इटालियन सेक्स स्केंडल

- अरविन्द सीसोदिया 


अय्याशी की कहानी बताकर रो पड़ी बार डांसर
इटली के प्रधानमंत्री बर्लुस्कोनी का सेक्स स्कैंडल में नाम आने के बाद इटली की रजनीति में बवाल उठ खड़ा हुआ है। मोरक्को की रहने वाली रूबी का नाम भी बर्लुस्कोनी से संबंध बनाने में आया। मोरक्को की रहने वाली रूबी ने एक टेलीविजन शो में अपना पूरा दर्द बयान किया। अभी इस पूरे मामले में जांच की जा रही है कि क्या रूबी को बर्लुस्कोनी ने सेक्स संबंधों के लिए रकम चुकाई थी। आरोप है कि जिस वक्त बर्लुस्कोनी ने रूबी के साथ संबंध बनाया उस वक्त रूबी की उम्र महज 17 साल की थी जो कि इटली में अपराध की श्रेणी में आता है |



इटली के प्रधानमंत्री बर्लुस्कोनी के साथ एक मॉडल ने सेक्स करने की बात मानी है.
इटली के प्रधानमंत्री सिल्विया बर्लुस्कोनी को लेकर चल रहा सेक्स स्कैंडल का मामला ठंडा पड़ने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में एक लड़की ने कहा है कि उसने बर्लुस्कोनी के साथ सेक्स किया था. 
टेलीग्राफ ने इटली की मीडिया की रिपोटरें के हवाले से लिखा है कि डोमिनिकन रिपब्लिक निवासी मारिया इस्टर गार्सिया पोलांको नामक इस 25 वर्षीय मॉडल ने प्रधानमंत्री के साथ सेक्स करने की बात स्वीकारी है . हालांकि उसने इस बात से इंकार कर दिया है कि उसने बर्लुस्कोनी के साथ सेक्स पैसे के लिए किया था. मारिया ने कहा कि बर्लुस्कोनी ने उसकी पांच वर्षीय बेटी के तत्काल ईलाज के लिए सहायता मुहैया कराई थी इसलिए उसने यह कृतज्ञता के रूप में किया. मारिया के अनुसार बर्लुस्कोनी से उसे टेलीविजन शो गर्ल के रूप में काम दिलवाने में भी काफी मदद की थी.


पेरिस, (एजेंसी)... बर्लुस्कोनी ने पैसे दिए और मैंने सेक्स कर लिया... जी हां मोरक्को की एक युवा मॉडल का यही कहना है.... मॉडल ने खुलासा किया है कि उसने बर्लुस्कोनी के साथ पैसों और तोहफे के बदले सेक्स किया। इटलेलियन मीडिया की खबरों के मुताबिक रूबी नाम की इस अवैध आप्रवासी लड़की ने दावा किया है कि उसने प्रधानमंत्री बर्लुस्कोनी के साथ उनके घर पर अपनी मर्जी से सेक्स किया। जांचकर्ताओं ने लड़की के दावों पर फाइल तो तैयार कर ली है लेकिन जांच शुरु नहीं की है। जांचकर्ताओं का कहना है कि फिलहाल बर्लुस्कोनी के खिलाफ कोई जांच नहीं की जा रही है। लड़की के दावों की पुष्टि करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बर्लुस्कोनी के भाई के अखबार ने इस मामले में लिखा है कि यह बर्लुस्कोनी को फंसाने के लिए एक और सेक्स स्कैंडल हो सकता है। अखबार लिख सकता है कि यह मामला भी पिछले साल एक वेश्या डी एडारियो के दावे जैसा ही हो सकता है। डी एडारियो नाम की एक वेश्या ने दावा किया था कि बर्लुस्कोनी ने अपने आवास पर उसके साथ सेक्स किया था। मामले की जांच करे रहे मजिस्ट्रेट ने भी कहा है कि मोरक्को की मॉडल का दावा इटली के 74 वर्षीय प्रधानमंत्री बर्लुस्कोनी को ब्लैकमेल या बदनाम करने की साजिश भी हो सकता है। रूबी (18) का दावा है कि पिछले साल उसने प्रधानमंत्री बर्लुस्कोनी के आवास पर दी गई कई पार्टियों में शिरकत की और इस दौरान उसने बर्लुस्कोनी के साथ सेक्स भी किया। बर्लुस्कोनी ने इसके बदले उसे काफी पैसा और महंगे गिफ्ट्स दिए। रूबी उन युवतियों में से एक हैं जिनका परिचय इटली की सो बिजनेस एजेंट लीला मोरा ने प्रधानमंत्री बर्लुस्कोनी से करवाया था

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग