मोदीजी की लोकप्रियता बरकरार, कांग्रेस की स्थिति और खराब - अरविन्द सिसोदिया

मोदीजी की लोकप्रियता बरकरार, कांग्रेस  की स्थिति और खराब - अरविन्द सिसोदिया

Opinion Poll: 

क्या है राजस्थान में जनता का मूड,

लोकसभा चुनाव पर ताजा सर्वे में खुलासा

हाल ही में हुये एज सर्वे  के मुताबिक अगले लोकसभा चुनाव में एनडीए को 362 सीटें मिलती दिख रहीं हैं। वहीं यूपीए को 97 सीटों  पर सिमटता दिख रहा है । तो अन्य दलों के खाते में 84 सीटें जा  सकती हैं। एक बार फिर राजस्थान में सभी 25 सीटें भाजपा को मिलती  प्रतीत हो रहीं हैं।


देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू कायम है । लोकसभा चुनावों और केंद्र सरकार के मुद्दे पर जनसमर्थन पूरी तरह एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी के खाते में ही जा रहा है, विकल्प शून्यता की स्थितियां इस बार ओर अधिक गहराती नजर आ रहीं हैं।

कांग्रेस सहित तमाम अन्य दलों को अपनी पूर्व स्थित बरकरार रखनें में भी पसीनें छूटने वाले हैं ।

कांग्रेस यूं तो महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दे को जोरशोर से उठाकर लोगों का भरोसा जीतने की कोशिश कर रहीं है, मगर उसके नेतृत्व के हितों के इर्दगिर्द सारी क्रिया प्रतिक्रिया होनें से, जनता कांग्रेस पर विश्वास नहीं कर पा रही है।

ममता बैनर्जी की स्थित शिक्षक भर्ती घोटाले में मिल रहे रुपयों के पहाड़ों के बीच बेहद खराब हो गई है।

अभी एक ताजा सर्वे में इस बात का अनुमान लगाया गया है कि अगले लोकसभा चुनावों में देश में क्या कुछ हो सकता है। जिसका मोटा मोटा अनुमान यही है कि "अभी भी मोदी की लहर कायम है और लगातार तीसरी बार देश में भाजपा की सरकार बन सकती है।"

इंडिया टीवी-मैटराइज सर्वे के मुताबिक, यदि आज देश में लोकसभा चुनाव हो जाएं तो देश में एक बार फिर एनडीए को बहुमत मिल सकता है। 

सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि एनडीए को 362 सीटें मिल सकती हैं। यूपीए को 97 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है तो अन्य दलों को 84 सीटें मिल सकती हैं।

सर्वे में दलवार देखें तो  कहा गया है कि भाजपा को 326, जेडीयू को 14, शिंदे गुट की शिवसेना को 11 सीटें मिल सकती हैं, अन्य में 11 सीटें जाएंगी। 

यूपीए को 97 सीटें मिल सकती हैं, लेकिन इसमें कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा उसे महज 39 सीटें मिलने का अनुमान है।

 राजस्थान का मूड - 
राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। इस लिहाज से राजस्थान के आंकड़े भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं। सर्वे में कहा गया है कि राजस्थान में मोदी की लहर कायम है और यदि आज चुनाव होते हैं तो भाजपा क्लीनस्वीप कर सकती है। भाजपा 25 की 25 लोकसभा सीट जीत सकती है वहीं एकबार फिर  कांग्रेस को फिर खाली हाथ रहना पड़ सकता है।

लगातार दो बार राजस्थान में सभी सीटों पर जीत पिछले दो लोकसभा चुनाव में (भाजपा) ने राजस्थान ने मोदी को प्रचंड बहुमत दिया है। 2014 और 2019 में एनडीए ने सभी 25 सीटों पर कब्जा किया। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 24 सीटों पर जीत मिली थी जबकि सहयोगी आरएलपी को एक सीट पर जीत मिली थी।

कुल मिला कर भाजपा 2022 में गुजरात सहित आने वाले 2023 विधानसभा चुनावों में मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित राज्यों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रही है । जो कि लोकसभा चुनावों का सेमि फाइनल है।

लोकसभा और विधानसभा दोनों में बीजेपी की बम-बम!

सर्वे के अनुसार सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में एनडीए को 80 में से 76 सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं यूपीए और अन्य को केवल दो सीटें जीतने का अनुमान है। 

सर्वे में उत्तर प्रदेश के विधानसभा में बीजेपी को 403 में से 292 सीटें प्राप्त होने का अनुमान है।

 इस सर्वे के मुताबिक अगर अभी लोकसभा के चुनाव हुए तो कांग्रेस की अगुवाई वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) को केवल 97 सीटों पर जीत मिलने के आसार हैं। वहीं 'अन्य' जिसमें क्षेत्रीय दल और निर्दलीय भी शामिल हैं, उन्हें 84 सीटों पर जीत मिल सकती है। मत प्रतिशत की बात की जाए तो एनडीए को कुल 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है,  यूपीए को 28 फीसदी और 'अन्य' को 31 फीसदी वोट मिल सकते हैं। 

 india tvIndia TV-Matterize survey for Uttar Pradesh

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर पहली पसंद 

लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को लोकसभा की कुल 543 में से 362 सीटों पर शानदार जीत मिल सकती है। सर्वे में प्रधानमंत्री पद के लिए जब लोगों से उनकी पहली पसंद के बारे में पूछा गया तो 48 फीसदी लोगों ने कहा कि वे नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहेंगे। मोदी के बाद राहुल गांधी को 11 फीसदी लोगों ने पंसद किया। ममता बनर्जी को 8 फीसदी, सोनिया गांधी को 7 फीसदी, मायावती को 6 फीसदी और अरविंद केजरीवाल को 5 फीसदी लोगों ने पीएम के तौर पर अपनी पहली पसंद बताया।


यूपी में योगी आदित्यनाथ का जलवा कायम  
वहीं उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो यूपी की 403 सीटों वाली विधानसभा में अगर अभी चुनाव होते हैं तो योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी को 292 सीटें, समाजवादी पार्टी पिछली बार के मुकाबले और कम होते हुए 94 सीटें, कांग्रेस को एक और अन्य को 16 सीटें मिल सकती हैं। इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 255, समाजवादी पार्टी ने 111, कांग्रेस ने 1, बसपा ने 1 और अन्य ने 35 सीटें जीती थीं। सर्वे में मतदान भाजपा को 44.6 प्रतिशत और सपा 31.3 प्रतिशत मत मिल सकता है।


योगी की सुशासन नीति जनता को आ रही रास

यह पूछे जाने पर कि आप किस मुद्दे पर मतदान करेंगे, 38 प्रतिशत ने कहा, "योगी की लोकप्रियता को कारण बताया", 26 प्रतिशत लोगों ने कहा, "सुशासन और राशन"। 56 प्रतिशत ने कहा, "डबल इंजन की सरकार का फैक्टर वोट करने का फैसला करता है"। 

ट्वीटर पर दिन भर हुआ ट्रेंड #छागएमोदी_योगी

इंडिया टीवी-मैटराइज का सर्वे आने के बाद ट्विटर पर भी मोदी और योगी को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली। ट्विटर पर #छागएमोदी_योगी दिन भर ट्रेंड करता रहा।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया