कर्नाटक : लोकतंत्र की असलियत , पूंजीवाद - अपराधवाद

लोकतंत्र की असलियत , पूंजीवाद ,अपराधवाद


कर्नाटक: नई विधानसभा में 200 से ' ज्यादा  विधायक करोड़पति
http://www.bhaskar.com/article
34 फीसदी विधयकों पर दर्ज हैं आपराधिक मामलें
Matrix News | May 11, 2013, 06:10AM IST

आर्टिकल / एजेंसी-!-बेंगलुरू
कर्नाटक विधानसभा के नए विधायकों में 93 प्रतिशत ((२०३ विधायक)) करोड़पति हैं। नवनिर्वाचित विधायकों की औसत संपत्ति 23.54 करोड़ रुपए है। यह 2008 में चुने हुए विधायकों की संपत्ति से 135 प्रतिशत \'यादा है। उस समय औसत संपत्ति 10.02 करोड़ रुपए थी और करोड़पति विधायकों की संख्या 63 प्रतिशत।
एनजीओ कर्नाटक इलेक्शन वॉच ने २१८ विधायकों के शपथ पत्र के विश्लेषण के बाद यह दावा किया है। इस बार 34 प्रतिशत यानी 74 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं। 2008 में ऐसे लोगों की संख्या महज 20 प्रतिशत थी। दोबारा चुने गए 92 विधायकों की 2008 में औसत संपत्ति 17.53 करोड़ रुपए थी। यह 72 प्रतिशत बढ़कर 30.15 करोड़ रुपए हो गई है।
पांच साल में इन तीन की तेजी से बढ़ी संपत्ति
((आंकड़े करोड़ रुपए में))
विधायक-------------पार्टी------२००८ में------२०१३ में----फर्क
१. डीके शिवकुमार------कांग्रेस----75.5---------251-----175.9
२. प्रियकृष्णा---------कांग्रेस-----767.6-------910.9-----143.36
३. संतोष लाड़--------कांग्रेस-----61.5--------86.4-------124.8

यह तो शपथ पत्रों की बात हे , असलियत और भी खतरनाक है ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

भारतवासी भूल गए अपना खुद का हिन्दू नववर्ष Hindu New Year

स्वतंत्रता संग्राम से जन्मा: हिन्दुत्व का महानायक केशव Dr Keshav Baliram Hedgewar