सुषमा स्वराज : प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का कड़ा विरोध



‘FDI विकास की सीढ़ी नहीं, विनाश का गड्ढ़ा है’
04 दिसम्बर 2012
hindi.in.com

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने मल्टीब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति के निर्णय का कड़ा विरोध करते हुए इसे किसानों और आम आदमी के हितों के खिलाफ करार दिया और सरकार से इसे देश हित में वापस लेने की पुरजोर मांग की।
सुषमा स्वराज ने कहा कि जहां जहां खुदरा व्यापार में एफडीआई की अनुमति दी गयी है वहां छोटे व्यापारियों और किसानों को भारी नुकसान हुआ है। न्होंने कहा कि FDI विकास की सीढ़ी नहीं, विनाश का गड्ढ़ा है।
सुषमा स्वराज ने कहा कि एफडीआई के आने से भारत में भी करोड़ों लोग बेरोजगार हो जाएंगे।
भाजपा नेता ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हुए कहा कि इस प्रस्ताव से हम आपको हराना नहीं चाहते बल्कि मनाना चाहते हैं।
पेश हैं लोकसभा में बहस के मुख्य अंश;
* एफडीआई से बढ़ेगी बेरोजगारीः मुलायम सिंह
* कितना भी तर्क दें लेकिन एफडीआई देशहित में नहीं हैः मुलायम सिंह
* पैदावार बढ़ी लेकिन किसान की मेहनत से, न की पेप्सी-कोक की वजह से-मुलायम सिंह
* आलू-टमाटर की पैदावार बढ़ाने का तर्क लेकर लाए गए थे पेप्सी-कोकः मुलायम सिंह
* हमने कोक और पेप्सी का भी विरोध किया थाः मुलायम सिंह
* विपक्ष तय करे कि वो किसान के साथ है या बिचौलिए के साथः कपिल सिब्बल
* किसान को बाजार मूल्य का 15 से 17 फीसदी दाम ही मिल पाता है आजः कपिल सिब्बल
* तीन रुपये किलो आलू के छह रुपये किसान को देती है पेप्सीको-सिब्बल
* बंगाल में वामपंथी वही काम कर रहे हैं जिसका यहां विरोध कर रहे हैं-कपिल सिब्बल
* एनडीए रिटेल में एफडीआई के पक्ष में थी लेकिन चुनाव हारी तो इसके खिलाफ चली गईः कपिल सिब्बल
* 1992 में वॉलमार्ट चीन गया लेकिन 2008 तक वो घाटे में चल रहा थाः कपिल सिब्बल
* ये कहना कि देश बिक जाएगा और वॉलमार्ट हमारे देश पर कब्जा कर लेगा, ये बढ़ा-चढ़ाकर की गई बातें हैं- कपिल सिब्बल
* महज 18 शहरों में ही रिटेल में एफडीआई अभी आ पाएगाः कपिल सिब्बल
* ये कैसा संघीय ढांचा है जिसमें एक राज्य दूसरे राज्य में भी एफडीआई न आने देः सुषमा
* अगर किसी राज्य को अपने यहां एफडीआई लागू नहीं करना तो न करेः कपिल सिब्बल
* 10 लाख आबादी वाले शहरों में ही आएगी वॉलमार्टः कपिल सिब्बल
* एफडीआई के लिए जमीनी हकीकत समझना जरूरीः कपिल सिब्बल
* एफडीआई को गिराइए, देश को बचाइए- सुषमा स्वराज
* पीएम अपनों के लिए लड़ें, गैरों के लिए नहीं - सुषमा
* विकास की सीढ़ी नहीं विनाश का गड्ढा है एफडीआई - सुषमा
* वॉलमार्ट मजबूर है लेकिन हम क्यों मजबूरी दिखा रहे हैं- सुषमा
* वॉलमार्ट के बारे में खबर है कि उसने बड़ी राशि घूस दीः सुषमा
* एनडीए शासन में भी आया था एफडीआई का प्रस्ताव, तब कांग्रेस सांसद प्रियरंजन दासमुंशी ने इसे देशविरोधी बताया था: सुषमा
* 90 फीसदी सामान चीन से लाएंगी बड़ी रिटेल कंपनियां-सुषमा
* जहां-जहां रिटेल में एफडीआई गई वहीं खुदरा दुकानदार खत्म हो गयाः सुषमा
* मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स बंद हो जाएंगी रिटेल में एफडीआई सेः सुषमा
* कारखाने खुलेंगे चीन में, हमारे यहां 12 करोड़ घरों में अंधेरा होगाः सुषमा
* मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स बंद हो जाएंगी रिटेल में एफडीआई सेः सुषमा
* एक शहर में 600 स्टोर खुलेंगे तब मिल पाएगी 40 लाख लोगों को नौकरीः सुषमा
* वॉलमार्ट के एक स्टोर में सवा दो सौ कर्मचारी होते हैं, तो 40 लाख नौकरियां वो कैसे दे देगाः सुषमा
* रिटेल में एफडीआई ने नए बिचौलिए खड़े हो जाएंगेः सुषमा
* सुषमा स्वराज के भाषण के दौरान कांग्रेस सदस्यों का हंगामा
* आज भी बाहर से आलू-टमाटर मंगाती है पेप्सीकोः सुषमा
* पंजाब के आलू-टमाटर पेप्सीको ने रिजेक्ट कर दिएः सुषमा
* छोटे और मझौले किसान से तो खरीदेंगी ही नहीं ये कंपनियां-सुषमा
* कर्मचारियों की कम सैलरी देकर कीमतें घटाती हैं कंपनियां-सुषमा
* किसानों से सस्ता खरीदकर कीमतें घटाती हैं बड़ी रिटेल कंपनियां-सुषमा
* जब दुकानदार कई होते हैं तो ग्राहक को नहीं ठग सकते-सुषमा
* प्रतियोगी बाजार ही उपभोक्ता के हित में होता है, न कि एकाधिकार वाला-सुषमा
* न आम सहमति बनी और न परामर्श किया, इसलिए जरूरी थी नियम 184 के तहत चर्चाः सुषमा
* सरकार 2011 की नीति में बदलाव का तर्क दे रही है-सुषमा
* आडवाणी जी के हिसाब से ये संसदीय विशेषाधिकार का मामला है-सुषमा
* संसद में दिए आश्वासन का घोर उल्लंघन हुआ है-सुषमा

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan