72 फीसदी लोग मोदी सरकार के कामकाज से संतुष्ट: सर्वे
72 फीसदी लोग मोदी सरकार के कामकाज से संतुष्ट: सर्वे
May 23, 2015 सुमित अवस्थी आईबीएन-7
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने अपने एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस दौरान कितने बदले देश के हालात? महंगाई, भ्रष्टाचार बढ़ा या कमी आई? रोजगार के मौकों में क्या बदलाव आया? विदेशों में भारत की छवि कितनी निखरी? ये और ऐसे कई सवालों के जवाब जानने के लिए आईबीएन7 ने कराया एक व्यापक सर्वे।
एक्सिस एपीएम द्वारा किए गए इस सर्वे में 23 राज्यों के 20 हजार लोगों की राय जानी गई। 153 शहरों में हुए इस सर्वे में शहरी और ग्रामीण, महिला और पुरुष तथा हर आयुवर्ग की आबादी शामिल थी। सर्वे में पूछे गए सवाल और उनके जवाब नीचे दिए गए हैं।
सवालः क्या आप मोदी सरकार के पिछले एक साल के कामकाज से संतुष्ट हैं?
जवाब: हां 72.26%
नहीं 21.85%
कोई राय नहीं 05.89%
---------------------
सवालः सरकार से संतुष्ट या असंतुष्ट होने के कारण क्या हैं?
जवाब: विकास हुआ 30.22%
विकास नहीं हुआ 26.41%
कीमतें बढ़ीं 14.71%
कीमतें कम हुईं 05.18%
समझदार सरकार 05.13%
---------------------
सवालः संतुष्ट होने के बड़े कारण?
जवाब: विकास हुआ 30.22%
कीमतें कम हुईं 05.18%
समझदार सरकार 05.13%
अन्य कारण 06.46%
---------------------
सवालः असंतुष्ट होने के बड़े कारण?
जवाब: विकास नहीं हुआ 26.41%
कीमतें बढ़ीं 14.71%
मजबूर सरकार 01.42%
अन्य कारण 05.71%
---------------------
सवालः कैसे प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी?
जवाब: प्रभावी और तेज 56.58%
अप्रभावी और धीमे 15.20%
इच्छाशक्ति नहीं 02.60%
ज्यादा कड़क नहीं 03.72%
साफ छवि लेकिन अच्छे प्रशासक नहीं 06.12%
काम कम-बातें ज्यादा 13.50%
अन्य 02.29%
---------------------
सवालः कितने बदले आम लोगों के आर्थिक हालात?
जवाब: बेहतर 61.17%
जस के तस 31.69%
खराब हुए 05.51%
कोई राय नहीं 01.63%
---------------------
सवालः बीते एक साल में देश के आर्थिक हालात?
जवाब: बेहतर हुए 63.08%
जस के तस 30.11%
खराब हुए 05.09%
कोई राय नहीं 01.72%
---------------------
सवालः बीते एक साल में रोजगार के मौके?
जवाब: बढ़े 27.62%
जस के तस 34.90%
कम हुए 22.85%
कोई राय नहीं 01.34%
---------------------
सवालः बीते एक साल में महंगाई?
जवाब: बढ़ी 41.95%
जस का तस 26.06%
कम हुई 21.47%
कोई राय नहीं 01.09%
--------------------- ( उत्तर भारत के लोगों की राय)
सवालः क्या आप मोदी सरकार के पिछले एक साल के कामकाज से संतुष्ट हैं?
जवाब: संतुष्ट 71.73%
संतुष्ट नहीं 20.90%
कोई राय नहीं 07.37%
सवालः सरकार से संतुष्ट या असंतुष्ट होने का कारण क्या हैं?
जवाब: विकास हुआ 29.38%
विकास नहीं हुआ 24.60%
कीमतें बढ़ीं 14.31%
कीमतें कम हुईं 04.32%
समझदार सरकार 04.92%
---------------------
सवालः संतुष्ट होने के बड़े कारण?
जवाब: विकास हुआ 29.38%
कीमतें कम हुईं 04.32%
समझदार सरकार 04.92%
अन्य कारण 03.58%
---------------------
सवालः असंतुष्ट होने के बड़े कारण?
जवाब: विकास नहीं हुआ 24.60%
कीमतें बढ़ीं 14.31%
मजबूर सरकार 00.35%
अन्य कारण 13.90%
---------------------
सवालः कैसे प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी?
जवाब: प्रभावी और तेज 58.00%
अप्रभावी और धीमे 12.09%
इच्छा शक्ति नहीं 02.45%
ज्यादा कड़क नहीं 02.73%
साफ छवि लेकिन अच्छे प्रशासक नहीं 06.68%
काम कम बातें ज्यादा 15.72%
अन्य 02.33%
---------------------
सवालः कितने बदले आम लोगों के आर्थिक हालात?
जवाब: बेहतर 62.66%
जस के तस 31.60%
खराब हुए 04.92%
कोई राय नहीं 00.82%
---------------------
सवालः बीते एक साल में देश के आर्थिक हालात?
जवाब: बेहतर हुए 66.36%
जस के तस 28.94%
खराब हुए 03.84%
कोई राय नहीं 01.86%
---------------------
सवालः बीते एक साल में रोजगार के मौके?
जवाब: बढ़े 21.71%
जस के तस 37.82%
कम हुए 26.10%
कोई राय नहीं 14.37%
---------------------
सवालः बीते एक साल में महंगाई?
जवाब: बढ़ी 30.33%
जस का तस 29.96%
कम हुई 28.64%
कोई राय नहीं 11.07%
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें