मोदी जी की रसोई गैस में 200 रूपये की छूट,राजस्थान के पौने 2 करोड परिवारों को फायदा rajasthan lpg by modi ji

 


मोदी जी की रसोई गैस में 200 रूपये की छूट,राजस्थान के पौने 2 करोड परिवारों को फायदा 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार नें रक्षा बंधन पर बहनों को उपहार स्परूप प्रतिवर्ष 12 सिलेण्डरों पर 200 रूपये प्रति सिलेण्डर छूट देकर कर 2400 रूपये प्रतिवर्ष की राहत दी है। उज्जवला रसोई गैस कनेक्शनधारियों को मोदी सरकार पहले से ही 200 रूपये प्रति सिलेण्डर छूट दे रही थी। उन्हे वह छूट यथावत जारी रहेगी और यह छूट भी मिलेगी । इस प्रकार से उज्जवला योजना वालों को 400 रूपये सिलेण्डर मिलेगा।


एक मोटे अनुमान के अनुसार राजस्थान में कुल 1 करोड 75 लाख 48 हजार उपभोक्ता हैं। इनमें से 1 करोड 2 लाख सामान्य,69 लाख 20 हजार उज्जवला के और 3 लाख 80 हजार बी पी एल कार्ड धारी हैं। मोदी सरकार की 200 रूपये की छूट सभी को मिलेगी। अब उज्जवला योजना वालों को 400 रूपये सिलेण्डर मिलेगी।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta