करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है - भजन




हे! मेरे कन्हैया...

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा हैं...
मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा हैं...
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है...
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा हैं...
मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा हैं...


पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही हैं...
हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल गयी हैं...
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है...
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है...
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा हैं...


तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज़ की कमी है...
किसी और चीज़ की अब, दरकार भी नहीं हैं...
तेरे साथ से गुलाम अब, गुलफाम हो रहा है...
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है...
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा हैं...


मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं...
इस टूटी हुए वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं...
तेरी प्रेरणा से ही सब, यह कमाल हो रहा हैं...
करते हो तुमकन्हैया, मेरा नाम हो रहा है...
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा हैं...


करता नहीं मैं फिर भी, हर काम हो रहा हैं...
कन्हैया तेरी बदौलत, आराम हो रहा हैं...
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं...
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है...
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा हैं...


मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा हैं...
मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा हैं...
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है...
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा हैं...
मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा हैं...

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो