हिन्दू युवा शक्ति में भारी उत्साह,हजारों की संख्या में शोभायात्रा में हिन्दू युवक सम्मिलित होंगे, 25 मार्च को बड़ी बैठक Hindu Nav Varsh



हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा के लिए ' सर्व हिन्दू समाज" की बड़ी बैठक 25 मार्च को 

कोटा 23 मार्च। हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति, कोटा महानगर की द्वितीय समीक्षा बैठक रविवार दोपहर में मानव विकास भवन में समिति के अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल की अध्यक्षता, महामंत्री छगन माहुर के संचालन एवं समाजसेवी श्याम नागर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई । बैठक में सभी 12 नगरों के नगर संयोजक एवं सह संयोजक तथा महानगर समिति के पदाधिकारी सम्मिलित हुये।

समिति अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल नें कहा कि हिन्दू नववर्ष हिन्दू संस्कृति की विराट भव्यता और दिव्यता का प्रतिनिधित्व करता है, यह आयोजन उसी दिव्य स्वरूप में आयोजित हो इस हेतु हिंदू समाज का प्रत्येक बंधु इससे जुड़े इस तरह के प्रयत्न होनें चाहिए।

बैठक में तय किया गया की सर्व हिन्दू समाज कोटा महानगर की बड़ी बैठक 25 मार्च मंगलवार को सायं 7 बजे छप्पन भोग किशोरपुरा कोटा में समाजसेवी अजय सिंह जी के मुख्य सानिध्य में आयोजित होगी. बैठक में " सर्व हिन्दू समाज " के सभी सक्रिय बंधु आमंत्रित हैँ।

समिति के महामंत्री छगन माहुर नें बैठक कहा कि हिन्दू समाज के ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए उपरोक्त बड़ी बैठक में हिन्दू समाज के सभी सक्रिय स्वरूप एक साथ जुड़ें इस हेतु "व्यायामशाला,मंदिर समितियां, महिला भजन मंडली, गणेश व गरबा मंडल, युवा समितियां, जिम व अखाड़े के प्रमुख दायित्ववान पदाधिकारी। इसी प्रकार से महानगर, नगर,बस्ती, वार्ड की मातृशक्ति संयोजिका, सह संयोजिका एवं सदस्य। सभी समाजों के प्रमुख,अध्यक्ष - मंत्री एवं जनप्रतिनिधिगण। महानगर नववर्ष आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य। सभी नगरो की नववर्ष आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य। बस्ती,उप बस्ती, वार्ड नववर्ष आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य। महानगर, नगर, बस्ती, वार्ड के युवा संयोजक, सहसंयोजक एवं सदस्य आमंत्रित किये गये हैँ।"

समिति के मीडिया प्रभारी अरविन्द सिसोदिया नें बताया कि हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर स्वदेशी मेला, भव्य शोभायात्रा और भव्य कलश यात्रा, विराट धर्म सभा के साथ नववर्ष के भव्य स्वागत के संदर्भ में कोटा के हिन्दू समाज की यह दूसरी बड़ी बैठक रखी गई है । जिसमें सर्व हिन्दू समाज के समाजसेवी अजय सिंह भाईसाहब का पाथेय प्राप्त होगा।

बैठक में प्रमुखरूप से सत्यनारायण श्रीवास्तव, लोकेन्द्र सिंह राजावत, पंकज मेहता, मुकट नागर, हेमंत विजय, विकास शर्मा, राकेश मिश्रा , विजय जौहरी, अतीस सक्सेना आदि प्रमुखरूप से मौजूद रहे।

-----=-----


हिन्दू युवा शक्ति में भारी उत्साह,हजारों की संख्या में शोभायात्रा में हिन्दू युवक सम्मिलित होंगे

हिन्दू युवाशक्ति का विराट स्वरूप " हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा " का आकर्षण होगा 

कोटा 23 मार्च। हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के प्रारंभ पर 30 मार्च को आयोजित होनें वाली विशाल शोभायात्रा, मंगल कलश यात्रा एवं विराट धर्मसभा में हजारों की संख्या में हिन्दू युवाशक्ति सम्मिलित होगी। 

हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति की युवा वाहनी टोली संयोजक नंदकिशोर नीमसरा नें बताया कि हिन्दू युवाशक्ति की सभी नगरों एवं बस्तीयों में बैठकें हो रहीं है। हिन्दू संस्कृति और शौर्य के महान पर्व हिन्दू नववर्ष के आयोजन को लेकर भारी उत्साह का वातावरण कोटा महानगर में है।

उन्होंने बताया कि हिन्दू युवा वर्ग समसामायिक परिस्थियों हेतु जाग्रत है और वह अपने सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने हेतु पूरे मनोयोग से तैयार है।स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने वाले स्वदेशी मेले के सफल आयोजन हेतु भी युवा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका मे रहेगा। हिन्दू शोभायात्रा और ध्यानयोगी उत्तम स्वामीजी महाराज की विराट धर्मसभा में हजारों की संख्या में युवा सम्मिलित होंगे।

समिति के मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें बताया कि इस क्रम में गणेश नगर हेतु संयोजक रवि गुर्जर, सह संयोजक नितिन धारवाल। ⁠विवेकानंद नगर संयोजक गजराज सिंह,सहसंयोजक गर्वित मित्तल। चाणक्य नगर संयोजक सुदर्शन गौत्तम,सहसंयोजक कुशाल राज।विश्व कर्मा नगर संयोजक विशाल वैष्णव, सहसंयोजक सुरजीत। प्रताप नगर संयोजक राहुल सीकरवार, सहसंयोजक शिवि कुमार भड़क, विश्ववृत श्रृंगी। दीनदयाल नगर कुश कुमार पटोना सहसंयोजक कुणाल मीणा। सूरज नगर - संयोजक रवि डाबर सहसंयोजक नरेन्द्र मेघवाल। अम्बेडकर नगर संयोजक विक्रम सिंह, सह संयोजक मेघराज मीणा। ⁠शिवाजी नगर संयोजक जयेश शर्मा, सहसंयोजक अनूप झावा। गायत्री नगर संयोजक मनीष सामरिया, सहसंयोजक रोहित चौधरी, प्रमोद यादव। तानाजी नगर संयोजक योगेश नागर, सहसंयोजक निखिल सिंह, पुलकित मेघवाल, सम्भाजी नगर संयोजक उदय गुर्जर सहसंयोजक संदीप नायक आदि को दायित्व सौंपा गया है।

भवदीय 
अरविन्द सिसोदिया 
9414180151

 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा, हिन्दू समाज का विराट प्रगटीकरण होगा, प्रत्येक हिन्दू परिवार इसमें सम्मिलित होगा Hindu Nav Varsh

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।