अखंड भारत निर्माण और कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति का संकल्प लिया Akhnd Bharat

अखंड भारत निर्माण और कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति का संकल्प लिया

कोटा, 14 अगस्त। भारत तिब्बत सहयोग मंच, चित्तौड़ प्रांत की ओर से सोमवार को मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, नटराज, स्टेशन रोड, भीमगन्ज मंडी पर भक्तगणों के साथ अखंड भारत निर्माण और कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त करने का संकल्प मंदिर पर भक्तगणों के साथ लिया।

प्रचार प्रमुख अरविन्द सिसोदिया नें कहा " भारतीय संस्कृति अत्यंत प्राचीन व मानवसभ्यता की जननी है। विदेशी आक्रांताओं नें हमारे मानवतावादी सद्गुणों के कारण हमें धोखे से खंडित किया है।"
उन्होंने कहा " हम भारतीय संस्कृति के अखंड स्वरूप को निरंतर ध्यान में रखते हुए, माँ भारती को पुनः अखंड बनाने और चीन से हमारे आदिदेव महादेव शंकर भगवान का निवास कैलाश मानसरोवर को मुक्त करवाये जानें का संकल्प लेते हैं और इस हेतु निरंतर प्रयत्न करते रहेंगे व भावी पीढ़ी को इस संदर्भ में शिक्षित भी करते रहेंगे ताकी संभव समय पर  भारत पुनः अखंड हो और कैलाश मानसरोवर भारत में हो।
सिसोदिया ने बताया कि भारत तिब्बत सहयोग मंच , अन्तर्राष्ट्रिय स्तर से लेकर ग्रासरूट तक प्रमुख रूप से चीन से आदिदेव शंकर भगवान के निवास कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, तिब्बत की आजादी और भारत की सुरक्षा के लिये निरंतर जनजागरण एवं अन्य कार्यक्रम करते हुए सेवारत है। प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में कैलाश मानसरोवर की मुक्ति हेतु संकल्प अभियान चलाता है। 
संकल्प ब्रजेश शर्मा नें दिलाया, इस दौरान मंच के प्रांत प्रचार प्रमुख अरविंद सिसोदिया, चांदमारी बालाजी के गुरुजी श्याम जी गौतम, मुक्तेश्वर महादेव नटराज के गुरुजी  गोपेश जी रावत,रंगेश्वर महादेव मंदिर समिति के महामंत्री नरेंद्र सिंह जादौन,मंच के युवा प्रभारी पुरुषोत्तम दाधीच, मंच के कार्यक्रम संयोजक हुकूमत सिंह झाला, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा बृजेश शर्मा, हरिचरण सारस्वत,राजीव गुप्ता, टोनी गुप्ता, सरदार हैप्पी सहित माता बहनों के साथ प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
भवदीय

अरविन्द सिसोदिया
प्रान्त प्रचार प्रमुख
चित्तौड़ प्रान्त
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

भाजपा की स्थापना, विकास और विस्तार

परमात्मा के परिवार की सदस्य है आत्मा - अरविन्द सिसोदिया

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

वक़्फ़ पर बहस में चुप रहा गाँधी परिवार, कांग्रेस से ईसाई - मुस्लिम दोनों नाराज

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

स्वतंत्रता संग्राम से जन्मा: हिन्दुत्व का महानायक केशव Dr Keshav Baliram Hedgewar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग