'सीबीआई सरकारी तोता'




सुप्रीम कोर्ट की फटकार, 

'सीबीआई पिंजरे में बंद सरकार का तोता'

आईबीएन-7 / May 09, 2013
जस्टिस आर एम लोढ़ा, जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ की पीठ ने तीन घंटे तक सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा के 9 पन्नों के हलफनामे पर गौर करने के बाद कहा कि कैसे मान लें की कोयला घोटाले की जांच निष्पक्ष होगी।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को साफ कह दिया कि सरकारी अफसरों ने कोयला घोटाले की जांच रिपोर्ट की आत्मा बदल दी। कोर्ट ने जांच रिपोर्ट कानून मंत्री और दो आला अफसरों को दिखाने वाली सीबीआई को पिंजड़े में बंद सरकारी तोता करार दिया। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को ताकीद कर दी कि आगे से कानून मंत्री ही नहीं किसी भी मंत्री को रिपोर्ट की भनक तक न लगने दी जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकारी अफसरों की सलाह पर घोटाले की स्टेट्स रिपोर्ट की आत्मा बदल दी गई। कैसे मान लें कि कोयला घोटाले की जांच निष्पक्ष होगी। सीबीआई पिंजड़े में बंद तोते की तरह है जो मालिक की बोली बोलता है। वो ऐसा तोता है जिसके कई मालिक हैं। कैसे मुमकिन है कि दो संयुक्त सचिवों की मौजूदगी में स्टेट्स रिपोर्ट देखी जा रही थी ? सीबीआई क्या कर रही थी, वो जांचकर्ता है या फिर इस केस में उसकी मिलीभगत है? सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाते हुए कहा कि ध्यान रहे, आगे से सीबीआई किसी को भी, न कानून मंत्री को, न किसी दूसरे केंद्रीय मंत्री को कोयला घोटाले की जांच की भनक तक न लगने दे।
सरकारी अफसरों की सलाह पर घोटाले की स्टेट्स रिपोर्ट की आत्मा बदल दी गई।सुप्रीमकोर्ट इस बात से नाराज दिखी कि आखिर कोयला घोटाले की जांच रिपोर्ट कानून मंत्री को और सरकारी आला अफसरों को क्यों दिखाई गई और उन्होंने जांच रिपोर्ट में कैसे बदलाव कर दिए। क्योंकि सीबीआई निदेशक ने अपने दूसरे हलफनामे में ये बात कही थी कि कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने रिपोर्ट में खुद दो आमूलचूल बदलाव किए जबकि दो बदलाव पीएमओ के संयुक्त सचिव शत्रुघ्न सिन्हा और कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव ए के भल्ला ने किए।
सुप्रीमकोर्ट ने कहा कि सीबीआई ऐसा तोता है जिसके कई मालिक हैं। सीबीआई का काम जांच करना है और सच सामने लाना है न कि सरकारी अफसरों से संपर्क में रहना। आखिर सीबीआई ने दो संयुक्त सचिवों को अपनी रिपोर्ट क्यों दिखाई।
उनका काम सीबीआई से बात करना कत्तई नहीं है। जांच रिपोर्ट प्रगति रिपोर्ट नहीं है जिसे सरकार और अफसरों के साथ साझा किया जाए। अगर कानून मंत्री और दूसरे सरकारी अफसलरों के कहने पर स्टेट्स रिपोर्ट में बदलाव किए जाते हैं तो क्या जांच की स्वतंत्रता प्रभावित नहीं होती ? कोयला घोटाले की जांच में अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है। सीबीआई को सरकार और सरकारी अफसरों के दबाव से निपटना आना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट का सरकार से तीखा सवाल था कि वो बताए कि क्या वो सीबीआई को स्वतंत्र करने के लिए क्या कोई कानून बना रही है। अगर नहीं तो खुद अदालत दखल देगी। कोर्ट ने सीबीआई निदेशक को साफ कह दिया कि आइंदा ऐसी गलती न हो। सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक कोयला खदानों के आवंटन से जुड़े इस घोटाले की जांच रिपोर्ट न कानून मंत्री, न किसी दूसरे केंद्रीय मंत्री, न केंद्र सरकार के किसी आला अफसर को दिखाई या बताई जाए, यहां तक कि सीबीआई की विशेष अदालत को भी इस जांच रिपोर्ट की जानकारी नहीं दी जा सकती। सिवाय उन 33 अफसरों के जो इस जांच से जुड़े हैं और खुद सीबीआई निदेशक के किसी के साथ भी इस रिपोर्ट की जानकारी साझा की जाए।
जाहिर है कोर्ट की सख्ती में सरकार के अटॉर्नी जनरल गुलाम वाहनवती भी जवाब देने के लिए मजबूर हो गए। उन्होंने कोर्ट में सफाई दी और कहा मैंने कानून मंत्री के कहने पर सीबीआई के अफसरों के साथ बैठक की थी। ना तो मैंने कभी सीबीआई से कोयला घोटाले की जांच रिपोर्ट दिखाने के लिए कहा और ना ही कभी मुझे उसकी जांच रिपोर्ट मिली। सुप्रीम कोर्ट के सख्त रवैए ने सीबीआई के सुर भी ढीले किए। कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया कि कोलगेट केस के मुख्य जांचकर्ता सीबीआई के पूर्व डीआईजी रविकांत को इस केस में वापस लाया जाए, वो दोबारा इस केस के जांचकर्ता बनाए जाएं। रविकांत को हाल ही में इस केस से हटाकर डेपुटेशन पर आईबी में भेज दिया गया था।
लेकिन ऐसे में सवाल ये है कि क्या अब ये तोता अपने मालिक की बोली नहीं बोलेगा। क्या सरकार अब इस तोते की मालिक नहीं रहेगी। क्या सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद कानून मंत्री को इस्तीफा नहीं देना चाहिए? क्या कोर्ट की फटकार के बाद अटॉर्नी जनरल को इस्तीफा नहीं देना चाहिए? क्या सीबीआई डायरेक्टर को अपने पद पर बने रहने का अधिकार है? और क्या सरकार के मुखिया के तौर पर अब इतने आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के इतने सख्त शब्दों के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कुर्सी पर बने रहने का अधिकार है?
==============

सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार से कांग्रेस की जीत का जश्न पड़ा फीका


सीबीआई और यूपीए सरकार को कोल स्कैम पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार।
नवभारत टाइम्स | May 9, 2013

राजेश चौधरी नई दिल्ली। कांग्रेस कर्नाटक में शानदार जीत का ठीक से जश्न भी नहीं मना पाई थी कि सुप्रीम कोर्ट की कोल स्कैम पर कड़ी फटकार से बैकफुट पर आ गई। सुप्रीम कोर्ट की टिप्णणी से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तक लपेटे में आ गए हैं। कोर्ट ने पीएमओ, कानून मंत्रालय, अटॉर्नी जनरल और सीबीआई की जमकर क्लास लगाई। इसके बाद कांग्रेस नेता कुछ कहने में भी खुद को असमर्थ पा रहे थे।

कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सीबीआई पिंजड़े के तोते की तरह हो गई है और वह अपने मास्टर (मालिक) की भाषा बोलती है। सुप्रीम कोर्ट ने कोल मिनिस्ट्री और पीएमओ के अधिकारियों की खिंचाई करते हुए कहा कि उन्होंने रिपोर्ट का हार्ट चेंज कर दिया। सीबीआई से सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि वह अपनी रिपोर्ट किसी को भी न दिखाएं। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस आर. एम. लोढ़ा की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि सीबीआई को दबाव मुक्त करने के लिए सरकार कानून लेकर आए। इस मामले की अगली सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 10 जुलाई की तारीख तय की है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई अपनी स्टेटस रिपोर्ट किसी से भी साझा न करे। अदालत ने सीबीआई से कहा कि उसके जांच अधिकारी के अलावा रिपोर्ट कोई न देखे यहां तक कि उनके लॉयर भी रिपोर्ट न देखें। अदालत ने निर्देश दिया है कि केंद्र सरकार तुरंत कदम उठाए और डीआईजी रविकांत मिश्रा को दोबारा से कोल ब्लॉक मामले की जांच में लगाया जाए। गौरतलब है कि मिश्रा को इस मामले की जांच से हटाते हुए ट्रांसफर कर दिया गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार की दखल पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ड्राफ्ट रिपोर्ट में बदलाव किए गए। ये बदलाव पीएमओ और कोल मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी के कहने पर किए गए। सुप्रीम कोर्ट ने इसे मेजर बदलाव कहा। अदालत ने कहा कि इन दोनों अधिकारियों का काम सीबीआई के काम में दखल देना नहीं है। एक जॉइंट सेक्रेटरी कैसे सीबीआई की जांच रिपोर्ट देख सकता है?

सुप्रीम कोर्ट ने जानना चाहा कि क्या सीबीआई को लॉ मिनिस्टर जांच रिपोर्ट की डिटेल दिखाने के लिए कह सकते हैं? अगर लॉ मिनिस्टर और सरकारी अधिकारियों के सुझाव के आधार पर ड्राफ्ट रिपोर्ट में बदलाव किए जाते हैं तो क्या इससे सीबीआई की ईमानदारी नष्ट नहीं होती?

सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
कोल ब्लॉक मामले की जांच में शामिल रहे डीआईजी रविकांत मिश्रा को दोबारा वापस बुलाया जाए। रविकांत मिश्रा का ट्रांसफर कर आईबी में भेज दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि वह बताए कि सीबीआई को स्वायत्त बनाने के लिए वह क्या कानून लेकर आ रही है? सीबीआई डायरेक्टर से सुप्रीम कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा है कि जांच की प्रगति रिपोर्ट किसी को न दिखाई जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि लॉ मिनिस्टर, लॉ ऑफिसर, सरकारी अधिकारी, सीबीआई के डायरेक्टर ऑफ प्रोसिक्युशन से लेकर सीबीआई के वकील किसी को भी रिपोर्ट न दिखाई जाए। सीबीआई के जांच अधिकारी ही रिपोर्ट देख सकते हैं और कोई नहीं।

सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
यह गंभीर मामला है कि सीबीआई के कामकाज में दखल हो रहा है। सीबीआई को जानना होगा कि उसे कैसे प्रेशर को झेलना है। सरकार के दखल के खिलाफ सीबीआई को स्टैंड लेना होगा। सीबीआई का काम है मामले की जांच करना न कि सरकारी अधिकारियों के साथ इंटरएक्ट करना।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हिंडेनबर्ग और उसके आकाओं की राष्ट्रहित में गहरी जांच हो - अरविन्द सिसौदिया

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

मुस्लिम वोट के लिए कांग्रेस नौटंकी दिल्ली में काम नहीं आएगी - अरविन्द सिसोदिया

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं

भारत को भी अमेरिका की तरह अजेय बनना होगा - अरविन्द सिसोदिया