यह सदी भारत और भाजपा की है - सुधांशु त्रिवेदी
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने विचार संगम कार्यक्रम को संबोधित किया
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने विचार संगम कार्यक्रम को संबोधित किया
यह सदी भारत और भाजपा की है - सुधांशु त्रिवेदी
अब भारत को सताने की हिम्मत किसी में नहीं - सुधांशु त्रिवेदी
कोटा 2 मार्च। भाजपा कोटा शहर के तत्वाधान में आयोजित विचार संगम कार्यक्रम को मुख्यवक्ता के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी नें संबोधित किया, इस दौरान उनका स्वागत शहर भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन ने किया, तथा मंचस्थ रेडक्रास सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेशकृष्ण बिरला, विधायक संदीप शर्मा, प्रदेशमंत्री अनुसूईया गोस्वामी, पूर्व महापौर महेश विजय मां भारती, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी मंचस्थ रहे। संचालन जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तौडा ने किया।
कार्यक्रम के मुख्यवक्ता राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी नें कहा कि " 21वीं सदी भारत की सदी है, भाजपा की सदी है, हम कर्तव्यनिष्ठा के पथ पर चलते हुये इसे संवारते रहें। " उन्होंने कहा कि " भारत का समय आ गया है, भारत एक नया स्वरूप लेने जा रहा है। " इसीक्रम में उन्होंने कहा " भारत मां अंगड़ाई लेती, सुप्त चेतना जाग रही, ऋषि मुनियों की देव धरा से, अपना रूप संवार रही। "
उन्होंने संदेश देते हुये कहा है कि " हमें गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर भविष्य को संवारना है। स्वर्णिम भविष्य हमारी प्रतीक्षा कर रहा है। हमें अपना वर्तमान कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से पूरा करना है। गौरवशाली राष्ट्र निर्माण की दिशा में बढ़ते चलना है, बढ़ते चलना है।"
त्रिवेदी नें भारतीय समाज को बाँटने वाली राजनीती पर कटाक्ष करते हुये कहा " कुंभ में बहुतपानी वहा, टुकड़े टुकड़े बाँटने वाले, गंगा जमुना सरस्वती के संगम वह गये। देश के 66 करोड़ लोगों नें बिना किसी भेदभाव के महाकुंभ स्नान किया। यह संख्या मतदान करने वालों से भी 2 करोड़ अधिक थी। उन्होंने कहा भारतीय संस्कृति एकात्म है, यहाँ विविधता में एकता है, इसे कोई नहीं तोड़ सकता यह एकात्म ही रहेगी। "
भाजपा प्रवक्ता नें परिवार वाद पर कटाक्ष करते हुये कहा " 2047 में भाजपा का अध्यक्ष कौन होगा कोई नहीं बता सकता, क्योंकि भाजपा का राष्ट्रीय कोई कार्यकर्ता ही होगा, किन्तु कांग्रेस सहित परिवारवादी दलों का 2047 में कौन अध्यक्ष होगा यह कोई भी बता सकता कि वह किस परिवार का होगा। " उन्होंने कहा कि भाजपा में नेतृत्व नेसर्गीक रूप से विकसित होता है, उभरता है और नेता बनता है किन्तु कांग्रेस में पहले पदासीन कर उसे नेता बनाया जाता है।"
सुधांशु त्रिवेदी नें कहा " भारत को कमजोर राष्ट्र समझनें वालों को भारत की क्षमताओं से भाजपा सरकारों में ही परिचय करवाया, अटलजी की सरकार में पोखरण परमाणु विस्फोट कर हमने विश्वस्तर पर स्वाभिमान पाया और मज़बूत राष्ट्र की नींव रखी तो मोदीजी के शासन में सर्जिकल स्ट्राइक कर अपनी सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता प्रगट की। वहीं भारतीय सीमाओं को मज़बूत बनाया।
उन्होंने कहा " मोदीजी के नेतृत्व में भारत नें आतंकवाद पर पूरी तरह काबू पाया है, पहले जब तब आतंकी आते थे बम धमाके करके चले जाते थे। मोदीजी के नेतृत्व में हम पड़ोसियों को हैसियत रहना सीखा सकते हैँ। यह प्रमाणित किया। अब समय बदल गया भारत को कोई सत्तानें की हिम्मत नहीं कर सकता। "
भाजपा प्रवक्ता नें कहा " मोदीजी के नेतृत्व में हुये बदलावों, बड़े निर्णयों और कल्याणकारी कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये बताया की भारत में परिणाम देनें वाली मोदीजी की सरकार के नेतृत्व में देश वास्तविक प्रगति उन्नति और विकास करने के साथ साथ, विश्व में उच्च मानक स्थापित कर रहा है।" उन्हीने कहा कि " डिजिटल ट्रांजेक्शन में भारत नंबर वन है, सौर ऊर्जा उत्पादन में भारत विश्व लीडर बन रहा है। चन्द्रमा के दक्षिणी छोर पर हमने उतर कर इतिहास रचा है। उन्होंने कहा भारत में बदलाव दिख रहा है, भ्रष्टाचार खत्म हो रहा है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के कारण अब बेटों से ज्यादा बेटियां जन्म ले रहीं हैँ। "
उन्हीने कोटा की चर्चा करते हुये कहा " आज कोटा भाजपा संगठन की ऊर्जा और गतिशीलता के साथ - साथ एक अलग स्पदन महसूस कर रहा है, वह है विश्व के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश भारत की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा का अध्यक्ष ओम बिरलाजी का होना।" उन्होंने कहा कि " राजस्थान के लिए भी यह गौरवपूर्ण अवसर है कि भारत कि संसद के दोनों सदनों के सभापति राजस्थान से हैँ। राजयसभा के सभापति व उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ जी और लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला जी राजस्थान से हैँ। "
इस दौरान भाजपा विधायक संदीप शर्मा राजस्थान रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष राजेशकृष्ण बिरला नें भी संबोधित किया।
भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन नें कहा कि " राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी धर्म, राजनीति, विज्ञान, वित्तीय, इतिहास, तकनीक, विदेशी मामलों के साथ-साथ सम्पूर्ण सनातन की अद्भुत ज्ञान क्षमता के चलते-फिरते भारतीय संस्कृति के “एनसाइक्लोपीडिया” हैं। आपके ज्ञान, श्रवण क्षमता, वाकपटुता, भाषा एवं शालीनता अपने आप में अदभुत है ।"
------------------
सुधांशु त्रिवेदी बोले- महाकुंभ में स्नान करने वाले देश में मतदान करने वालों से ज्यादा, फिर भी विपक्षी नेता अपमानजनक बता रहे
- BJP TARGETS OPPOSITION
भाजपा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने महाकुंभ पर विपक्षी नेताओं के दिए बयान को लेकर निशाना साधा.
BJP National Spokesperson
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी
कोटा : राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी रविवार को कोटा दौरे पर आए हुए हैं. वे दिन भर में कई कार्यक्रम में व्याख्यान देंगे. इसी क्रम में केयर प्वाइंट के ऑडिटोरियम में भारतीय जनता पार्टी के विचार संगम कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान महाकुंभ के विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 66 करोड़ लोगों ने महाकुंभ 2025 में स्नान किया है, जबकि भारत में लोकसभा चुनाव में 64 करोड़ लोगों ने मतदान किया था.
महाकुंभ का पर्व संपन्न हुआ है, यह मनुष्य जाति के इतिहास का सबसे बड़ा जन समागम था. भारतीयता, धार्मिकता, संस्कृति के विराटता और वैज्ञानिकता का प्रमाण था. यह अफसोस की बात है कि इंडी गठबंधन के तमाम नेताओं ने अपमानजनक शब्द कहे. चाहे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा हो कि गंगा जल में डूबकी लगाने से क्या होगा? लालू प्रसाद यादव ने फालतू का बोला. सीएम ममता बनर्जी ने मृत कुंभ बोला है. देश की जनता सब समझती है. इन सभी नेताओं के मन में भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म के प्रति हिकारत का भाव है, जबकि अयोध्या में पूरी तरह से समरसता थी. वहां पर कौन सा घाट किस जाति के लिए था, यह तय नहीं है. जबकि महाकुंभ के बारे में यह सारी बातें प्रेरित हैं, क्योंकि इन्हीं के गठबंधन के सहयोगी सनातन के समूल नाश की बात कह चुके हैं.
सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे रायबरेली गए थे, लेकिन 100 किलोमीटर दूर महाकुंभ में नहीं गए. साथ ही उन्होंने कहा कि 2019 में इसी तरह से वह अयोध्या में हनुमानगढ़ी गए थे, लेकिन रामलाल के दर्शन करने नहीं गए.
भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को सशक्त करने का काम किया है. प्रधानमंत्री ने मुद्रा, स्टार्टअप योजना और किसानों को सम्मान निधि और इन्फ्रास्ट्रक्चर को डेवलप कर समग्र विकास का आधार बनाया है. जबकि पूर्ववर्ती सरकारों ने उन्हें पैसा देकर काम चला लो, का काम किया है.
भाजपा को छोड़ शेष पार्टियों को बताया परिवारवादी : सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में यह तय नहीं है कि अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनेगा या फिर साल 2047 में कौन राष्ट्रीय अध्यक्ष होगा. जबकि शेष अन्य पार्टियां जैसे कांग्रेस, बसपा, सपा और तृणमूल कांग्रेस तक में यह तय है कि जो अभी के नेता हैं, उन्हीं के परिवार से कोई नेता आगे बढ़ेगा. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 की बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कुछ सीटें कम रह गईं थीं, लेकिन एनडीए की सरकार बनी थी. जबकि कांग्रेस 99 सीट लाकर भी खुश थी. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस के कार्यालय में ढोल-नगाड़े बजे थे. हालांकि, इसके बाद इंडी गठबंधन के सभी दल छिटक गए हैं.
BJP Vichar Sangam Program
भारतीय जनता पार्टी के विचार संगम कार्यक्रम
21वीं सदी भारतीय जनता पार्टी की है : राज्यसभा सांसद त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा ने सैद्धांतिक विचारों में कोई बदलाव नहीं किया. रीति-नीति और जो मुद्दे थे, उन्हें लगातार अजय-अमर रखा और उन्हें पूरा करने का भरसक प्रयास किया. जबकि राहुल गांधी ने 2014 में हिंदी में शपथ ली. अपने आपको यंग दिखाने का प्रयास किया था. इसके बाद 2019 में पुष्कर गए और अपना गोत्र बताया और कुर्ते के ऊपर देने जनेऊ पहनी. जबकि 2024 में अंग्रेजी में शपथ ली. इन्होंने अपने कैरेक्टर में लगातार बदलाव किया है. सुधांशु त्रिवेदी ने यह भी कहा कि 19वीं सदी अंग्रेजों की थी, जबकि 20वीं सदी कांग्रेस और 21वीं सदी भारतीय जनता पार्टी की है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें