पोलोग्राफी टेस्ट अनुमति की निश्चित पद्यती बनें: भंवरी देवी को पुलिस बचाये..
-अरविन्द सीसौदिया,कोटा ,राजस्थान।
आज 14 सितम्बर 2011 को, राजस्थान केसरी ( पंजाब केसरी ) के अंक में प्रकाशित , सच जानने के लिये किये जाने वाले पोलोग्राफी टेस्ट के दो प्रकरणों को पढने का अवसर मिला, पहला मामला जोधपुर का है, मंत्री-विधायक चर्चित सीडी प्रकरण में बहुचर्चित ए एन एम भंबरी देवी के अपहरण के मामले में गिरिफतार आरोपी टेकेदार सोहनलाल विश्नोई से सच जानने के लिये पुलिस की पोलोग्रफी टेस्ट का आवेदन अदालत ने निरस्त कर दिया । दूसरी घटना सवाई माधेपुर की है, जहां एस एच ओ फूल मोहम्मद की हत्या के प्रकरण में गिरिफतार 19 आरोपीओं की पोलोग्राफी टेस्ट की इजाजत अदालत ने दे दी ।
फूल मोहम्मद की हत्या हो चुकी है। वहां जान जोखिम का प्रश्न नहीं है। मगर भंवरी देवी की जान जोखिम में है उसका अपहरण हुआ है। वह भी प्रोफेशन अपहरण कर्ताओं के द्वारा अपहरण करवाया जाना बताया जा रहा है।
मेरा मानना है कि इस प्रकरण में पोलोग्रफी की इजाजत मिलनी चाहिये थी।
अर्थात सर्वोच्च न्यायालय में पुलिस को तुरंत जाकर ,भंवरी देवी की जान बचाने बात सामनें रख कर,पोलोग्रफी की इजाजत मांगनी चाहिये । तथा एक सुनिश्चित और संवेदनशाील प्रभावी अनुमति गाईड लाईन भी जारी करने का अनुरोध करना चाहिये । ताकि संवेदनशील मामलों में तत्वरित संरक्षण हो सके।
-------------
मंत्री के आते थे फोन
जोधपुर/बिलाड़ा। मंत्री-विधायक चर्चित सीडी प्रकरण में एएनएम भंवरी देवी के अपहरण की गुत्थी 13 दिन बाद भी नहीं सुलझी है। हिरासत में लिए गए तीन जनों से पूछताछ के आधार पर हत्या की वारदात से आशंकित पुलिस झांसी में भंवरी देवी को तलाश रही है।
इसी बीच भंवरी के पति अमरचन्द ने मंगलवार को पत्रिका से कहा कि उसकी पत्नी की लम्बे समय से बड़े नेताओं से जान-पहचान है और राज्य के एक केबिनेट मंत्री के उसकी पत्नी के मोबाइल पर अक्सर फोन आया करते थे। इससे वह परेशान था और उन्होंने इस पर एतराज जताया तो मंत्री ने उसे शराबी कह कर फटकार दिया। अमरचन्द ने पुलिस को पत्र सौंपकर सुरक्षा मांगी है। उधर, जोधपुर रेंज के आईजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि अमरचन्द ने पुलिस को भंवरी के पास पुलिस के फोन आने की कोई जानकारी नहीं दी है।
मिश्रा के अनुसार भंवरीदेवी के अपहरण के मामले में सीकर व चूरू से दो तथा एक स्थानीय युवक को हिरासत में लिया है। सीकर से पकड़ा गया युवक झांसी का रहने वाला है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को आशंका है कि अपहरण के बाद रूपए लेकर एएनएम की हत्या कर दी गई है।
---------
http://www.bhaskar.com
जोधपुर।
राज्य के एक कैबिनेट मंत्री की कथित सीडी को लेकर चर्चा में आई एएनएम भंवरी देवी की तलाश में पुलिस के आला अफसर दिन-रात एक करने में लगे हैं। सीडी में मंत्री, विधायक समेत तीन नेताओं के नाम सामने आने के कारण रेंज आईजी और ग्रामीण एसपी रात तक बिलाड़ा थाने में डेरा जमा कर उसकी तलाश करवा रहे हैं और एएनएम से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को थाने लाकर पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस को एएनएम की हत्या या आत्महत्या की भी आशंका है, इसलिए जोधपुर-पाली के कुओं, बावड़ियों में भी तलाश की जा रही है।
हालांकि एएनएम के पति ने उसके एक सितंबर से लापता होने की रिपोर्ट दी थी, लेकिन चिकित्सा विभाग के मुताबिक वह 25 अगस्त से नौकरी पर नहीं आ रही थी। पुलिस इन सात दिनों में एएनएम से मिलने व फोन पर बात करने वालों की छानबीन कर रही है। सोमवार को पुलिस ने एएनएम का इश्तिहार जारी कर सूचना देने वाले को इनाम की घोषणा की है। साथ ही सुरक्षा के नाम पर उसके पति को भी पुलिस की निगरानी में रखा हुआ है। पुलिस ने पीएचईडी के उस कांट्रेक्टर को भी पकड़ रखा है जिससे पैसे लेने का कह कर एएनएम घर से निकली थी।
एक एएनएम, तीन नेता और पूरी पुलिस फोर्स! तीन सीडी, तीन नेता
भंवरी देवी को तलाश करना पुलिस के लिए चुनौती और सरकार का सिरदर्द बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार भंवरी के पास तीन सीडी है। इन सीडी से संबद्ध व्यक्तियों में प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री, विधायक और पूर्व उप जिला प्रमुख भी शामिल हैं। इसलिए रेंज आईजी उमेश मिश्रा और ग्रामीण एसपी नवज्योति गोगोई एएनएम भंवरी की तलाश में पूरी ताकत झोंक रहे हैं और हर पल की जानकारी भी सरकार को भेज रहे हैं।
7 दिनों की गुत्थी में उलझी पुलिस
बोरुंदा में नियुक्तएएनएम भंवरी देवी के पति अमरचंद नट ने उसके एक सितंबर को लापता होना बताया है, जबकि जांच में पता चला है कि वह 24 अगस्त को अंतिम बार स्वास्थ्य केंद्र गई थी। उसके बाद वह बिना सूचना गैरहाजिर चल रही है। इन सात दिनों में वह कहां थी, इस संबंध में उसके पति से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इन सात दिनों में उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकाली है तथा जिन लोगों से उसकी बात हुई थी, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
पीएचईडी ठेकेदार से सुराग की उम्मीद
अमरचंद के मुताबिक उसकी पत्नी भंवरी एक सितंबर को खेजड़ला में तिलवासनी निवासी सोहनलाल विश्नोई से मिलने गई थी। अमरचंद का कहना है कि वह सोहनलाल से स्विफ्ट कार बेचने पर बकाया राशि लेने गई थी। पुलिस ने सोहनलाल को भी थाने में बैठा दिया है। सोहनलाल पीएचईडी का ठेकेदार है और काफी समय से भंवरी के संपर्क में था। पुलिस सोहन की बातों को तस्दीक कर रही है।
इनाम घोषित किया
जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक उमेश मिश्रा ने बताया कि एएनएम भंवरी देवी की तलाश के लिए कई जगह टीमें भेजी गई हैं। कॉल डिटेल, पति और सोहनलाल से पूछताछ में सामने आए लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस ने एएनएम का फोटो व पेंफ्लेट जारी कर उसकी सूचना देने वाले को इनाम की घोषणा कर दी है। भंवरी का कद 5 फीट 6 इंच और रंग गोरा है। उसने कत्थई रंग की डिजाइनदार साड़ी पहन रखी है और उसके दाएं हाथ पर ‘बी’ लिखा हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें