चीन से निर्मित राखियों को न खरीद कर उसका पूर्ण बहिष्कार करें - सिसोदिया btsm
भगवान शंकर जी के कैलाश मानसरोवर पर कब्जा जमाये चीन से निर्मित राखियों का पूर्ण बहिष्कार करें
चीन से निर्मित राखियों को न खरीद कर उसका पूर्ण बहिष्कार करें - सिसोदिया
कोटा 28 अगस्त।
भारत तिब्बत सहयोग मंच चित्तौड़ प्रान्त की ओर से कोटा शहर में नर्वदेश्वर महादेव मंदिर, माला रोड, कोटा जंक्शन पर, भगवान शंकर जी की प्रतिमा के सामने कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति के लिए सभी संभव प्रयासों में सहभागिता का संकल्प दिलाया गया और चीन निर्मित राखियों को न खरीद कर उसके पूर्ण बहिष्कार की शपथ दिलाई गईं।
मंच के प्रान्त प्रचार प्रमुख अरविन्द सिसोदिया ने कहा कि चीन हमारा शत्रु राष्ट्र है और उसने लगातार हमारी सीमाओं पर परेशानियां उत्पन्न की है उसके पास हमारी काफी भूमि दबी हुई है, हमारे भगवान शंकर के निवास कैलाश मानसरोवर पर भी उसने अवैध रूप से कब्जा जमाया हुआ है, इसलिए हम सभी का कर्तव्य बनता है कि धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के हित में हम चीन की बनी हुई राखियों का न खरीद कर उसका पूर्ण बहिष्कार करें।
इस दौरान प्रान्त प्रचार प्रमुख अरविंद सिसोदिया, मंच के पदाधिकारी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा चाचा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजेश शर्मा, पुरुषोत्तम दाधीच, हरिचरण सारस्वत, पदमचंद जैन, देवेंद्र दिवेदी, करण गुर्जर सहित बहुत बड़ी संख्या में महिलाएं एवं भक्तगण मौजूद रहे ।
भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
प्रान्त प्रचार प्रमुख चित्तौड़ प्रान्त,
9414180151
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें