नई रणनीति से चुनावी मैदान में उतरी भाजपा नें पहली ही बॉल पर छक्का जड़ा है - अरविन्द सिसोदिया Election 2023
नई रणनीति से चुनावी मैदान में उतरी भाजपा नें पहली ही बॉल पर ही छक्का जड़ा है - अरविन्द सिसोदिया
भारतीय जनता पार्टी नें लगभग चुनाव से चार माह पूर्व अत्याशित रूप से अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं। यह बिलकुल नया प्रयोग है। मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की घोषणा ने न केबल चौंका दिया बल्कि इन चुनावों में पहली बॉल पर ही छक्का मार दिये जानें जैसा काम किया है। लगता है कर्नाटक चुनाव की हार के बाद गहन मंथन हुआ है और नवाचार, समन्वय और पूरी ताकत का उपयोग करने की नीति पर भाजपा उतरी है। क्यों कि जिन सीटों पर खोनें के लिये कुछ नहीं है अर्थात जहां पराजय मिली थी वहां पहले प्रत्याशी घोषित कर प्रत्याशियों को अधिकतम समय दे दिया गया है।
इसी तरह प्रत्येक प्रदेश में एक व्यक्ति को यात्रा की कमान न सौंप कर अलग अलग नेताओं को रैलियों की कमान सौंप कर ईगो संतुष्ट करने व उनके समर्थकों को भी संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है। इसी तरह संगठन स्तर पर बन रहीं चुनाव की कार्यवार तैयारियों की समितियों में शुद्ध रूप से संगठन की समझ वाले कार्यकर्ताओं को जगह देना र् संगठन निष्ठा के महत्व को दर्शाता है।
Madhya Pradesh Election 2023
साल 2023 के आखिरी में होने वाले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा गुरुवार (17 अगस्त) को की. बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से 39 उम्मीदवारों को पहली सूची में जगह दी है. इनमें पांच महिलाओं का नाम है।
वहीं छत्तीसगढ़ इलेक्शन के लिए जारी की गई पहली लिस्ट में पांच महिलाओं समेत कुल 21 उम्मीदवारों के नाम है। पाटन से सांसद विजय बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में पाटन सीट से विधायक हैं।
मध्य प्रदेश में भाजपा के टिकट....
सबलगढ़ से सरला विजेंद्र रावत, सुमावली से अटल सिंह कंसाना, गोहाद अजा से लाल सिंह आर्य, पिछोर से प्रीतम लोधी और चाचौडा से प्रियंका मीणा, चंदेरी से जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, बंडा से वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार, महाराजपुर से कामाख्या प्रताप सिंह, छतरपुर से श्रीमती ललिता यादव, पथरिया से लखन पटेल, गुन्नौर अजा से राजेश कुमार वर्मा, चित्रकूट से सुरेंद्र सिंह गहरवार, पुष्पराजगढ़ अजजा से हीरा सिंह श्याम, बइवारा अजजा से धीरेंद्र सिंह, बरगी से नीरज ठाकुर और जबलपुर पूर्व अजा से अंचल सोनकर को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।
इसी तरह अजजा शाहपुरा से ओमप्रकाश धुर्वे, बिछिया अजजा से विजय आनंद मरावी , बैहर अजजा से भगत सिंह नेताम, लांजी से राजकुमार कर्राये, बरघाट अजजा से कमल मस्कोले, गोटेगांव अजा से महेंद्र नागेश, सौसर से नानाभाऊ मोहोड और पांढुर्णा अजजा से प्रकाश उइके को प्रत्याशी बनाया है.
पार्टी ने मुल्ताई से चंद्रशेखर देशमुख, भैंसदेगही से महेंद्र सिंह चौहान, भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा, भोपाल मध्य से ध्रुव नारायण सिंह, सोनकच्छ अजा से राजेश सोनकर, महेश्वर अजा से राजकुमार मेव, कसरावद से आत्माराम पटेल, अलीराजपुर अजजा से नागर सिंह चौहान और झाबुआ अजजा से भानु भूरिया को टिकट दिया है।
इसके अलावा पेटलावद अजजा से निर्मला भूरिया, कुक्षी अजजा से जयदीप पटेल, धरमपुरा अजजा से कालू सिंह ठाकुर, राऊ से मधु वर्मा, तराना अजा से ताराचंद गोयल और घाटिया अजा से सतीश मालवीय को चुनावी मैदान में उतारा है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रत्याशी....
छत्तीसगढ़ की प्रेमनगर से भूलन सिंह मराठी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर अजजा से शकंतुला सिंह पोर्थे, रामानुअगंज अजजा से रामविचार नेताम, लुन्द अजजा से प्रबोज भीज, खररिया से महेश साहू और धर्मजागढ़ अजजा से हरिशचन्द्र राठिय़ा को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा कोरबा से लखनलाल देवांगन, मरवाही अजजा से प्रणव कुमार मरपच्ची, सरायपाली अजा से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर, अभानपुर से इन्द्र कुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, सिहावा अजजा से श्रवण मरकाम, दौंडी लोहारा अजजा से देवलाल हलवा ठाकुर, खैरागढ़ से विक्रांत सिंह, खुज्जी से गीता घासी साहू, मोहला-मानुपर अजजा से संजीव साहा, कांकेर अजजा से आशाराम नेताम और बस्तर अजजा से मनीराम कश्यप को टिकट दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें