संदेश

UNGA लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कांग्रेस का आतंकवाद का खुला समर्थन Israel-Hamas War

चित्र
  - Arvind Sisodia 14 हजार से अधिक इजराईली नागरिकों के हत्यारे हमास की यूएन महासभा द्वारा निंदा नहीं करना कायराना और शर्मनाक है । प्रस्ताव के पक्ष में कांग्रेस का खड़ा होना,आतंकवाद का खुला समर्थन है।  यूएन महासभा के प्रस्ताव पर प्रियंका गांधी का बयान शर्मनाक....भारत का आतंकवाद विरोधी रूख स्वागत योग्य ।  ----- इजरायल-हमास विवाद पर UNGA में लाए गए प्रस्ताव पर वोटिंग से दूर रहा भारत हमास के आतंकी हमले की स्पष्ट निंदा नहीं होने से वोटिंग से रहे अलग: विदेश मंत्रालय भारत आतंकवाद को किसी भी वजह से जायज नहीं ठहराने की नीति पर कायम: मंत्रालय संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में इजरायल-हमास विवाद पर पारित प्रस्ताव में भारत का वोटिंग से अलग रहना ना सिर्फ घरेलू राजनीति में काफी गहमा-गहमी बढ़ा दी है, बल्कि उसका असर कुछ देशों के साथ भारत के कूटनीतिक रिश्तों पर पड़ने की आशंकाएं जताई जा रही हैं। ऐसे में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि आतंकवाद के मुद्दे पर भारत अपने पुराने रूख पर कायम रहते हुए ही वोटिंग से अलग रहा। वोटिंग से दूर रहे 44 देश सनद रहे कि यह प्रस्ताव जार्डन की तरफ से आया...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की UNGA में सिंह गर्जना, संयुक्त राष्ट्र प्रभावशाली बनें

चित्र
  - अरविन्द सिसौदिया 9414180151 भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जिस विश्वनेता की तरह विश्व मंच पर संयुक्त राष्ट्र में सुधार की जरूरत दर्ज कह है वह एक महान सहास और देव दुलर्भ है। अन्यथा वहां अच्छे अच्छे देश सिर्फ चुप्पी साधे रहते हैं या बाहियात की शेखी बघारते है। मोदी जी ने गरिमापूर्ण तरीके के साथ संयुक्त राष्ट्र, चीन और पाकिस्तान सहित आतंकबाद पर प्रश्न खडे किये । भारत का मान बढाया । इसके लिये उन्हे कोटि कोटि धन्यवाद मोदी जी ।                 भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में सिंह गर्जना के साथ  बडी स्पष्टता से चेताते हुये कहा “ भारत के महान कूटनीतिज्ञ , आचार्य चाणक्य ने सदियों पहले कहा था में कहा “ कालाति क्रमात काल एव पलम् पिवते” अर्थात जब सही काम सही समय पर नहीं किया जाता, तो समय ही उस कार्य की सफलता को समाप्त कर देता है। “ सयुक्त राष्ट्र को खुद को प्रासंगिक बनाये रखना है तो उसे अपनी इफेक्टिवनेश ( प्रभावकारिता )  को सुधारना होगा और  रिलायटीविटी ( विश्वसनीयता  )क...

मोदी जी ने UNGA में चीन पाकिस्तान को नहीं दी तब्बजो

चित्र
अरविन्द सिसौदिया 9414180151  25 सितम्बर 2021   संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने चीन और पाकिस्तान को कोई तब्बजो नहीं दी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इससे पहले दिये अपने वर्चुअल माध्यम के सम्बोधन में भारत पर , भाजपा पर, संघ पर अनेकों प्रकार के दोषारोपण किये थे, ये उसकी उकसावे की कार्यवाही थी कि भारत सफाई और जबावों में उलझ जाये और मूल बात नहीं कह पाये। मगर इमरान को कडा जबाव भारत ने राइट टु रिप्लाई के तहत तत्काल दिया, संयुक्त राष्ट्र में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी स्नेहा दुबे ने इमरान की एक एक बात का जबाव देते हुये उसे POK खाली करने को कह दिया।     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी नाम लिये बगैहर ही सीधे सीधे कहा “ आतंकवाद को पॉलिटिकल टूल के रूप में इस्तेमाल करने वालों को यह समझना होगा कि आतंकवाद, उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है। “ यह कह कर चीन पाक्रिस्तान को कडा संदेश भी दे दिया है। निश्चित रूप से मोदी जी ने उच्च स्तरीय व्यक्तित्व की योग्यता को साबित किया है। वहीं उन्होने बता दिया कि भारत बडी सोच वाला देश है, वह टुच्चेप...