ऐतिहासिक कोटड़ा किला बनाने वाले कारीगर के हाथ काट दिए थे




विश्व पर्यटन दिवस पर विशेष आलेख
Rajasthan Culture से साभार .....
ऐतिहासिक कोटड़ा किला बनाने वाले कारीगर के हाथ काट दिए थे

बाड़मेर से लगभग 53 किलोमीटर दूर शिव तहसील के कोटड़ा ग्र्राम में रेतीले भूभाग में एक छोटी सी पहाड़ी पर कलाकृतियों से अलंकृत ऐतिहासिक किला बना हुआ है
। कोटड़े का किला मारवाड़ के सर्वश्रेण्ठ नव कोटो (दुर्ग) में से एक है। कोटड़ा की गिनती मण्डोर, आबू, जालोर, बाड़मेर, परकारां, जैसलमेर, अजमेर व मारु के किलो के साथ की जाती है। बाड़मेर जिले की ऐतिहासिक धरा पर जहां किराडू, खेड़ जूना गोहणा भाखर जैसे दार्नीय पुरात्तव स्थल है। वहीं एक छोटी सी पहाड़ी पर कलाकृतियों से अंलकृत कोटड़ा किला है। इस किले के चारो ओर बड़ी बड़ी आठ बुर्जे बनी हुई है। इन बुर्जो के बीच बीच में विल ऊंची दीवारो के मध्य कई महल और मकान है। बुर्जो व मध्य स्थित दीवारो में दुमनो से मुकाबले हेतु मोर्चे बने हुए है। इस किले को बनाने की प्रेरणा जैसलमेर का सोनार किला है। कोटड़ा का किला भारी चट्टानो को काट कर सोनार किले कि तरह बनाने का अद्भुत प्रयास किया गया है। किले के स्वामित्व के सम्बन्ध में एक िलालेख उपलब्ध है। जिसमें वि.स.के आदे तीन अक्षर 123 विद्यमान है। जबकि अन्तिम अक्षर लुप्त है। इससे आभास होता है कि किला विक्रम संवत 1230 से 1239 तक अविध में आसलदेव ने कराया था। उन्होने किले की मरम्मत करवाने के साथ कई राजप्रसादो का भी निर्माण कराया। तत्पचात भानै: भाने: विभिन्न भासको एवं साहूकारो ने किले के भीतरी भागो में कई नये निर्माण कार्य करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राचीन वैभव की ये ऐतिहासिक शिल्प कलाएं धरा शाई हो चुकी है। कोटड़े के किले में एक कलात्मक झरोखा है जिसे स्थानिय भाशा में मेडी कहते है। मेडी भी जीणा शीर्ण अवस्था में है इसे राव जोधाजी के वांज मारवाड़ के शासक मालदेव के खजांची गोवर्धन खीची ने बनाया था। प्राचीन समय से ही कोटड़ा ऐतिहासिक, सामाजिक धार्मिक व राजनैतिक घ ाटनाओं का साक्षी रहा है। इस दुर्ग पर समय समय पर कई आक्रांताओं ने आक्रमण किए। मुस्लमानो के आक्रमण ने पंवारो से कोटड़ा छीन लिया। चोदहवीं भाताब्दी में खेड़ के राठौड़ रणधरी ने िव को कब्जे में करते हुए कोटड़ा पर भी अपना अधिकार किया किन्तु उनके भतीजे राठौड़ सोपा ने उनकी हत्या कर कोटड़ा पर अपना आधिपत्य जमा लिया। सौपों के वांज इतिहास प्रसिद्व दानवीर राणा बागसिंह ने इस क्षैत्र पर पूर्ण अधिकार किया। राठौड़ो का आधिपत्य होने के कारण आज भी यहां राठौड़ो की कोटड़िया वि ख्यात है। इतिहासकारो के अनुसार कोटड़े के चाचा और मेरा वीर राठौड़ो ने मेवाड़ के महाराणा मोकलजी को संवत 1490 में मार दिया जिसका बदला लेने हेतु राव रणमल ने छः माह तक कोटड़े को घेरे रखा अन्त राव रणमल इन दोनो को मारने में सफल हुआ तथा कोटड़े पर अपना अधिकार जमा लिया। संवत 1553 में राव सूजा ने भी कोटड़े को लुटा संवत 1588 में मारवाड़ की राजगद्वी पर राव मालदेव बैठे तब कोटड़ा इनके अधीन रहा। महाराणा सरदारसिंह द्वारा कोटड़ा दान में देने का भी उल्लेख इतिहासकारो ने किया रावल हरराज ने कोटड़े को जैसलमेर राज्य में मिला दिया। पुख्ता जानकारी के अनुसार कोटड़ा समय समय पर जैसलमेर व जोधपुरा राज्यों के अधीन रहा। कोटड़े के किले में मीठे पानी का कुंआ सरगला है। परमारो के शासन काल में जब सुराई मुस्लमानों ने इस पर आक्रमण किया तब इस कुए में विल मात्रा हींग मिला दी जिसके कारण यह कुंआ हींगिया कुंए के नाम से जाना जाता है। कुंए को किले की प्राचीरो के नी बसी बस्ती से गुप्त सीि यों से जोड़ा गया है। आपातकाल में इसका उपयोग किया जाता था। आज इस सीयों के अवोश मात्र रहे है। समय की मार के साथ सीयो रेत में
लुप्त हो गई वही कुंआ समय के थपेड़ो सहते सहते जर्जर हो गया। यह किला राजस्थान के चन्द बेहतरीन दुर्गो में से एक है। इस किले का निर्माण जैसलमेर का किला बनाने वाले िल्प कार ने अपने दाएं हाथ से किया
जबकी उक्त िल्पकार का बांया हाथ जैसलमेर के महाराजा ने काट दिया ताकि जैसलमेर जैसा किला अन्यत्र ना बना सकें। यह कोटड़े का किला साक्षी है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

God’s Creation and Our Existence - Arvind Sisodia

Sanatan thought, festivals and celebrations

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कविता - संघर्ष और परिवर्तन

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

सरदार पटेल प्रथम प्रधानमंत्री होते तो क्या कुछ अलग होता, एक विश्लेषण - अरविन्द सिसोदिया sardar patel

सरदार पटेल के साथ वोट चोरी नहीं होती तो, वे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री होते - अरविन्द सिसोदिया