हिन्दू नववर्ष पर विशाल हिन्दू शोभायात्रा एवं हिन्दू स्वदेशी मेला मुख्य आकर्षण होंगे
हिन्दू नववर्ष पर विशाल हिन्दू शोभायात्रा एवं हिन्दू स्वदेशी मेला मुख्य आकर्षण होंगे
हिन्दू नववर्ष पर धर्मगुरु महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज संबोधित करेंगे धर्मसभा को
हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति के अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल और महामंत्री छगन माहुर रहेंगे
कोटा 5 मार्च। हिन्दू नववर्ष 2082 के आगमन पर स्वागत अभिनंदन हेतु सर्व हिन्दू समाज की बैठक माहेश्वरी भवन, झालावाड़ रोड़ पर आयोजित हुई जिसमें हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति का गठन एवं कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया।
सर्व हिन्दू समाज की बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता अजय सिंह, पन्नालाल शर्मा , गोपाल लाल गर्ग , नरेन्द्र कंसूरिया, गोविन्द नारायण अग्रवाल मंचस्थ रहे एवं अपने विचार व्यक्त किये एवं संचालन डा बाबूलाल भाट नें किया।
समिति के पूज्यसंरक्षक मण्डल में महामंडलेश्वर साध्वी हेमा जी सरस्वती,पूज्यसंत सनातनपुरी जी महाराज,बाबा लक्खाजी अगमगढ़ गुरूद्वारा,संतप्रभाकर साहिब जी, महामण्डलेश्वर रंजीतानन्द जी महाराज,महामंडलेश्वर मां नितिअम्बा जी श्रीकुलम शक्तिपीठ, माया प्रभुदास जी , बाबा विनय कुमार जी मथुराधीश मंदिर, संत रामप्रसाद जी एवं बाबा शेलेन्द्र जी भार्गव गोदावरीधाम संरक्षक मण्डल में हैं।
समिति के मार्गदर्शक मंडल में कोटा रियासत के महाराव इज्यराज सिंह, प्रसिद्ध व्यवसायी ताराचंद गोयल, सरदार मनमोहन सिंह एवं जी डी पटेल हैँ।
समिति में अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल, महामंत्री छगन माहुर, उपाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह हाड़ा, कुलदीप माथुर, आनंदस्वरूप राठी , विकास शर्मा, बी एल पचेरवाल, क्रांति जैन, संदीप चाँदीवाला, जितेंद्र गोयल, गिरधर पंजवानी, सुनीता व्यास, गिरजा सुमन, नीलप्रभा नाहर, रेणु मिश्रा, रीना शुक्ल, स्वेता जैन एवं अनुसूईया गोस्वामी होंगे। वहीं मंत्री अनिल जैन, बाबूलाल भाट, रवि विजय तथा कोषाध्यक्ष रामकुमार मेहता, सह कोषाध्यक्ष अरविन्द गोयल, महेश विजय, पंकज मेहता, मुकेश विजय होंगे। मीडिया एवं प्रचार प्रसार हेतु अरविन्द सिसोदिया एवं अनिल तिवारी होंगे।
हिन्दू शोभायात्रा संयोजक सत्यनारायण श्रीवास्तव, बाबूलाल भाट, लोकेन्द्र सिंह राजावत एवं सह संयोजक रौनक आनंद, हेमंत विजय, मुकुट नागर, लव शर्मा, राकेश मिश्रा, रवि विजय, सत्य प्रकाश शर्मा बालिता, विकास शर्मा, मनोज पूरी, योगेश रेनवाल होंगे।
शोभायात्रा में महिलाओं की मंगल कलश यात्रा हेतु श्रीमती रेणु मिश्रा, सुनीता व्यास, रीना शुक्ला, स्वेता जैन, मधु भास्कर, गिरिजा सुमन, रमा शर्मा,कुसुम शर्मा, कविता शर्मा, सोनल गोयल और नील प्रभा देखेंगी।
हिन्दू स्वदेशी मेला आयोजन के मेला संयोजक किसन पाठक, सह संयोजक नारायण लाल हेड़ा,प्रमोद राठौर,नेता खंडेलवाल को नियुक्त किया गया है।
हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 चैत्र शुक्ल एकम यथा 30 मार्च से प्रारंभ हो रहा है, इस अवसर पर दशहरा मैदान से हिन्दू शोभायात्रा, महिलाओं की मंगल कलश यात्रा सहित प्रारंभ होगी, जिसमें हिन्दू पुरुष केसरिया साफा पहन कर सम्मिलित होंगे। विशाल शोभायात्रा में लोक कलाकार एवं विविध कार्यक्रमों का समावेश होगा। जिसका समापन श्रीनाथ पुरम स्टेडियम में धर्मसभा के रूप में होगा। धर्मसभा को महामंडलेश्वर उत्तम स्वामीजी महाराज का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
हिन्दू शोभायात्रा में शंखनाद, उज्जैन का बारूद, कच्ची घोड़ी नृत्य, सहरिया स्वांग, कालबेलिया नृत्य, युवा शस्त्र वाहनी, बेंड डीजे, विशेष मंगल कलश यात्रा, भगवा साफा, मार्ग सज्जा, स्वागत गेट आदि व्यवस्थाओं हेतु उपसमितियों का भी गठन किया गया है।
हिन्दू स्वदेशी मेले का आयोजन 28 मार्च को सेवन वंडर्स पर आयोजित होगा। जिसमें संतों का सानिध्य प्राप्त होगा।
इस अवसर पर वक्ताओं नें कहा कि "हमारा नववर्ष सबसे प्राचीन है, जब ब्राह्मजी ने सृष्टि सृजन किया तब से ही यह अस्तित्व में है। हम सभी को अपने नववर्ष को उत्साह और उल्लास के साथ मनाना चाहिए।
वक्ताओं ने कहा कि हमारी संवत व्यवस्था श्रेष्ठतम काल गणना एवं पूर्ण वैज्ञानिकता पर आधारित परिपूर्ण है, संपूर्ण हिन्दू समाज इसी के आधार पर अपने तीज त्यौहार व्रत और शुभ कार्यों को सम्पन्न करते हैँ। हमारा संवत हमारी तिथियां हमारे सामाजिक जीवन का आधार हैँ। इसलिए इस अवसर का ऐतिहासिक अभिनन्दन करना चाहिए "
भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
मीडिया प्रभारी
9414180151
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें