संदेश

Fertilizers लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उर्वरक बैंक श्रंखलाओं से खाद संकट को स्थायीरूप से समाप्त किया जा सकता हैं - अरविन्द सिसोदिया

चित्र
उर्वरक बैंक श्रंखलाओं से खाद संकट को स्थायीरूप से समाप्त किया जा सकता हैं - अरविन्द सिसोदिया उर्वरक बैंक श्रंखलाओं से खाद संकट को स्थायीरूप से समाप्त किया जा सकता हैं - अरविन्द सिसोदिया  23 अक्टूबर , कोटा । राजस्थान सहित पूरे देश में फसल बौनी के समय अचानक उर्वरक कमी और उर्वरकों के साथ अटेचमेंट दिये जानें की समस्या के निदान हेतु , भाजपा मीडिया विभाग के कोटा संभाग संयोजक अरविंद सिसोदिया नें , केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह , केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान , मुख्यमंत्री राजस्थान भजनलाल शर्मा एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश मोहन यादव को ईमेल से उर्वरक बैंक श्रंखलाओं की स्थापना हेतु विस्तृत डिटेल सुझावों सहित मांगपत्र भेजा है । जिसके द्वारा उन्होंने ब्लाक और तहसील स्तर पर उर्वरक बैंकों की श्रंखलाओं की स्थापना पर जोर देते हुए कहा है कि फसल की बौनी से पूर्व कृषकों को उर्वरक खरीद कर भंडारित रखनें व जरूरत के समय उसका उपयोग कर लेनें की सुविधायुक्त व्यवस्था निर्माण होना चाहिए । जिससे वक्त जरूरत किसानों को भटकना न पड़े । सिसोदिया ने कहा है कि उर्वरकों की कमी हो...