काले धन से भारत को हुआ 123 अरब डॉलर नुकसान




ibnkhabarlogo

काले धन से भारत को हुआ 123 अरब डॉलर नुकसान
आईएएनएस Dec 18, 2012

http://khabar.ibnlive.in.com/news/87902/1
वाशिंगटन। काले धन के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था को पिछले एक दशक में 123 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। अकेले वर्ष 2010 में 1.6 अरब डॉलर मूल्य का काला धन देश से बाहर गया। एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय नागरिकों पर यह आंकड़ा प्रभावित करने वाला है। यह खुलासा वाशिंगटन स्थित शोध और एडवोकेसी संगठन 'ग्लोबल फाइनेंशियल इंटेग्रिटी' (जीएफआई) की रिपोर्ट से हुआ है। रिपोर्ट में भारत को आठवां सबसे बड़ा ऐसा देश बताया गया है। जहां से सबसे अधिक पूंजी अवैध तौर पर बाहर गई। इस मामले में भारत का स्थान चीन, मेक्सिको, मलेशिया, सऊदी अरब, रूस, फिलीपीन्स और नाइजीरिया के बाद है।
इलिसिट फाइनेंशियल फ्लोज फ्रॉम डेवलपिंग कंट्रीज: 2001-2010' शीर्षक रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2010 में विकासशील और उभरती अर्थव्यवस्थाओं से 858.8 अरब डॉलर की अवैध राशि बाहर गई। जबकि वैश्विक वित्तीय संकट से एक वर्ष पहले वर्ष 2008 में यह राशि 871.3 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर थी। जीएफआई के निदेशक रेमंड बेकर ने कहा कि हाल के वर्षों में हालांकि प्रगति हुई है। लेकिन भारत को काले धन की वजह से बड़ी राशि का नुकसान होना जारी है।

उन्होंने कहा कि भारत के काले धन को वापस लाने पर मीडिया में काफी चर्चा हुई है हालांकि भारत इसे खो चुका है। उन्होंने नीति निर्माताओं को सलाह दी कि उन्हें पूंजी के अवैध बहिप्रवाह को रोकने को प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर रखना चाहिए।
रिपोर्ट के सह लेखक और अर्थशास्त्री डेवकर ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए 123 अरब डॉलर का नुकसान एक बड़ा नुकसान है। यह राशि शिक्षा, स्वास्थ्य और देश के बुनियादी ढांचे को उन्नत बनाने के लिए इस्तेमाल में लाई जा सकती थी।
       नवंबर 2010 में जारी जीएफआई रिपोर्ट 'द ड्राइवर्स एंड डायनेमिक्स ऑफ इल्लिसिट फायनेंशियल फ्लोज फ्रॉम इंडिया: 1948-2008' के मुताबिक 1948 से 2008 के बीच देश से 462 अरब डॉलर की पूंजी बाहर गई। रिपोर्ट के मुताबिक भारत की अंडरग्राउंड अर्थव्यवस्था सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की 50 फीसदी है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विकासशील देशों को काले धन के कारण वर्ष 2001 से 2010 के बीच 58.60 खरब डॉलर का नुकसान हुआ|जीएफआई ने वैश्विक नेताओं को सलाह दी कि अवैध पूंजी बहिप्र्रवाह को रोकने के लिए वैश्विक वित्तीय प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाई जानी चाहिए।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा, हिन्दू समाज का विराट प्रगटीकरण होगा, प्रत्येक हिन्दू परिवार इसमें सम्मिलित होगा Hindu Nav Varsh

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta