दिल्ली में आप पार्टी का सत्ता परिवर्तन तय useless AAP party is changed
दिल्ली में आप पार्टी का सत्ता परिवर्तन तय Change of power of AAP party is certain in Delhi दिल्ली : पानी बिजली दे न सके वह सरकार निकम्मी है जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है। इस तरह के नारे हम बचपन से लगाते आ रहे हैं और आज भी इनका बजूद है। क्यों कि बिजली पानी व्यक्ति की प्रथम जरूरी आवश्यकता बन गये हैं, इनके बिना जीवन बहुत मुस्किल हो गया है। दिल्ली आप पार्टी के लगातार दस साल से ज्यादा के शासन के बावजूद इस गंभीर परिस्थिती को भुगत रही है। जबकि गर्मी आना, मांग बढना और पूर्ती करना एक सतत प्रक्रिया है, इसका ध्यान रखना सरका की नैतिक और प्रशासनिक जिम्मेवारी थी और है। दिलली में आप पार्टी की सरकार पानी के इंतजाम में पूरी तरह विफल रही है और आने वाले विधानसभा चुनावों में उसकी हार ओडीसा की तरह हो सकती है। क्यों कि भाजपा ने दिल्ली के सभी सात सांसदों को सीटों को जीता है। इससे पहले दिल्ली नगर निगम में भी आप पार्टी को भाजपा ही टक्कर दे रही है। अगले साल फरवरी 2025 में दिल्ली के विधानसभा चुनाव होनें हैं। यह चुनाव आप कांग्रेस मिल कर लडे या अ...