कर्नाटक : लोकतंत्र की असलियत , पूंजीवाद - अपराधवाद

लोकतंत्र की असलियत , पूंजीवाद ,अपराधवाद


कर्नाटक: नई विधानसभा में 200 से ' ज्यादा  विधायक करोड़पति
http://www.bhaskar.com/article
34 फीसदी विधयकों पर दर्ज हैं आपराधिक मामलें
Matrix News | May 11, 2013, 06:10AM IST

आर्टिकल / एजेंसी-!-बेंगलुरू
कर्नाटक विधानसभा के नए विधायकों में 93 प्रतिशत ((२०३ विधायक)) करोड़पति हैं। नवनिर्वाचित विधायकों की औसत संपत्ति 23.54 करोड़ रुपए है। यह 2008 में चुने हुए विधायकों की संपत्ति से 135 प्रतिशत \'यादा है। उस समय औसत संपत्ति 10.02 करोड़ रुपए थी और करोड़पति विधायकों की संख्या 63 प्रतिशत।
एनजीओ कर्नाटक इलेक्शन वॉच ने २१८ विधायकों के शपथ पत्र के विश्लेषण के बाद यह दावा किया है। इस बार 34 प्रतिशत यानी 74 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं। 2008 में ऐसे लोगों की संख्या महज 20 प्रतिशत थी। दोबारा चुने गए 92 विधायकों की 2008 में औसत संपत्ति 17.53 करोड़ रुपए थी। यह 72 प्रतिशत बढ़कर 30.15 करोड़ रुपए हो गई है।
पांच साल में इन तीन की तेजी से बढ़ी संपत्ति
((आंकड़े करोड़ रुपए में))
विधायक-------------पार्टी------२००८ में------२०१३ में----फर्क
१. डीके शिवकुमार------कांग्रेस----75.5---------251-----175.9
२. प्रियकृष्णा---------कांग्रेस-----767.6-------910.9-----143.36
३. संतोष लाड़--------कांग्रेस-----61.5--------86.4-------124.8

यह तो शपथ पत्रों की बात हे , असलियत और भी खतरनाक है ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

सनातन हिंदू संस्कृति : चेतन सत्ता की खोज की और विश्व को दिया परम सत्य का ज्ञान

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

क्या घटोत्कच का कंकाल छिपाया जा रहा है ??