजारों प्रकार की योजनाएं और टूल किट चल रहे हैं विविध परिस्थितियों के रूप में हमारे बीच में परिलक्षित भी हो रहे हैं समझ में भी आ रहे हैं और इसलिए भारत को सावधान रहने की जरूरत अधिक हो गई।

भारत में केंद्र की सत्ता से मोदी जी को हटाने के लिए हजारों प्रकार के प्रयत्न  हो रहे हैं ,  2024 के मतदान से पूर्व सैकड़ो प्रकार के टूल किट आयोजित - प्रायोजित होंगे। इसलिए भारतीय जनता पार्टी को वोट देने वाले नागरिकों को, भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों कों, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को, पूरी सतर्कता और सावधानी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर अडिग विश्वास रखते हुए, सौ गुने सामर्थ की सक्रियता से कार्य करते रहना होगा।

यह देवीय प्रसाद ही है कि भारत भूमि के कल्याण करने के लिए, उसका उत्थान करने के लिए, उसके वैभव को बढ़ाने के लिए, ईश्वर ने हमारे बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में देवत्व युक्त अद्भुत शक्ति व सामर्थ्य को भेजा है।

 भारत भूमि के खोए हुए परम वैभव को पाना प्राप्त करने के लिए, हमें अपनी हजार गुना शक्ति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ चलना चाहिए उनका समर्थन करना चाहिए उनके पक्ष में निरंतर निरंतर जन जन के बीच में जाकर के भाजपा का पक्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पक्ष दृढ़  और मजबूत करना चाहिए।

इसी अपेक्षा के साथ
जय हिंद जय भारत
- अरविंद सिसोदिया  9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta