प्रत्येक हिन्दू परिवार, हिन्दू नववर्ष आयोजनों से जुड़ें और इसे भव्यता और दिव्यता प्रदान करें Hindu Nav Varsh vikram snvat
हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति नें समीक्षा बैठक की और फागउत्सव आयोजित किया
प्रत्येक हिन्दू परिवार, हिन्दू नववर्ष आयोजनों से जुड़ें और इसे भव्यता और दिव्यता प्रदान करें
कोटा 13 मार्च। हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति की समीक्षा बैठक एवं फाग उत्सव, मानव विकास भवन, टीलेश्वर महादेव चौराहा पर गुरुवार को अपराह्न में आयोजित हुई। जिसमें हिन्दू नववर्ष 2082 के शुभारंभ चैत्र शुक्ल एकम वर्ष प्रतिपदा यथा 30 मार्च रविवार को हिन्दू शोभायात्रा व धर्मसभा, 28 मार्च को हिन्दू स्वदेशी मेला एवं अन्य विविध आयोजन को लेकर कार्यवार समीक्षा हुई एवं होली की शुभकामनायें एक दूसरे को देकर फ़गोउत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर मंचस्थ समाजसेवी अजयसिंह, समिति अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल महामंत्री छगन माहुर मंत्री बाबूलाल भाट एवं रौनक आनंद रहे। बैठक का संचालन महामंत्री छगन माहुर नें किया।
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी अजय सिंह ने आव्हान करते हुए कहा कि " हिंदू नववर्ष पर आयोजित होने वाली विशाल शोभायात्रा एवं कोटा के इतिहास की सबसे बड़ी महिला मंगल कलशयात्रा तथा हिन्दू स्वदेशी मेले सम्मिलित होने के लिए प्रत्येक हिंदू परिवार से संपर्क करने में जुट जाए। " उन्होंने कहा कि " यह कार्यक्रम सर्व हिंदू समाज का है प्रत्येक हिंदू को अपनी धर्म, संस्कृति और परंपराओं पर गर्व है वे इसे अजर अमर बनाए रखने के लिए संकल्पित है। हिंदू नववर्ष के सभी आयोजनों को विशाल भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित करने में जुट जायें।
समिति के मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें बताया कि " शोभायात्रा के स्वरूप को 20 श्रेणीयों में बाँट कर समीक्षा की गईं जिसमें शंख उदघोष, उज्जैन का बारूद प्रदर्शन, कच्ची घोड़ी, सहरिया एवं कालबेलिया लोककला प्रदर्शन, युवा शास्त्रवाहनी, बैंड, डीजे, विशेष कलश, मंगल कलश, साफा बंधन, मार्ग सज्जा, बगियां, धार्मिक और सामाजिक संस्थान, भजन मंडलियाँ, ऊंट गाड़ियों पर, विद्यालयों से झंकियां, धर्मसभा आशीर्वाचन, भारतमाता की आरती, आतिशबाजी आदि पर विशेष चर्चा की। "
बैठक में शोभा यात्रा की महानगर समिति और और कोटा के 12 नगरों की समितियां जिनमें गणेश नगर, विवेकानंद नगर, चाणक्य नगर, विश्वकर्मा नगर, प्रताप नगर, दीनदयाल नगर, सूरज नगर, अंबेडकर नगर, शिवाजी नगर, गायत्री नगर, संभाजी नगर, तानाजी नगर के नगर पालकों और नगर संयोजकों सहित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में बताया गया कि पवित्र मंगल कलश में भाग लेनें हेतु सभी 12 नगरों में पंजीयन प्रारंभ हो गया वहीं युवाशस्त्र वाहनी के लिए युवाओं को सूचिबद्ध किया जा रहा है।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यतौर पर समाजसेवी श्यामबिहारी नागर, जटाशंकर शर्मा, ओम प्रकाश त्रिपाठी, राजेंद्र जैन, बी एल पचेरवाल सहित बैठक में हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा संयोजक सत्यनारायण श्रीवास्तव, बाबूलाल भाट, लोकेंद्र सिंह राजावत, सहसंयोजक रौनक आनंद, हेमंत विजय, मुकुट नागर, मनोज पुरी, राकेश मिश्रा, रवि विजय, विकास शर्मा, योगेश रेनवाल, सुनीता व्यास, गिरिजा सुमन, रीना शुक्ला, रमा शर्मा, मधु लता भास्कर, श्वेता जैन,वंदना मित्तल आदि सहित समिति सदस्य मौजूद रहे।
समिति के अरविन्द सिसोदिया, अनिल तिवारी, रजनीश राणा, चंद्रप्रकास नागर, महावीर सुवालका,अजयपाल शर्मा, रामबाबू मालव, अमित शर्मा, मंगेश कुमावत, पुरषोतम दाधीच सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
सहित
भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
9414180151
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें