संदेश

राहुल गांधी - हिटलर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राहुल गांधी ने हिटलर से अपने को क्यों जोड़ा ?

चित्र
क्या राहुलजी हिटलर बनना चाहते हैं ? ये शब्द कांग्रेस राजकुमार एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के हैं ...सुनें समझें वे क्या करनें वाले हैं । ' हिटलर भी चुनाव जीतकर आया था...जर्मनी का पूरा ढांचा उसके पास था, मुझे ढांचा दे दो, मैं दिखाऊंगा कि चुनाव कैसे जीता जाता है..' एक प्रश्न के उत्तर मैं राहुल ने कहा, 'हां हिटलर भी चुनाव जीत जाता था। हिटलर चुनाव कैसे जीतता था। हिटलर चुनाव ऐसे जीतता था कि जर्मनी के पूरे के पूरे इंस्टीट्यूशन उसके हाथ में थे। उसके पास SA थी। पैरामिलिटरी फोर्स थी। उसके पास पूरा का पूरा ढांचा था। मुझे पूरा ढांचा दे दो फिर मैं आपको दिखाऊंगा कि कैसे इलेक्शन जीता जा सकता है।' कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान पर आपकी क्या राय है? सवाल यही है कि सोनिया गांधी चाहती हैं कि राहुल जी प्रधानमंत्री बनें । हर माँ यही चाहती है कि उसका बेटा बहुत बड़ा बनें। मगर राहुल जी जैसे ही मुँह खोलते हैं बोलते हैं । तो वे जरूर कुछ इस तरह का होता है कि उनके नंबर कम हो जाते हैं । यही यह बयान भी बता रहा है। जहां तक हिटलर का सवाल है वह सिर्फ चुनाव जीता था,उसकी पार्टी चुनाव हा...