मामा कंस की तरह मां देवकी के हर पुत्र को मार देना चाहते हैं नीतीश : चिराग

Bihar: ' नीतीश कुमार,मामा कंस की तरह मां देवकी के हर पुत्र को मार देना चाहते हैं' - चिराग पासवान 

Chirag Paswan Attacks Cm Nitish Kumar

 आरसीपी सिंह को भाजपा का चिराग मॉडल बताने पर चिराग पासवान भड़क गए हैं। चिराग पासवान ने सीएम नीतीश और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर जमकर हमला बोला है।

बिहार की सियासत  इन दिनों एक बार फिर से गरमा गई है। बहुत जल्द भाजपा और जेडीयू गठबंधन टूटने वाला है।

दिखावे के तौर पर इस सब उलटफेर के लिये जदयू के पूर्व नेता आरसीपी सिंह को जिम्मेवार बनाया जा रहा है। जबकि नीतीश कुमार कई महीनों से गठबंधन तोड़ने की योजना पर काम कर रहे हैं।

जेडीयू ने आरोप लगाया है कि आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के खिलाफ षडयंत्र रच रहे थे। जेडीयू के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने आरसीपी सिंह को भाजपा का चिराग मॉडल तक बता दिया है। 

वहीं अब ललन सिंह के इस बयान के बाद लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बुरी तरह तिलमिला गए हैं, बयान से  भड़के चिराग नें  सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश और ललन सिंह पर जमकर हमला बोला हुआ है।

दूसरे का घर तोड़ने वाले के घर में ही आज फूट हो गई : चिराग पासवान

चिराग पासवान ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सकारात्मक राजनीति करता हूं। किसी का कोई मॉडल नहीं हूं। दूसरे का घर तोड़ने वाले के घर में ही आज फूट हो गई है। बेहतर होगा कि वे कारणों को बाहर चौराहे पर ना तलाशे। आज  नीतीश कुमार यही  कहना चाह रहे हैं कि मेरे नाक के नीचे आरसीपी सिंह भ्रष्टाचार करते रहे और फिर भी आप सुशासन बाबू कहलाते हैं। बिहार की जनता के साथ ये सरासार धोखा है और इसका जवाब बिहार की जनता ही देगी। 

मामा कंस की तरह मां देवकी के हर पुत्र को मार देना चाहते हैं नीतीश : चिराग 

चिराग ने आगे कहा कि नीतीश जी साल 2020 में भी कंफ्यूजन में थे और आज भी कंफ्यूज्ड हैं। उन्हें चिराग पासवान ने नहीं-बिहार की 13 करोड़ जनता ने हराया था। मैं तो जनभावनाओं का प्रतिनिधि तब भी था और आज भी हूं।

चिराग नें आगे कहा  2024 में हार का डर ऐसा घुस गया है कि मामा कंस की तरह मां देवकी के हर पुत्र को मार देना चाहते हैं। 

उन्होनें कहा पहले मुझ पर हमला और अब आरसीपी सिंह पर। नहीं जानते कि सियासी वध के लिए कृष्ण ने अवतार ले लिया है। इसबार पाला बदलना भी काम नहीं आएगा। ये तीन योद्धा जो बैठे थे। इनका ट्रैक रिकॉर्ड देखने के लिए ज्यादा पीछे जाने की जरूरत नहीं है। आसानी से पता चल जाएगा कि सीएम नीतीश को दरअसल डरना किससे चाहिए।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta