राजस्थान की पवित्र भूमि को गहलोत सरकार के कुशासन नें लज्जित कर रखा है - विजया रहाटकर rajasthan bjp
राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान सह प्रभारी श्रीमती विजया रहाटकर जी के कोटा में प्रेस कॉन्फरन्स में दिये गये वक्तव्य के प्रमुख बिंदु -
गहलोत ने सरकार बचाये रखने के लिए समर्थक विधायकों को भ्रष्टाचार की लगातार खुली छूट दे कर , राजस्थान को महाभ्रष्ट प्रदेश बनाया ,अब इसका जाना निश्चित - - राष्ट्रीय भाजपा सचिव रहाटकर
राजस्थान की जनता गहलोत सरकार की बिदाई तय कर चुकी है - राष्ट्रीय भाजपा सचिव रहाटकर
गहलोत सरकार के कुशासन में राजस्थान को दुष्कर्म की भूमि बना दी - राष्ट्रीय भाजपा सचिव रहाटकर
कोटा 11अगस्त। भाजपा की राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान की सह प्रभारी श्रीमती विजया रहाटकर ने कोटा में पत्रकार वार्ता संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार सभी मोर्चों पर फेल है और जनता इसके फेल कार्ड को अच्छी तरह से जानती है, साढे चार साल तक कुर्सी युद्ध में व्यस्त रही। जनता की भयानकतम उपेक्षा करने वाली गहलोत सरकार विधानसभा चुनाव के मतदान के साथ ही जनता द्वारा बदल दी जाएगीvऔर भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।
रहाटकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि " राजस्थान वह पवित्र भूमि है जहां महिला अस्मिता की रक्षा के लिए लोगों ने अपने प्राणों का उत्सर्ग किया है, इस पवित्र भूमि को 3 साल से गहलोत सरकार ने लज्जित कर रखा है, राज्य सरकार के कुशासन के कारण 3 वर्षों में राजस्थान महिला बलात्कार में नंबर एक पर चल रहा है और कोटा के विधायक एवं राजस्थान सरकार में मंत्री शांति धारीवाल सदन में कहते हैं कि क्या करें यह मर्दों का प्रदेश है। इस तरह की बात करते हुए उन्हें लज्जा नहीं आई । इस अशिष्ट भाषा का मुख्यमंत्री को खंडन करना चाहिए था, मगर मुख्यमंत्री का मौन, स्वीकृति ही मानी जायेगी। कोटा की महिला शक्ति, विधायक एवं मंत्री शांति धारीवाल कोटा से ही, उन्हे सबक सिखाएगी और पराजित कर घर बिठायेगी।"
उन्होंने कहा केवल 55 महीनों की सरकार में 10 लाख से ज्यादा मुक़दमे दर्ज हुए हैं. महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध के 1 लाख 90 हजार से ज्यादा मुक़दमे, वहीँ 7600 से ज्यादा निर्दोष नागरिकों की हत्या और 30 हजार से ज्यादा बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनायें, इस बात का घोतक है कि राजस्थान को अपराधियों के भरोसे छोड़ दिया गया हो।
भाजपा की राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर ने कहा राजस्थान महिलाओं के मान सम्मान की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीरों की धरती है, इसे कांग्रेस की गहलोत सरकार के कुशासन में राजस्थान को दुष्कर्म की भूमि बना दी ।
विजया रहाटकर नें कुछ घटनाओं का उदाहरण देते हुए बताया कि सवाई माधोपुर में एक 16 साल की आदिवासी बच्ची को दुष्कर्म कर मार कर कुएँ में फेंक दिया गया तो भीलवाड़ा में अभी पिछले सप्ताह एक 15 की बच्ची के साथ गैंगरेप होता है , उसे जिंदा आग की भट्टी में झोंक दिया जाता है , पुलिस मदद नहीं करती , परिवार के लोग बच्ची को भी खोजते हैं और अभियुक्तों को भी खोजते हैं।
उन्होंने पत्रकारवार्ता में उन्होंने लाल डायरी, बेलगाम भ्रष्टाचार,जयपुर बम ब्लास्ट के अपराधियों के बरी होनें और उदयपुर के कन्हैयालाल के सरकलम और कोटा पी एफ आई के जुलूस को अनुमति के विषयों सहित महिला अत्याचारों की घटनाओं का भी वर्णन किया।
• थानागाजी में एक दलित महिला के साथ पति के सामने गैंग रेप होता है , उसका वीडियो बनाया जाता है , वो पुलिस से मदद माँगने जाती है , सरकार के निर्देश पर पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं करती क्योंकि राजस्थान में लोकसभा का चुनाव था और कांग्रेस को इस घटना के सामने आने से वोट खिसकने का डर था । बैख़ोफ़ अपराधी दुष्कर्म का वो वीडियो वायरल कर देते हैं.
• अभी पिछले महीने करौली ज़िले के नादौती में एक 20 साल की दलित युवती के साथ दुष्कर्म हुआ , उसको गोली मारी गई , फिर एसिड डाल कर जला कर मार डाला , फिर कुएँ में फेंक दिया । देश भर में जिस किसी ने भी इस वीभत्स घटना के बारे में सुना वो बैचेन हो गया
• 2 महीने पहले बीकानेर के खाजूवाला में एक दलित युवती के साथ दो पुलिसकर्मियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया , फिर उसकी हत्या कर दी । सरकार अभियुक्तों को बचाने में लगी रही
• बाड़मेर में दलित महिला को दुष्कर्म कर जिंदा जला दिया
• दौसा में आदिवासी महिला का अपहरण कर गैंगरेप कर एसिड से जला कर कुएँ में फेंक कर मार दिया
• उदयपुर में आदिवासी बच्ची का रेप कर उसके टुकड़े टुकड़े कर दिये
• जयपुर में रोटी माँग रही महिला के साथ एंबुलेंस में गैंगरेप हो जाता है
• जयपुर में महिला शिक्षिका को जिंदा जला कर मार दिया जाता है
• राजस्थान जैसे गौरवशाली प्रदेश के लिए इससे दुर्भाग्य की बात क्या होगी की यहाँ भीलवाड़ा में इस निकम्मी सरकार के राज में स्टांप पेड पर बेटियाँ बेची गई
• कांग्रेस की सरकार कोटा में PFI जैसे संगठन को रैली निकालने की अनुमति देती है , और हनुमान जयंती , हिंदू नववर्ष , परशुराम जयंती , रामनवमी की शोभायात्राओं पर प्रतिबंध लगाती है । जयपुर, करौली , जोधपुर , मालपूरा , छबड़ा भीलवाड़ा में सांप्रदायिक हिंसा होती है , कांग्रेस की सरकार एक समुदाय विशेष के दंगाइयों के पीछे खड़ी होती है ।
• उदयपुर में कन्हैया लाल तैली जी की नृशंस हत्या होती है , सरकार उन्हें माँगने पर भी सुरक्षा नहीं देती ।
• जयपुर बम ब्लास्ट जिसमें 71 लोगों की जान गई 200 से ज्यादा घायल हो गये , उसके अभियुक्त आतंकियों के खिलाफ पैरवी करने के लिए राज्य सरकार का AAG हाईकोर्ट में गया ही नहीं , और वो बरी हो गये.
• लाल डायरी ने तो गेहलोत के सारे काले सच उजागर हुई है. ये सरकार भ्रष्टाचार में नंबर 1 है. क्योकी की मुख्यमंत्री जी ने सरकार बचाने के चक्कर में सत्ता दल के विधायको को खुली छूट दी है. से सारे विधायक उन्मत्त है, बेलगाम है, भ्रष्टाचार के सारे रेकॉर्ड तोड दिये है.
• जयपुर के जमवारामगढ में काँग्रेस विधायक गोपाल मीना ने एक दलित व्यक्ती को जुते चटवाये और DSP शिवकुमार भारद्वाज ने उन पर पेशाब किया. दलित अत्याचार में राजस्थान नंबर 1 क्यों है, इसका शर्मनाक उदाहरण है।
गहलोत का महाभ्रष्टाचार...राजस्थान छोडो
गहलोत शासन के महिला दुष्कर्म...राजस्थान छोडो
गहलोत शासन का तुष्टीकरण...राजस्थान छोडो
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा, लाडपुरा विधायक महारानी श्रीमती कल्पना देवी, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, चित्तौड़ के प्रभारी हेमंत विजयवर्गीय, भाजपा प्रदेश सह संयोजक मीडिया संपर्क विभाग अरविंद सिसोदिया, जिला महामंत्री मुकेश विजय, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींची आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
प्रदेश सह संयोजक,
भाजपा मीडिया संपर्क विभाग राजस्थान
94141 80151
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें