सत्य-असत्य : ओमप्रकाश चतुर्वेदी

ऐसा राजतन्त्र
जिसे हम लोकतान्त्रिक प्राणी तानाशाही कहते है।
मैं भी तानाशाही में यकीन नही रखता था।
लेकिन अगर देखें तो तानाशाही ने दुबई को जन्नत बना दिया।
100 % रोजगार।
विश्व की सबसे अच्छी कानून व्यवस्था।
विश्व स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं , हर किसी के लिए।
करप्शन फ्री देश।
न्यूनतम रिश्वतखोरी।
विश्वस्तर की हर सुविधा।
न्यूनतम नशाखोरी।
कानून तक हर किसी की पहुँच।
बलात्कार की एक नाकाम कोशिश आखिरी बार 2007 में हुई थी।
आरोपी पठान अगले शुक्रबार को चौराहे पे लटकता हुआ पाया गया था।
एक बैंक डकैती हुई थी (नाकाम ) 2005 में।
सब के सब आरोपियों को गोली मार दी गयी थी।
ज्यादातर शो रूम्स में कांच की ही दीवारें होती है।
लोहे के भरी भरकम शटर नही।
किसी भी पब्लिक ऑफिस में आप लाइन नही लगा सकते ,
अपनी आटोमेटिक अपॉइंटमेंट पर्ची लो और सोफे पे बैठकर इंतज़ार करो।
आपका नंबर बोलकर बुलाया जायेगा।
रोड एक्सीडेंट होने पे चंद ही मिंटो में एम्बुलेंस ,
फिर पुलिस ,
सिविल डिफेन्स।
और अगर जरूरत पड़े तो
हेलीकाप्टर एम्बुलेंस भी हाजिर।
आधी रात को भी पश्चिमी औरतें स्कर्ट में घूमती है
लेकिन क्या मजाल कि कोई छेड़छाड़ हो जाये।
999 में बस फोन घुमा दो।
फोन काटने से पहले ही पुलिस हाजिर।
ये वो देश है
जहाँ का राष्ट्रपति भी बिना सुरक्षा के अकेला निकला जाता है।
ये वो देश है जहाँ लोग अपने मुल्क को अपना मुल्क समझते है।
पुलिस न भी मौजूद हो
लेकिन अगर आप कुछ भी गलत करते हुए पकड़े गए तो आपकी खैर नही।
यहाँ के निवासी इस मुल्क की हर चीज को अपनी पर्सनल प्रॉपर्टी मानते है और उसका ख्याल रखते है।
और एक हमारा कथित लोकतंत्र है
की खामिया ही खामिया।
लिस्ट केजरीवाल के आरोपों से भी लम्बी होगी।
आँखे बंद करके सोचना शुरू करदो।
अब साला दिल कहता काश ये सिस्टम इंडिया में भी होता।
लोकतंत्र तो एक ढकोसला है।
हर पांच साल बाद एक लोल्लिपोप थमा देते है
और खुद नेता लोगो का खून चूसते है।
😳😳
कुछ सत्य पर कडवे सच
☺☺☺
1. भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जो अपने देश में बैठे गद्दारो पर कोई कार्यवाही नहीं करता....
😊😊😊
2. भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है. जहाँ अअल्पसंख्यक समुदाय बहुसंख्यकँ समुदाय पर अत्याचार करता है....
😊😊😊
3. भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है. जिसमें सरहद पर तैनात सिपाही को एकसाल तक छुट्टी नहीं मिलती. लेकिन जेल में बंद संजय दत्त को हर 2 महीने से पैरोल पर छुट्टी मिल जाती है.....
😊😊😊
4. भारत दुनिया का ऐसा देश है, जहाँ लाखों अरबो का घोटाला करने वाले आजाद घूमते है. लेकिन जिसपे आरोप साबित नहीं हुआ है कैंसर पीडित ऐसी साध्वी को जेल मे रखते है
😊😊😊
5. भारत ऐसा देश है, जहाँ आतंकवादियों और बलात्कारियों के मानवाधिकारो के लिए लड़ने वाले मिल जाते है. लेकिन आतंकवादियों के हमलों में मरने वालों के लिए कोई मानवाधिकार की बात नहीं करता.....
😊😊😊
6. भारत ऐसा देश है जहां हिरन का शिकार करने पर कडी सजा का प्रावधान है लेकिन गौमाता जिसे हिन्दू मां मानते है की हत्या पर सब्सिडी दी जाती है
😊😊😊
7. भारत के सेकुलर नेता ऐसे है, जो आतंकवादियों को सम्मान देते है और राष्ट्रवादीयों को गालियां देते है....
😊😊😊
. 8. भारत दुनिया का ऐसा देश है, जहाँ बाहरी घुसपैठियों का घर बैठे राशन कार्ड और वोटर कार्ड बन जाते है. लेकिन इन सब के लिए चक्कर काटते काटते अपने देश के आम नागरिक की चप्पल घिस जाती है......
😊😊😊
9. भारत दुनिया ऐसा देश है जहां पांचवी पास आदमी एक स्कूल का चपरासी तो नही बन सकता लेकिन नेता बन सकता है
😊😊😊
10. इण्डिया दुनिया का ऐसा देश है जहां के इतिहास मे भगतसिंह को आतंकवादी और भारत पर हमला करने वाले  अकबर और सिकन्दर को महान बताया गया है
😊😊😊
11. इण्डिया दुनिया का ऐसा देश है जहां 80% अंक पाने वाला बेरोजगार घूम सकता है और 40% से भी कम अंक पाने वाला आरक्षण के माध्यम से डाक्टर या जज बन सकता है...
😊😊😊
👆 pl share everyone
[6/8, 11:41] ‪+91 93500 41733‬: मोदीजी ने अभी कोरीया मे कहाँ था कि "एक साल पहले हमे भारतीय कहलाने मे शरम महसूस होती थी ।"
तो कुछ सेक्युलरों और झुठै देशभक्तो को बडा दुख हो रहा है ।
लेकिन मै कहता हू कि अगर तुमको एक साल पहले शरम महसूस नही हो रही थी तो तुम जरूर देशभक्त नही हो सकते।
क्योंकि......
भाई मुझे तो बडी शरम आती थी एक साल पहले जब मै रोज पेपर मे सुबह उठके लाखों करोड़ों के घोटाले पढता था।
😔😔😔😔😔😔😔
बडी शरम आती थी एक साल पहले जब सोनिया गांधी जैसी विदेशी महिला मेरी भारत मा पर राज कर रही थी और लूट रही थी ।
😔😔😔😔😔😔😔
बडी शरम आती थी एक साल पहले जब हमारे देश का प्रधानमंत्री विदेश जाता था तो किसी कोनै मे बैठा रहता था । और पाकिस्तान का प्रधानमंत्री हमारे प्रधानमंत्री कि तुलना देहाती महिलाओं से करता था।
😔😔😔😔😔😔😔
बडी शरम आती थी एक साल पहले जब हमारे देश पर राज करने वाली काॅन्ग्रेस पार्टी के नेता वंदे मातरम और भारत माता कि जय कहने से शरमाते थे ।
😔😔😔😔😔😔😔
बडी शरम आती थी एक साल पहले जब प्रधानमंत्री रामनवमी और शिवरात्री कि बधाई नही देता था पर रमजान कि बधाई सबसे पहले देता था।
😔😔😔😔😔😔😔
बडी शरम आती थी तब जब एक साल पहले जब भारत कि संसद मे रामजी और रामसेतू के अस्तित्व पर ही सवाल उठाया जा रहा था ।
😔😔😔😔😔😔😔
बडी शरम आती थी एक साल पहले जब भारत कि संसद मे हिंदूओ को खतम करने के लिए सांप्रदायिक हिंसा वाला कानून लाया जा रहा था ।
और भी बहोत सारे मुद्दे है सुनना चाहो तो वो भी बता सकता हू ।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
अगर शरम नही आ रही, तो तुम जरूर ही गेंडे कि चमडी वाले हो ।
मत सीखाओ मोदीजी को देशभक्ति । मोदीजी ने तो भारत का सर पुरे विश्व मे उंचा उठाया है ।
जन जन के मन मै देशभक्ति जगाई है मोदीजी ने ।
मुझे हमेशा से गर्व था, है और रहेगा हिन्दूस्तानी होनै पर
लेकिन अगर इस देश पर कोई देशद्रोहि राज कर रहा था तब कैसे हम गर्व करते ???
अंधविरोधियों, मोदीजी का विरोध छोडके देशसेवा के लिए कुछ करो
आखिरकर मोदी का विरोध क्यों ???
क्या मोदी कोई विदेशी है जो बाहर से आकर प्रधानमंत्री की
कुर्सी पर बैठ गए हैं, सोनिया की तरह?
क्या मोदी का चरित्र दागदार है, क्या मोदी ने कोई भ्रस्ट्टाचर
किया है?
क्या मोदी अपनी तिजोरी भर रहे है ?
क्या मोदी की विश्वसनीयता संदेह के घेरे में है?
क्या मोदी राष्ट्रविरोधी कार्य कर हैं?
क्या मोदी कामचोर हैं।
क्या मोदी एक तानाशाह है ?
आखिरकर मोदी से एलर्जी क्यों।
.
कॉंग्रेस पोसित अल्पज्ञानी मूर्ख, मोदी पर यह आरोप लगाते हैं
कि
(1) राम मंदिर नहीं बनवाया
(2) धारा 370 नहीं हटाया
(3) PDP से गठबंधन किया
(4) 15 लाख नहीं दिये
(5) अच्छे दिन नहीं आए
आदि आदि
.
तो कॉंग्रेस पोसित अल्पज्ञानी मूर्ख ये बताओ की
1. क्या तुम्हें सभी विषय में 100 % नंबर मिले थे ?
2. क्या पहली नौकरी मिलते ही तुमने करोड़ों का घर खरीद
लिया ?
3. क्या घर बनाया तो पंचवा तल्ला पहले बनाया या मजबूत नींव
बनाई ?
4. गाड़ी चलाते हो तो क्या पांचवा गेयर पहले लगाते हो या
पहला गेयर ?
5.बिना स्कूल पास किए ही कॉलेज में एड्मिशन लिया था क्या
खुद जोड़ लो और उदाहरण...................
.
कोई नहीं बता रहा की अगर मोदी नहीं तो कौन ??
कोई नहीं बता रहा की कौन बना सकता है स्थायी सरकार ?
कोई नहीं बता रहा की कौन कर सकता है हिंदुओं की रक्षा?
कोई नहीं बता रहा की कौन बना सकता है राम मंदिर ?
कोई नहीं बता रहा की कौन हटा सकता है धारा 370 ?
कोई नहीं बता रहा की कौन कर सकता है किसानो की
सुरक्षा ?
कोई नहीं बता रहा की कौन कर सकता है भारत की रक्षा ?
.अगर आपने आज मोदी का साथ नहीं दिया तो जैसे अटल सरकार
के जाने के बाद सोनिया की ग़ुलामी 10 साल करनी पड़ी थी
अबकी बार शायद 100 साल से भी ज्यादा करनी पड़ेगी। खून के
आँसू रोना पड़ेगा।
और शायद दुबारा कभी हिंदुओं की सरकार कभी भी न बन पाये ।
सोच लो
.
अब मोदी जी ने क्या-क्या किया वो पता करो ।
.
मुझे मेरे भविष्य के बारे में सोचने कि जरुरत नहीं है।
क्योकि हमने अपने देश कि बागडोर ऐसे मजबूत और ताकतवर
व्यक्ति के हाथ में दी हैं जो मेरे हि नहीं हमारे देश के 125 करोड
हिन्दूस्तानियों के भविष्य के बारे में 24 घंटे सोचते हैं। और उनके
भविष्य को संवारने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। मिडिया और
कुछ लोगों कि गालिया खाते हुए भी वो हमारे देश के भविष्य के
लिए कार्य कर रहै हैं। वो अपने लिए नहीं जी रहे वो हमारे भारत
के स्वर्णिम भविष्य के लिए जी रहे हैं। इसलिए आप उन पर शक
करना बंद करे ।

इस मेसिज को विरोधियों के मुहँ पर मारे ,, शायद उनका स्वाभिमान जाग जाये ,,

ज्यादा से ज्यादा फॉरवर्ड करे हर ग्रुप में डाले ,, फेसबुक पर कॉपी पेस्ट करे 🙏🙏

जय श्री राम
##################################################################
वैदिक जी
             नमस्कार
                         ये देश का दुर्भाग्य ही है कि आप जैसे विद्वान देश हितैशी,जाने अनजाने मै उन स्वयंभू कुलीन/अभिजात्य पर वास्तविकता मै प्रेश्या पत्रकार व वैश्या बुद्धिजीवियौ(?)के गिरोह मै जा मिले जो इस बात को पचा नही पारहा कि कैसे एक गरीब व समाज के पिछड़े/निचले तबके का व्यक्ति भारत को भारत की तरह पहिचान दिलाने के लिए सत्यनिष्ठा से अहोरात्रि परिश्रम कर रहा है व  उस कार्य मै बाधकौ के फैके जारहे पत्थरौ से सफलता के सेतु निर्माण मै उपयोग कर रहा है.
    .                  बहुत सारे चित्र व तथ्यात्मक संदेश इस पत्र के साथ इसीलिए भेजरहा हूंकि आप एक बार अपनी बदली हुई सोच पर पुनः विचार करै.एक साल मै इतनी अच्छी शुरुआतौ से भी आप जैसे "अपने"यदि संतुष्ट नही हो पा रहे तो कही न कही स्वहित का टकराव ज्यादा दिख रहा है बजाय देश हित के.
काम करने वाला ही गलती करता है बशर्ते वह कोई गलत काम न करे.अब आप ही बताइये कि प्र.मं.का भाई आज भी परचूनी की दुकान से जीविका चलाता है पर क्या कोई अन्य दल के नेता का परिवार इस तरह होगा वह अकल्पनीय है.
  पत्र लम्बा हो जाने के भय से विस्तार से लिखना संभव नही है लेकिन आपके प्रति आदर व लगाव ही मुझे यह सब लिखने को बाध्य कर दिया.
ओमप्रकाश चतुर्वेदी,कोटा.mobile#09460395523


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

केंसर का बचाव : आयुर्वेद से ....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

भारतीय संस्कृति का ज्ञान सर्वोच्च, सर्वश्रेष्ठ एवं सर्वप्रथम - अरविन्द सिसोदिया bhartiy sanskrti sarvochch

किसानों की चिंता पर ध्यान देनें के लिए धन्यवाद मोदीजी - अरविन्द सिसोदिया kisan hitkari modiji

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

कैंसर पैदा करने वाले तत्व हैं , विदेशी शीतल पेय

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सर्वश्रेष्ठ है हिन्दू धर्मपथ - अरविन्द सिसोदिया