पाकिस्तान में हिंदुओं का श्रीराम पीर मंदिर ढहाया




पाकिस्तान में हिंदुओं का विरोध 
अरमान साबिर,बीबीसी संवाददाता, कराची
खबर ये है कि पाकिस्तान में,श्रीराम पीर मंदिर को ढहाए जाने के बाद से हिंदुओं में खासी नाराजगी है,कराची में 100 साल पुराने श्रीराम पीर मंदिर को ढहाने का मामला सामने आया है | मंदिर को भारत-पाक विभाजन के पहले ही बनाया था, मंदिर  के अलावा बिल्डर ने कल समीप  के  कई मकान तोड़ दिए,फलस्वरूप करीब 40 लोग बेघर हो गए जिनमें से ज्यादातर हिंदू हैं | मंदिर को तोड़े जाने के बाद रविवार 2 दिसंबर, 2012 को पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के लोगों ने कराची प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन भी किया | कराची के हिंदुओं का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है और वे मामले में दोबारा केस दर्ज कराएंगे | स्थानीय निवासी मलबे से मंदिर का नाम फलक निकालने में सफल रहे. मंदिर में रहने वाले महाराज बदरी ने इस बात से इनकार किया कि अतिक्रमण किया गया था । उन्होंने कहा, ‘हमारे पूर्वज आजादी से पहले से यहां रह रहे हैं. हम अतिक्रमण करने वाले लोग नहीं हैं '|

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

बहुरंगी आभा से युक्त है हिन्दू जीवन पद्धति

धर्म का मर्म क्या है What is the essence of Dharma

हिन्दू जीवन पद्धति के विभिन्न रंग

जीवन सत्य का विश्लेषण Analysis of Life Truth

ईश्वर तो है God exists

इंडी गठबंधन में कांग्रेस बनाम राज्यस्तरीय दलों का नियंत्रण युद्ध - अरविन्द सिसौदिया

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश