चीन से निर्मित राखियों को न खरीद कर उसका पूर्ण बहिष्कार करें - सिसोदिया btsm



भगवान शंकर जी के कैलाश मानसरोवर पर कब्जा जमाये चीन से निर्मित राखियों का पूर्ण बहिष्कार करें

चीन से निर्मित राखियों को न खरीद कर उसका पूर्ण बहिष्कार करें -  सिसोदिया  

कोटा 28 अगस्त।

भारत तिब्बत सहयोग मंच चित्तौड़ प्रान्त की ओर से कोटा शहर में नर्वदेश्वर महादेव मंदिर, माला रोड, कोटा जंक्शन पर, भगवान शंकर जी की प्रतिमा के सामने कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति के लिए सभी संभव प्रयासों में सहभागिता का संकल्प दिलाया गया और चीन निर्मित राखियों को न खरीद कर उसके पूर्ण बहिष्कार की शपथ दिलाई गईं।

मंच के प्रान्त प्रचार प्रमुख अरविन्द सिसोदिया ने कहा कि चीन हमारा शत्रु राष्ट्र है और उसने लगातार हमारी सीमाओं पर परेशानियां उत्पन्न की है उसके पास हमारी काफी भूमि दबी हुई है, हमारे भगवान शंकर के निवास कैलाश मानसरोवर पर भी उसने अवैध रूप से कब्जा जमाया हुआ है, इसलिए हम सभी का कर्तव्य बनता है कि धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के हित में हम चीन की बनी हुई राखियों का न खरीद कर उसका  पूर्ण बहिष्कार करें।

इस दौरान प्रान्त प्रचार प्रमुख अरविंद सिसोदिया, मंच के पदाधिकारी एवं  भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा चाचा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजेश शर्मा, पुरुषोत्तम दाधीच, हरिचरण सारस्वत, पदमचंद जैन, देवेंद्र दिवेदी, करण गुर्जर सहित बहुत बड़ी संख्या में महिलाएं एवं भक्तगण मौजूद रहे ।

भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
प्रान्त प्रचार प्रमुख चित्तौड़ प्रान्त,
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

भारतवासी भूल गए अपना खुद का हिन्दू नववर्ष Hindu New Year

स्वतंत्रता संग्राम से जन्मा: हिन्दुत्व का महानायक केशव Dr Keshav Baliram Hedgewar