कांग्रेस को संघ के विरुद्ध झूठी बयानबाजी करने की दिमागी बीमारी - अरविन्द सिसोदिया RSS Congress

वोट बैंक साधनेँ और विदेशी सहायता पानें के लिए, संघ पर छींटाकसी फैशन बन गया - अरविन्द सिसोदिया

कांग्रेस को संघ के विरुद्ध झूठी बयानबाजी करने की दिमागी बीमारी - अरविन्द सिसोदिया

भाजपा राजस्थान के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक अरविन्द सिसोदिया नें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि " भारत में कुछ राजनैतिक दल वोट बैंक साधने और परोक्ष अपरोक्ष विदेशी सहायता पानें के लिए एवं स्वयं की स्वार्थसिद्धि के लिए, भारत के सबसे बड़े राष्ट्रहित चिंतक संगठन आरएसएस पर बेतुकी और झूंठी टीका टिप्पणीयां करते रहते हैँ। जो पूरी तरह निंदनीय व राष्ट्रविरोधी हैँ। " 

सिसोदिया नें कहा कि " आर एस एस जिसे संघ कहा जाता है यह संगठन पूर्णतः भेदभाव रहित शुद्ध राष्ट्रहित चिंतक संगठन हैँ, जिसमें निस्वार्थ राष्ट्र को अपना जीवन समर्पित करने वाले पूजनीय, आदरणीय स्वयंसेवक सेवा भाव से समर्पण करते हैँ। जिनकी संपत्ति कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक का संपूर्ण भारत देश है, जिनका प्रतिपल चिंतन भारतमाता को परम वैभव पर पहुंचानें का है, जो अखंड भारत का सपना दिल में संजोये हैँ और अपने जीवन की एक - एक सांस भारतमाता को समर्पित करते हैँ। इस तरह के महान राष्ट्रभक्त संगठन की निहित स्वार्थों के लिए झूठी निंदा करना, राष्ट्र विरोधी मानसिकता का असहनीय और कष्टदायक कुकृत्य ही कहा जायेगा।"

सिसोदिया नें कहा कि " संघ को किसी भी दल या संस्था से राष्ट्रभक्ति का प्रमाणपत्र नहीं चाहिए, संघ लोकशिक्षण के मार्ग पर 100 वर्ष से अनवरत चल रहा है। उसकी सामाजिक स्वीकृति भारत ही नहीं विश्वभर में निरंतर वृद्धि कर रही है। यह एक अनुशासनप्रिय राष्ट्रभक्त संस्था है, जो मौन तपस्वी की तरह प्रतिपल भारतमाता के लिए हितचिंतन को समर्पित हैँ। इसी कारण चीन से युद्ध के पश्चात गणतंत्र दिवस परेड में संघ के स्वयंसेवकों को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू नें आमंत्रित किया था और संघ गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित हुआ था।

सिसोदिया नें कहा " कांग्रेस और उनके नेताओं को संघ के प्रति झूठी और भ्रामक आलोचनाओं की बीमारी है, उनकी इस बीमारी को पूरा देश जानता और समझता है तथा उनके झूठी बयानबाजी को जनता में कोई तबज्जो नहीं मिलती है। क्योंकि जनता जानती है कि कांग्रेस वोट बैंक को खुश करने किसी भी स्तर तक गिर सकती है।"

भवदीय 
अरविन्द सिसोदिया 
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta