भगवान कृष्ण कहते है Lord Krishna says

- अरविन्द सीसोदिया कृष्ण कहता आज है, गीता मेरी आवाज है, इस राह पर चलो तुम, विजय तुम्हारे साथ है !! - Arvind Sisodia Krishna says today, Geeta is my voice, Follow this path, victory is with you!! यह एक निर्विवाद सत्य है कि ईश्वर के अवतार धर्म की स्थापना के लिए; उद्धार के लिए या पुर्न उत्थान के लिए होता है ...! ५२ सौ वर्ष पूर्व जिस तरह अधर्म , अनैतिकता और आलस्य व्याप्त था और त्राही - त्राही जगत में हो रही थी ! वही स्थिति वर्तमान में है..! तब जो क्षत्रिय के गुण-धर्म भगवान कृष्ण ने अर्जुन को सिखाये थे ,वे हम भूल चुके हैं , ईश्वर कहता है कर्म करो ; कर्तव्य का पालन करो , ईश्वर कहता है , हर पल युध्य है संघर्ष करो , विजय प्राप्त करो , अन्याय करना अधर्म है ; उससे बड़ा अधर्म अन्याय सहना भी है; अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करो....! हम कृष्ण निति भूल गए...., हम भूल गए कि अन्याय, अत्याचार और अधर्म का प्रवल विरोध करना धर्म है , इसे सहना अधर्म है..!! हमारे हर अवत...