रामनवमी : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की शोभायात्रा




राम धुन के साथ उमड़ा आस्था का सैलाब

By Prabhat Khabar | Publish Date: Mar 29 2015

मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम की निकली शोभायात्रा, झांकियों ने मन मोहा, भक्तों ने दिखाया उत्साह
श्रृंगार समिति ने किया उपायुक्त का स्वागत

रांची : डोरंडा में रामनवमी की शोभायात्रा का श्रृंगार समिति व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की ओर से स्वागत किया गया. इस दौरान उपायुक्त मनोज कुमार, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी डॉ जया राय सहित विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया और स्मृति चिह्न प्रदान किया गया. श्रृंगार समिति की ओर से राधे श्याम विजय, आलोक दूबे, राम लाल व अनिल विजय सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे. उधर, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष अशरफ अंसारी व मुमताज गद्दी की ओर से भी उनका स्वागत किया गया था. इसमें कई अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

रांची: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की शोभायात्रा में शनिवार को श्री राम भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शोभायात्रा में भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मुख्य जुलूस श्री राम जानकी मंदिर तपोवन में था, तो उसका अंतिम भाग शहीद चौक में था. इसके अलावा अन्य सहायक सड़कों में भी राम भक्तों की भीड़ उमड़ी थी, जो मुख्य शोभायात्रा में शामिल हो रही थी. भगवान के जयकारों व श्रीराम जी चले न हनुमान के बिना राम जी चले न हनुमान के बिना, राम जी की निकली सवारी राम जी की लीला है न्यारी.. सहित अन्य मधुर भजनों के बीच भक्त झूम रहे थे. वहीं कई राम भक्तों ने रास्ते भर लाठी-डंडे का खेल दिखाया व तलवारबाजी की.

दिन के दो  बजे निकली शोभायात्रा दिन के दो बजे सात जगहों से एक साथ गाजा-बाजा व पारंपरिक अस्त्रों के साथ मुख्य शोभायात्रा निकली. हालांकि, कई जगहों पर हल्की बूंदाबादी के कारण थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन राम भक्त इसकी परवाह किये बगैर आगे बढ़ते रहे. कई जगहों पर युवा झंडे को लेकर दौड़ रहे थे. वहीं, कई प्रमुख चौक-चौराहों पर झंडों का प्रदर्शन भी कर रहे थे. मुख्य शोभायात्रा शाम साढ़े चार बजे के करीब अलबर्ट एक्का चौक पहुंची. सबसे आगे अध्यक्ष जय सिंह यादव व मंत्री सतीश यादव सहित अन्य पदाधिकारी खुली जीप में हाथ में तलवार लिये हुए थे.

इसके पीछे-पीछे शोभायात्रा थी. शोभायात्रा यहां से सजर्ना चौक, काली मंदिर चौक होकर मेन रोड, ओवरब्रिज, निवारणपुर होते हुए तपोवन राम-जानकी मंदिर पहुंची. यहां श्री महावीर मंडल रांची के झंडे की मंदिर के महंत व पुजारियों ने पूजा-अर्चना की. अन्य झंडे की मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर सटा कर पूजा की गयी. पूजा के बाद सभी अखाड़ेधारी अपने-अपने अखाड़े में लौट गये.

मर्यादा से ही मिलता है संस्कार : मुख्यमंत्री

रांची:  मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को अलबर्ट एक्का चौक पर रामनवमी शोभायात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. मर्यादा से ही संस्कार मिलता है और संस्कार से ही संस्कृति का निर्माण होता है. भगवान राम का चरित्र अनुकरणीय है.

भगवान श्री राम के चरित्र से हम सब को सीख लेनी चाहिए. श्री दास ने कहा कि राज्य के युवा अपनी शक्ति और ज्ञान का उपयोग करें. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि रामनवमी आपसी भाईचारे का त्योहार है. हम इस त्योहार में यह संकल्प लें कि हम राज्य को विकास की पटरी पर ले जायेंगे. कार्यक्रम को सांसद रामटहल चौधरी, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, अरविंदर सिंह देओल, राजेश गुप्ता आदि ने संबोधित किया.

डोरंडा व हिनू से निकली शोभायात्रा

रांची: डोरंडा व हिनू में शनिवार को गाजे-बाजे व भगवान के जयकारों के साथ भगवान की शोभायात्रा निकाली गयी. श्री महावीर मंडल डोरंडा के तत्वावधान में शाम चार बजे तीनों प्वाइंट घाघरा, एजी कॉलोनी व पोखड़टोली से शोभायात्रा निकली, जो डोरंडा के विभिन्न इलाकों से होते हुए  तपोवन मंदिर की ओर गयी.

डोरंडा बजरंग बली मंदिर में उमड़ी भीड़ : डोरंडा झंडा चौक स्थित बजरंगबली मंदिर, मिस्कोट मैदान स्थित हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. यहां पूजा-अर्चना के लिए काफी संख्या में भक्त आये थे.

हिनू चौक महावीर मंडल की ओर से निकली भव्य शोभायात्रा : श्री महावीर मंडल हिनू चौक की ओर से रामनवमी की भव्य शोभायात्रा दिन के डेढ़ बजे  निकाली गयी. सभी शोभायात्रा एक साथ हिनू पुल होते हुए एजी मोड़ होकर शाम सात बजे तपोवन मंदिर पहुंची.जहां पूजा-अर्चना के बाद मंडल का जुलूस लौट गया. इसका नेतृत्व अध्यक्ष मदन यादव, राजेंद्र तिवारी, संजय सिन्हा, एम केरकेट्टा, सतपाल सिंह, सुधीर चौधरी, उमा सिंह, राज,राजेश्वर पंडित, उदय झा, मुन्ना अग्रवाल, अवधेश यादव, हुलास प्रधान, ललन यादव, सुनील यादव सहित अन्य पदाधिकारी व अखाड़ाधारी कर रहे थे.

झांकियों की लगी कतार

रांची. नारी सेना की शोभायात्रा अलबर्ट एक्का चौक से गुजरने के बाद तो मानो झांकियों की झड़ी लग गयी. नारी सेना के झांकी के गुजरने के बाद केंद्रीय महिला महावीर मंडल, महावीर मंडल, महावीर मंडल रांची महानगर, श्री राम सेना, सालासार बालाजी, सोना चांदी व्यवसायी समिति, चैती दुर्गा पूजा समिति की शोभायात्रा के पीछे दो दर्जन से अधिक झांकी कतार में खड़ी थी. शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों के द्वारा अलबर्ट एक्का चौक पर अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया जा रहा था. यहां मंच से मशीन के माध्यम से रामभक्तों पर फूलों की बारिश भी हो रही थी. शोभायात्रा में शामिल विभिन्न मंडलों के द्वारा उपस्थित लोगों के बीच चॉकलेट से लेकर आइसक्रीम तक का वितरण किया जा रहा था.

झंडा आकर्षण का केंद्र

चौक पर विभिन्न समितियों के द्वारा अपने अपने झंडे को प्रदर्शनी के लिए लगाया जा रहा था. दिन के साढ़े चार बजे मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर लाइन टैंक रोड के द्वारा विशाल महावीरी पताका को चौक पर खड़ा किया गया. तत्पश्चात चडरी सरना समिति व एकादशी रुद्र महावीर मंदिर के द्वारा भी े विशाल व भव्य महावीरी पताके को अलबर्ट एक्का चौक पर फहराया गया.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग