राहुल गांधी ने हिटलर से अपने को क्यों जोड़ा ?

राहुल गांधी ने हिटलर से अपने को क्यों जोड़ा ?

क्या राहुलजी हिटलर बनना चाहते हैं ?


ये शब्द कांग्रेस राजकुमार एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के हैं ...सुनें समझें वे क्या करनें वाले हैं ।


' हिटलर भी चुनाव जीतकर आया था...जर्मनी का पूरा ढांचा उसके पास था, मुझे ढांचा दे दो, मैं दिखाऊंगा कि चुनाव कैसे जीता जाता है..'


एक प्रश्न के उत्तर मैं राहुल ने कहा, 'हां हिटलर भी चुनाव जीत जाता था। हिटलर चुनाव कैसे जीतता था। हिटलर चुनाव ऐसे जीतता था कि जर्मनी के पूरे के पूरे इंस्टीट्यूशन उसके हाथ में थे। उसके पास SA थी। पैरामिलिटरी फोर्स थी। उसके पास पूरा का पूरा ढांचा था। मुझे पूरा ढांचा दे दो फिर मैं आपको दिखाऊंगा कि कैसे इलेक्शन जीता जा सकता है।'


कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान पर आपकी क्या राय है?

सवाल यही है कि सोनिया गांधी चाहती हैं कि राहुल जी प्रधानमंत्री बनें । हर माँ यही चाहती है कि उसका बेटा बहुत बड़ा बनें। मगर राहुल जी जैसे ही मुँह खोलते हैं बोलते हैं । तो वे जरूर कुछ इस तरह का होता है कि उनके नंबर कम हो जाते हैं । यही यह बयान भी बता रहा है।

जहां तक हिटलर का सवाल है वह सिर्फ चुनाव जीता था,उसकी पार्टी चुनाव हारी थी । जीती हुई पार्टियों में उस समय की परिस्थितियों में सरकार चलानें की हिम्मत नहीं थी। हिटलर को सरकार बनाने चलाने के लिए अल्पमत होते हुए भी आमंत्रित किया गया था। यह बहुत बड़ा झूठ है कि हिटलर पर ढांचा था, वह तो गरीब पत्रकार था । हां ...हिटलर प्रखर राष्ट्रवादी जरूर था, उसनें जर्मनी की भयंकरतम बेइज्जती को प्रथम विश्वयुद्ध में देखा था और उसका बदला लिया था। उसनें बेवजह रूस पर हमला किया, रूस के अत्यंत ठंडे मौसम में उसकी फौजें जम गई , वह हार गया । यही उसके पतन का कारण था। इतिहास में पराजित को विलेन और विजेता को महान बताया जाना परंपरा है । सो हिटलर विश्व विलेन बताया जानें लगा ।


भाजपा का पलटवार
राहुल के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल के हिटलर के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी की दादी ने देश में आपातकाल लगाया था। आपातकाल में बड़े-बड़े पत्रकारों को जेल भेजा था। राहुल गांधी की दादी जी ने कमिटेड जूडिशरी की बात की थी। आपको कुछ याद है? आप हमें लोकतंत्र की नसीहत देते हैं। क्या आपकी पार्टी में लोकतंत्र है?


सच यह है कि राहुल जी कांग्रेसी राजकुमार ही हैं ...अभी तक वे विजेता नहीं बन पाए हैं । ...समस्याओं से भागना उनकी प्रवर्ति है। अभी तो वे इसलिए संघर्षरत हैं कि ईडी उनकी हड़पी गई संपत्ति अटैच कर सकता है, उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। सजा हो सकती है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा में भाजपा नेतृत्व की ही सरकार बनेगी - अरविन्द सिसोदिया

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

चुनाव में अराजकतावाद स्वीकार नहीं किया जा सकता Aarajktavad

भारत को बांटने वालों को, वोट की चोट से सबक सिखाएं - अरविन्द सिसोदिया

शनि की साढ़े साती के बारे में संपूर्ण

ईश्वर की परमशक्ति पर हिंदुत्व का महाज्ञान - अरविन्द सिसोदिया Hinduism's great wisdom on divine supreme power

देव उठनी एकादशी Dev Uthani Ekadashi