Hindu Nav Varsh 2082

हिन्दू नववर्ष 2082 के शुभारंभ पर भव्य शोभायात्रा एवं स्वदेशी मेला हेतु तैयारी बैठक 4 मार्च को 
 

कोटा 2 मार्च । हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 का शुभारम्भ, चैत्र शुक्ला एकम दिनांक 30 मार्च रविवार से हो रहा है। इस अवसर पर हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में, हिन्दू नववर्ष शोभा यात्रा एवं हिन्दू नववर्ष स्वदेशी मेला , कोटा महानगर की भव्य भगवा सज्जा और कोटा महानगर में बहुअयामी आयोजनों की तैयारी हेतु 4मार्च मंगलवार को सायं 5 बजे माहेश्वरी भवन , झालावाड़ रोड, एयरोड्रम के सामने, कोटा में तैयारी बैठक रखी गईं है। जिसमें आयोजन समिति की सभी व्यवस्थाओं से जुड़े कार्यकर्ता एवं सभी उप समितियों एवं कोटा महानगर के सभी 12 नगरों की समितियों की संयुक्त तैयारी बैठक समिति के वरिष्ठ नेतृत्व एवं पदाधिकारियों के सानिध्य में होगी।

 

हिन्दू नववर्ष पर , वर्ष प्रतिपदा एकम यथा 30 मार्च को दशहरा मैदान से हजारों महिलाओं के मंगल कलश सहित विशाल हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें महापुरषों की झांकियां, भगवा साफे के साथ युवा, लोक कलाओं का प्रदर्शन, भजन मंडलियों, ढ़ोल नंगाड़ों आदी होंगे। जिसका समापन श्रीनाथ पुरम स्टेडियम में होगा। शोभा यात्रा के पश्चात् धर्म सभा भी होगी। वहीं 28 मार्च को स्वदेशी हिन्दू मेला का आयोजन सेवन वंडर्स पार्क में आयोजित किया जायेगा। जिसमें विविध वस्तुओं की स्टालें सहित अनकानेक भव्य आकर्षण होंगे।

उपरोक्त संदर्भ में 4 मार्च मंगलवार को सायं 5 बजे तैयारी बैठक में, हिन्दू नववर्ष आयोजन से जुड़े सभी कार्यकर्ता आमंत्रित किये गये हैँ।

भवदीय 
अरविंद सिसोदिया 
मीडिया प्रभारी आयोजन समिति

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

God’s Creation and Our Existence - Arvind Sisodia

सनातन अर्थात हमेशा नयापन

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

My Gov केदियों से रक्षा बंधन, करबा चौथ और होली की भाई दौज पर मिलनी

दीपावली पर्व का समाज व्यवस्था सम्बर्द्धन का वैज्ञानिक दृष्टिकोंण

कविता - भारत

My Gov गरिमापूर्ण वस्त्र अनिवार्यता नियम