कांग्रेस ने कर्नाटक वाले झूठ की दुकान मध्यप्रदेश में खोली - अरविन्द सिसौदिया

 कांग्रेस ने कर्नाटक वाले झूठ की दुकान मध्यप्रदेश में खोली - अरविन्द सिसौदिया

यदि कांग्रेस के अध्यक्ष , पूर्व अध्यक्ष, महासचिवों में जरा सी भी नैतिकता हो तो उन्हे राजस्थान में कांग्रेस के विधायक द्वारा प्रगट की गई लाल डायरी का सच भी देश को बताना चाहिये। 


कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नें कई प्रकार के प्रलोभन युक्त बोल बोले और एक प्रमुख आरोप 40 प्रतिशत कमीशन का भी लगाया था, किन्तु वहां यह आरोप चल निकला और त्रिकोणीय संघर्ष और हर पांच साल में सरकार बदलनें के रिवाज का फायदा कांग्रेस को मिला वह जीत गई । इसके बाद हर राज्य के चुनाव में, नगर पालिकाओं की बैठकों में , पंचायतों की बैठकों में यह आम जुम्ला हो गया है। इसकी अपनी कोई विश्वसनीयता नहीं है। जहां वहां जहां तहां सभी जगह अब सत्तारूढ़ पार्टी के विरूद्ध 50 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगने लगा।

 मध्यप्रदेश में यह आरोप लगातार कई कई महीनें से चलाया जा रहा हैं किन्तु इस जुम्ले को कोई महत्व नहीं मिला, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हवा नहीं बन पा रही है। इसलिये हवा बनाने के लिये यह मामला स्वंय कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने जुम्ला उछाला है। उछाला भी इसीलिये है कि उस पर प्रतिक्रिया हो,चर्चा का विषय बने और वह अधिकतम झूठ को फैला सके। प्रथम दृष्टया उनकी झूठ की दुकान में रखे माल का शटर उठ गया है। 

कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को लेकर राजस्थान में लाल डायरी का बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस के ही विधायक राजेन्द्र सिंह गुढा ने विधानसभा सदन से लेकर सडक तक कांग्रेस सरकार को घेरा हुआ है। कांग्रेस के किसी भी केन्द्रीय स्तर के बडे नेता नें कांग्रेस विधायक के आरोप का खण्डन नहीं किया है। बल्कि कांग्रेस बगावती नेता से सेटिंग्स में लगी हुई है। कांग्रेस की केन्द्रीय महासचिव को लाल डायरी के मामले में भी बोलना चाहिये वह गलत है तो पुलिस रिपोर्ट करानी चाहिये । कांग्रेस की लाल डायरी ही कांग्रेस के भ्रष्ट स्वरूप का असली चेहरा है।

कांग्रेस का अब यह तरीका हो गया झूठ फेंको और भाग जाओ। लोक सभा में यही किया गया स्वयं अविश्वास प्रस्ताव लाकर भाग गये। कांग्रेस का इस तरह के हल्के मुद्दे पर उतरना बताता है कि मध्यप्रदेश में लोकप्रिय मामा शिवराज सिंह सरकार के विरूद्ध कोई ठोस मामला कांग्रेस नहीं जुटा पाई है। मुझे जहां तक मालूम है कि मध्यप्रदेश में 50 प्रतिशत छूट जरूर शिवराज सरकार कृषि उपकरणों की खरीद पर देती है। कुल मिला कर कांग्रेस नें अपनी झूठ की दुकान मध्यप्रदेश में खोल दी है। 

------------


प्रियंका गांधी किया था ये ट्वीट

 दरअसल प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्विटर पर दावा किया था कि मध्यप्रदेश के ठेकेदारों के एक संघ ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है, कि उन्हें 50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद ही भुगतान मिलता है। साथ ही आरोप लगाया- कर्नाटक की भ्रष्ट BJP सरकार 40 प्रतिशत कमीशन वसूलती थी, मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल गई है, कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया, अब मध्य प्रदेश की जनता 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से हटाएगी।

कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा के मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन की मांग वाले ट्वीट से राजनीति गरमानी ही थी सो गरमा गई है। इंदौर में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने फर्जी संघ के पत्र के आधार पर ट्वीट करने के मामले में प्रियंका की शिकायत संयोगितागंज थाने में की गई। रात को पुलिस ने प्रियंक गांधी वाड्रा, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, पूर्व मंत्री अरूण यादव के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। इन पर आरोप है कि फर्जी संगठन और पत्र के आधार पर ट्वीट किए गए। 

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी निमेश पाठक की शिकायत पर प्रियंका गांधी वाड्रा सहित चार नेताअें के खिलाफ धारा 420 और धारा 469 के तहत पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। भाजपा नेताअें द्वारा थाने में की गई शिकायत पर कहा गया कि प्रियंका ने अपने ट्वीट में जिस लघु व मध्यम श्रेणी संविदाकार संघ का उल्लेख किया है। 

वह प्रदेश में नहीं है और न ही 50 प्रतिशत कमीशन की शिकायत हाईकोट को करने वाला व्यक्ति ज्ञानेंद्र अवस्थी सामने आया है। कांग्रेस ने डमी संघ और व्यक्ति के आधार पर भ्रामक आरोप सोशल मीडिया पर वायरल किए है। यदि शिकायतकर्ता खुद सामने आकर आरोप लगाए तो हम भी जवाब दे, लेकिन कांग्रेस सिर्फ भाजपा सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए झूठे प्रचार का सहारा ले रही है। 


भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि कांग्रेस के पास जनता के बीच जाने का कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह झूठ का सहारा ले रही है। इस काम में कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल है। रणदिवे ने कहा कि इस तरह के झूठ के लिए भाजपा हमेशा लड़ाई लड़ेगी। प्रियंका के ट्वीट और भ्रामक पत्र की शिकायत थाने में की गई है। पुलिस को जांच के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा, कमल नाथ और अरूण यादव  के खिलाफ केस दर्ज किया है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta