तेरे नाम का सहारा - भजन




 तेरे नाम का सहारा...भजन




अहसान लूँ किसी का, ये मुझको नहीं गंवारा...
जीने को जब काफी हैं, तेरे नाम का सहारा...


माना की धीरे धीरे, मेरी नाव चल रही है...
लेकिन सही दिशा में, मंजिल पे बढ़ रही हैं...
भले देर से मिले पर, मिल जायेगा किनारा...
जीने को जब काफी हैं, तेरे नाम का सहारा...


काबिल नहीं हूँ जिसका, वो इनाम ले लिया हूँ...
पूछे बिना ही तुमसे, तेरा नाम ले लिया हूँ...
इसके सिवा लिया न, कुछ और तो तुम्हारा...
जीने को जब काफी हैं, तेरे नाम का सहारा...


तेरा नाम लेके जागुं, तेरा नाम लेके सोऊं ,
तेरे नाम के सहारे, जीवन अपना बिताऊं,
अपना तो चल रहा है, आराम से गुजारा...
जीने को जब काफी हैं, तेरे नाम का सहारा...


तेरे नाम का करिश्मा, मैंने तो जब से जाना...
सब छोड़ कर हुआ मैं, तेरे नाम का दीवाना...
मुझको तो सारे जहां से, तेरा नाम लगता प्यारा...
जीने को जब काफी हैं, तेरे नाम का सहारा...


अहसान लूँ किसी का, ये मुझको नहीं गंवारा...
जीने को जब काफी हैं, तेरे नाम का सहारा...


मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा हैं...
मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा हैं...
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है...
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा हैं...
मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा हैं...





टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta