कांग्रेस का आतंकवाद का खुला समर्थन Israel-Hamas War
- Arvind Sisodia 14 हजार से अधिक इजराईली नागरिकों के हत्यारे हमास की यूएन महासभा द्वारा निंदा नहीं करना कायराना और शर्मनाक है । प्रस्ताव के पक्ष में कांग्रेस का खड़ा होना,आतंकवाद का खुला समर्थन है। यूएन महासभा के प्रस्ताव पर प्रियंका गांधी का बयान शर्मनाक....भारत का आतंकवाद विरोधी रूख स्वागत योग्य । ----- इजरायल-हमास विवाद पर UNGA में लाए गए प्रस्ताव पर वोटिंग से दूर रहा भारत हमास के आतंकी हमले की स्पष्ट निंदा नहीं होने से वोटिंग से रहे अलग: विदेश मंत्रालय भारत आतंकवाद को किसी भी वजह से जायज नहीं ठहराने की नीति पर कायम: मंत्रालय संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में इजरायल-हमास विवाद पर पारित प्रस्ताव में भारत का वोटिंग से अलग रहना ना सिर्फ घरेलू राजनीति में काफी गहमा-गहमी बढ़ा दी है, बल्कि उसका असर कुछ देशों के साथ भारत के कूटनीतिक रिश्तों पर पड़ने की आशंकाएं जताई जा रही हैं। ऐसे में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि आतंकवाद के मुद्दे पर भारत अपने पुराने रूख पर कायम रहते हुए ही वोटिंग से अलग रहा। वोटिंग से दूर रहे 44 देश सनद रहे कि यह प्रस्ताव जार्डन की तरफ से आया...