गुढ़ा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राजस्थान में नये तूफान की आहट Lal Diary



गुढ़ा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राजस्थान में नये तूफान की आहट 

कांग्रेस के निलंबित मंत्री एवं सदन से निष्कासित विद्यायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा की 2 अगस्त बुधवार को सुबह 10.30 बजे स्वयं के आवास पर पत्रकारवार्ता है। गुढ़ा लाल डायरी का रहस्य जानते हैं, उसे बचा कर लाने वाले योद्धा भी रहे हैं। माना जाता है कि इस लाल डायरी के आधे हिस्से को कांग्रेस के दर्जन भर से ज्यादा मंत्रियों व विधायकों ने विधानसभा सदन में हाथा पाई कर छीन ली है और आधी अभी गुढ़ा के पास होना बताया जा रहा है। हो सकता है विधानसभा में गुढा असली लाल डायरी लेकर ही न गये हों, क्यों कि वह बहुत ही महत्वपूर्ण थी। या उसकी कई सारी फोटो कापियां करवा रखीं हों। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुढ़ा गहलोत की तारीफ तो करने वाले हैं नहीं हैं। इसलिए गहलोत का चिंतित होना स्वाभाविक है। 2 अगस्त से राजस्थान विधानसभा का सत्र पुनः चलना है। लाल डायरी के कारण ही सदन स्थगित हुआ था। यूं भी लाल डायरी के खंडन में भी चार दिन लग गये थे। गहलोत लगातार गुढ़ा से दबे दबे से रहते भी थे। खैर कुछ तो है ! इस समय पूरी गहलोत सरकार के हाथ पांव फूले हुये है, क्या होनें वाला है। कुल मिला कर राजस्थान की राजनीति में नये तूफान के संकेत है। सबको 10.30 बजे की प्रतिक्षा है। 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया