लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
- अरविन्द सीसोदिया
सीआरपीएफ ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा श्रीनगर,
सीआरपीएफ ने बुधवार २६ जनवरी २०११ को यहां के एतिहासिक लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राजधानी के बेहद संवेदनशील इस इलाके में भाजपा ने तिरंगा फहराने की घोषणा की थी, जिसको मुख्यधारा की पार्टियों ने एक उत्तेजक कदम बताया था। सीआरपीएफ ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि उसके द्वारा लाल चौक के पैलेडियम पोस्ट पर सुबह 8:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया , सीआरपीएफ के प्रवक्ता प्रभाकर त्रिपाठी ने तिरंगा फहराने की पुष्टि करते हुए कहा कि स्थानीय बटालियन के कमांडेंट ने पोस्ट पर राष्ट्रीय ध्वज
फहराया है।
***तिरंगा यात्रा का कारण
यह उठाना लाजिमी है कि भारतीय जनता पार्टी को 20 साल बाद लाल चैक पर तिरंगा फहराने की याद क्यों आयी। इसके जिम्मेदार भी उमर अब्दुला ही है। भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी द्वारा 20 वर्ष पूर्व लाल चौक पर तिरंगा फहराये जाने के बाद प्रतिवर्ष सुरक्षाबलों द्वारा राष्ट्रीय पर्वों पर तिरंगा फहराया जाता था। गत स्वाधीनता दिवस पर उमर अब्दुला सरकार द्वारा लाल चौक पर तिरंगा फहराये जाने का कोई कार्यक्रम नहीं किया गया। इस कारण भाजपा की युवा शाखा के द्वारा यह यात्रा दुबारा की गई..! देश का ध्यान आकर्षित करने का यह लोकतान्त्रिक तरीका जायज है !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें