वंशवाद पर कड़े प्रहार की जरूरत है

- अरविन्द सीसोदिया 
      कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने राजनीति में वंश परंपरा को देशहित में बताकर नया नजरिया पेश किया। यहां बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल ने मंगलवार को कहा कि परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि एक सफल नेता बनने में काफी मददगार होती है। पार्टी में ऊंचा पद भी परिवार की राजनीतिक पैठ के आधार पर ही मिल सकता है। हालांकि, राहुल को यहां छात्रों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। छात्रों का कहना था कि राहुल राजनीति में युवाओं को आमंत्रित कर रहे हैं, लेकिन उनकी बराबरी पर केवल वे ही लोग हैं, जो राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले हैं।
      कुलमिला कर राहुल ने यह सच स्वीकार किया है कि वे नेहरु वंश के कारण ही नेता हैं ..! सच भी यही है की वे एक साधारण परिवार में जन्में होते तो कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष बनानें में भी पसीना आजाता ....!!! 
  यूं भी भाजपा और साम्यवादी पार्टियों को छोड़ दिया जाये तो देश में ज्यादातर राजनैतिक दल वंशवादी हैं वहां योग्यता का कोई अर्थ नहीं है | जम्मू कश्मीर से तमिलनाडू तक यह बीमारी जबर्दस्त कैंसर की तरह है | अभी हमारा लोक तंत्र इस स्तर का भी नहीं है कि वह इनसे एक दम पार पाले ...., क्यों कि यह बीमारी कांग्रेस ने ही स्थापित कि है !
 स्वस्थ लोकतंत्र के लिए वंशवाद का समूल नाश होना चाहिए  ! 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

भाजपा की स्थापना, विकास और विस्तार

परमात्मा के परिवार की सदस्य है आत्मा - अरविन्द सिसोदिया

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

वक़्फ़ पर बहस में चुप रहा गाँधी परिवार, कांग्रेस से ईसाई - मुस्लिम दोनों नाराज

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

स्वतंत्रता संग्राम से जन्मा: हिन्दुत्व का महानायक केशव Dr Keshav Baliram Hedgewar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग