मोदी जी की रसोई गैस में 200 रूपये की छूट,राजस्थान के पौने 2 करोड परिवारों को फायदा rajasthan lpg by modi ji

 


मोदी जी की रसोई गैस में 200 रूपये की छूट,राजस्थान के पौने 2 करोड परिवारों को फायदा 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार नें रक्षा बंधन पर बहनों को उपहार स्परूप प्रतिवर्ष 12 सिलेण्डरों पर 200 रूपये प्रति सिलेण्डर छूट देकर कर 2400 रूपये प्रतिवर्ष की राहत दी है। उज्जवला रसोई गैस कनेक्शनधारियों को मोदी सरकार पहले से ही 200 रूपये प्रति सिलेण्डर छूट दे रही थी। उन्हे वह छूट यथावत जारी रहेगी और यह छूट भी मिलेगी । इस प्रकार से उज्जवला योजना वालों को 400 रूपये सिलेण्डर मिलेगा।


एक मोटे अनुमान के अनुसार राजस्थान में कुल 1 करोड 75 लाख 48 हजार उपभोक्ता हैं। इनमें से 1 करोड 2 लाख सामान्य,69 लाख 20 हजार उज्जवला के और 3 लाख 80 हजार बी पी एल कार्ड धारी हैं। मोदी सरकार की 200 रूपये की छूट सभी को मिलेगी। अब उज्जवला योजना वालों को 400 रूपये सिलेण्डर मिलेगी।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

चित्तौड़ का पहला जौहर, महारानी पद्मिनी : 26 अगस्त,1303

भारत अखंड और हिंदू राष्ट्र है - परमपूज्य डॉ. मोहन भागवत जी

गणपति गजानंद भगवान ganpti gjanand bhagvan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रेरणात्मक विचार

भगवान कृष्ण का जलवा पूजन : डोल ग्यारस