चीन को ललकारते भारत को, हमेशा चीन के विरूद्ध तैयार रहना होगा - अरविन्द सिसौदिया Challenging China, India will always

चीन को ललकारते भारत को, हमेशा चीन के विरूद्ध तैयार रहना होगा . अरविन्द सिसौदिया हाल ही में दिसम्बर 2022 माह में भारत के विद्वान विदेश मंत्री एस जयशंकर के चीन को उसका आईना साइप्रस के लारनाका में भारतीय प्रवासियों के साथ अपनी बातचीत के दौरान और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में दिखाया है। भारत - चीन के लगभग 70 वर्ष से अधिक के इतिहास में चीन को जवाब देनें का साहस और साफ साफ तौर अपनी बात कहनें की हिम्मत 2014 के बाद के भारत ने ही दिखाई है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जैसे को तैसा की नीति से चीन को परेशानी तो होगी ही, निश्चित रूप से चीन एक बडा देश है, शक्ति सम्पन्न देश है। उससे युद्ध का खतरा है। हार का खतरा भी है,यह स्थितियां तो हमेशा ही रहनी है। इसलिये मेवाड की तरह सिर पर केसरिया बांध कर युद्ध को तैयार तो रहना ही होगा। भारत को यह मान लेना चाहिये कि दिन प्रतिदिन चीन से टकराव होगा, हमें उससे जानबूझ कर भी बार बार टकराना चाहिये, इससे कोई नुकसान नहीं होना, किर किरी चीन की होगी । हमें चीन का प्रवल प्रतिद्वंदी बनना होगा । जितनी जल्दी हम चीन के मुकाबले अपनी ...