भंवरी देवी नहीं मिलेगी...
-अरविन्द सीसौदिया,कोटा ,राजस्थान
भंवरी देवी नहीं मिलेगी.....क्यों कि मिल भी जाये तो उसे पुलिस नहीं मिलने देगी ...पुलिस राजस्थान की कांग्रेस शासित राज्य सरकार के भारी दबाव में है। भंवरी देवी सिर्फ ए एन एम ही नहीं थी , बल्कि वह कई वीडीयोज में भी काम कर चुकी कलाकारा भी थी । उसके कई लोकप्रिय वीडियोज भी थे । एक सी डी प्रकरण में कांग्रस के एक बडे नेता महीपाल मदेरणा का नाम आ रहा था । इसके बाद उसे अपहरण कर मरवा दिये जाने की आशंका बनी हुई है। राजस्थान पुलिस से न्याय की उम्मीद लगाना बेकार की बात होगी । केंद्र में सीबीआई भी कांग्रेस सत्ता के दवाब में रहती है। सवाल यह है कि इस अन्याय के विरूद्ध कहां जाया जाये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें