कोटा महानगर में नववर्ष शोभायात्रा हेतु सघन संपर्क अभियान प्रारंभ Hindu Nav Varsh
हिंदू नववर्ष आयोजनों हेतु प्रचार सामग्री वितरण केंद्र खुला, कोटा महानगर में सघन संपर्क अभियान प्रारंभ
कोटा 22 मार्च। हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 का शुभारंभ चैत्र शुक्ल एकम "वर्ष प्रतिपदा " यथा 30 मार्च रविवार से प्रारंभ हो रहा है। इस अवसर को ऐतिहासिक रूप से मनाये जानें एवं भव्यता प्रदान करने के लिए हिंदू नववर्ष आयोजन समिति, कोटा महानगर के द्वारा विविध प्रकार की प्रचार सामग्री एवं साज सज्जा सामग्री का वितरण केंद्र समिति के अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल द्वारा शनिवार को दोपहर में " बी 41,बजरंग टेंट हॉउस, तलवंडी, पानी की टंकी के पास, कॉमर्स कॉलेज रोड, कोटा पर शुभारंभ किया गया है।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल,सामाजिक कार्यकर्ता श्याम नागर, ओम त्रिपाठी, स्वदेशी मेला संयोजक किसन पाठक, हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा संयोजक सत्यनारायण श्रीवास्तव, ड़ा.बाबूलाल भाट, लोकेंद्र सिंह राजावत, सहसंयोजक विकास शर्मा, हेमंत विजय, मीडिया प्रभारी अरविंद सिसोदिया, सह प्रभारी हुकूमत सिंह झाला सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
समिति के मीडिया प्रभारी अरविन्द सिसोदिया नें बताया कि नववर्ष उत्सव आयोजन के लिए समिति के द्वारा विशेष कलश जो दो कलशों का सेट है , कलश, दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए रंगीन स्टिकर, नववर्ष के महत्व को दर्शानेवाली पाठ्य सामग्री का रंगीन कर पत्रक एवं दीवारों पर चिपकाए जाने के लिए रंगीन पोस्टर, अनेकों साइज में भगवा ध्वज, भगवा दुपट्टा, भगवा साफा एवं बैनरों की व्यवस्था की गई। उपरोक्त सामग्री का वितरण नगरों की व्यवस्था से किया जा रहा है, कुछ सामग्री निशुल्क है, कुछ सामग्री सशुल्क है। प्रचार सामग्री का वितरण 12 नगरों के नगर संयोजकों के माध्यम से किया जा रहा है,वही शोभायात्रा मार्ग संबंधी सामग्री का वितरण केंद्रित कृत है।
- हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा यात्रा हेतु सघन संपर्क अभियान प्रारंभ
इस अवसर पर महानगर समिति अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल नें बताया कि हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति के द्वारा कोटा महानगर में विशेष संपर्क अभियान, नगरों की समिति के नेतृत्व में डोर टू डोर प्रारंभ हो गया है। उपरोक्त संपर्क अभियान में सभी 12 नगरों, 28 मंडलो एवं 120 बस्तीयों एवं 300 से अधिक उपबस्तियों, मल्टी बिल्डिंग्स सहित सभी 150 वार्डों में सघन संपर्क प्रारंभ हो गया है।
उन्होंने बताया है कि प्रमुख कार्यकर्ता घर घर जाकर पत्रक एवं पीले चावल देकर आमंत्रित कर रहे हैँ। यह अभियान 27 मार्च तक चलेगा। सघन संपर्क अभियान में स्थानीय टोलियां तथा स्थानीय भजन मंडलीयां, मातृशक्ति संगठन एवं युवा वाहनियों के कार्यकर्ता सक्रिय रहेंगे।
समिति के अध्यक्ष अग्रवाल नें बताया कि 27 मार्च तक चलने वाले संपर्क अभियान में सभी हिन्दू बंधुओं को नववर्ष के कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। इस हेतु प्रथम निमंत्रण पीले चावल से अपने - अपने नगर की बस्ती माहौल में स्थित मंदिरों में विराजमान भगवान, देवी-देवताओं को प्रथम भेंट किया जाकर विशेष संपर्क कार्यक्रम का शुभारम्भ हो रहा हैँ। उसके बाद प्रत्येक हिंदू घर में जा कर पीले चावल के साथ कार्यक्रम का पत्रक देना व कलश यात्रा के कूपन काटना है आदि कार्य सम्मिलित हैँ।
समिति के मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें बताया कि आमंत्रण में स्वदेशी मेला जो 28 मार्च को सायंकाल 4 बजे से सेवन वंडर्स पर आयोजित होगा के कार्यक्रम तथा हिन्दू नववर्ष वर्ष प्रतिपदा के स्वागत, अभिनन्दन के क्रम में 30 मार्च रविवार को हिन्दू शोभायात्रा दशहरा मैदान से श्रीनाथपुरम एवं विराट हिंदू धर्मसभा श्रीनाथपुरम स्टेडियम में कोटा महानगर के सभी हिन्दू , सपरिवार - अपने कुटुंभ के साथ सहभागी रहे, इस तरह का आग्रह किया जा रहा है।
विशेष गृह संपर्क अभियान में महानगर समिति के हजारों कार्यकर्ता एक साथ संपर्क हेतु निकल रहे हैँ।
भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
9414180151
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें