सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

हिंदू शोभायात्रा में विशाल मंगल कलश यात्रा , भगवा युवा वाहनी सहित अनेकों आकर्षण रहेंगे 




सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी 

कोटा 27 मार्च। हिंदू नव वर्ष उत्सव आयोजन समिति की ओर से गुरुवार दोपहर में पत्रकार वार्ता संपन्न हुई, जिसे प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल, महामंत्री छगन माहुर एवं स्वदेशी मेला संयोजक किशन पाठक ने संबोधित किया, संचालन समिति के मीडिया प्रभारी अरविंद सिसोदिया ने किया। मंचस्थ शोभायात्रा संयोजक सत्यनारायण श्रीवास्तव, डॉ बाबूलाल भाट, लोकेन्द्र सिंह राजावत एवं कोषाध्यक्ष रामकुमार मेहता एवं मुकुट नागर रहे। 

समिति के अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल ने कहा कि " इस हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के शुभारंभ चैत्र शुक्ला एकम वर्ष प्रतिपदा पर कोटा महानगर में एक दिव्य नवाचार किया जा रहा है। इस नवावाचार के रूप में संवत के शुभारंभ 30 मार्च रविवार को कोटा के इतिहास की सबसे बड़ी " मंगल कलशयात्रा एवं विशाल शोभायात्रा " होगी। उन्होंने बताया कि कोटा के सर्व हिंदू समाज नें यह निर्यण लिया था । सर्व हिंदू समाज के इस निर्णय को साकार भव्य स्वरूप देनें नें समिति युद्धस्तर पर तैयारियो में जुटी हुई है।

उन्होंने बताया कि इस क्रम में वर्ष प्रतिपदा के दिन 30 मार्च रविवार को दोपहर 12 बजे से दशहरा मैदान से हिंदू शोभायात्रा, मंगल कलश यात्रा, भगवा वाहनी सहित शंखध्वनि के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होगा। 

अग्रवाल नें बताया कि शोभायात्रा मार्ग दशहरा मैदान से सीएडी चौराहा होते हुए दादाबाड़ी छोटा चौराहा, बसंत विहार, तीनबत्ती सर्किल से होते हुए जीएडी सर्किल होते हुए, श्रीनाथपुरम स्टेडियम पहुंचेगी। श्रीनाथपुरम में यह शोभा यात्रा विशाल हिंदू धर्म सभा में बदल जाएगी। जिसे ध्यान योगीजी महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज, साध्वी सत्यप्रिया दीदी सहित संत संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि शोभायात्रा मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा। मार्ग में पीने के पानी और खानपान की वस्तुओं स्टालों की व्यवस्था भी रहेगी। वहीं 30 मार्च को दशहरा मैदान पर 11 बजे से कलश वितरण प्रारंभ हो जायेगा।

अग्रवाल नें बताया कि हिन्दू शोभायात्रा न केवल विराट होगी बल्कि इसमें विविध दर्शनीय आयोजन होंगे, संतों की बग्गघी सवारी,महिलाओं की 51 हजार कलशों के साथ ऐतिहासिक उपस्थिति, हजारों युवाओं का भगवा साफे में सम्मिलित होना, भजन मंडलियाँ,डीजे बैंड बाजे लोक कलाकार, मंदिरों के प्रमुख,अखाड़ों के उस्तादों की मौजूदगी,घोड़े बग्गघी आदि पूरे पुर आकर्षक एवं भव्य कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं।

समिति के महामंत्री छगन माहुर ने बताया कि हिंदू नववर्ष के कार्यक्रमों को भव्य और दिव्य स्वरूप में आयोजित करने हेतु कोटा महानगर समिति के अतिरिक्त 12 नगरस्तरीय समितियों का गठन किया गया है। जिन्होंने निरंतर परिश्रम करके आयोजन को विराट बनाने का संकल्प लिया हुआ है। इसके अतिरिक्त 51 हजार मंगल कलशों के लिए कूपन व्यवस्था द्वारा पंजीयन किया गया है। वहीं हजारों भगवा साफा धारी युवा शक्ति को शोभायात्रा से जोड़ने हेतु, सेंकड़ों बैठकें की गईं हैँ। हिंदू समाज की विराट शक्ति के प्रगटीकरण यह शोभायात्रा होगी।

स्वदेशी मेला समिति के संयोजक किशन पाठक ने बताया कि हिंदू नववर्ष पर कुछ वर्षों से एक दिवसीय मेले का आयोजन होता है। इस वर्ष भी 28 मार्च को सायं 4 बजे से सेवन वंडर्स पर स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया जो रात्रि 11 बजे तक चलेगा।

स्वदेशी मेले का उद्घाटन 28 मार्च को शाम 4 बजे सेवन वंडर्स पार्क पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक राजेंद्र द्विवेदी द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत होंगे, उद्घाटन कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, संत गण , हिंदू नववर्ष आयोजन समिति कोटा महानगर के पदाधिकारी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे

उन्होंने बताया कि स्वदेशी मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति के अनुरूप हमारे त्योहार आयोजित करना है भारतीय सनातन संस्कृति में वर्ष प्रतिपदा का विशेष महत्व है इसके साथ ही मेले के माध्यम से हमारी स्थानीय संस्कृति एवं कला की जानकारी आने वाली पीढ़ी को प्राप्त हो इसके साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु भी विशेष प्रयास किए गए हैं, मेले में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न समाजों की ओर से व्यंजनों के स्टाल लगाए जाएंगे, स्वदेशी उत्पादों के महत्व को बढ़ावा देने हेतु बड़े स्तर पर स्थानीय उत्पादों के स्टॉल, विभिन्न संस्थाओं द्वारा भारतीय साहित्य के स्टॉल लगाए जाएंगे, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन इस मेले के दौरान किया जाएगा जिसमें भारतीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए रंगोली एवं मांडना, भारतीय दंगल, मलखमब, मटकी फोड़ प्रतियोगिता, हिंदू बैंड द्वारा बैंड वादन प्रतियोगिता आयोजित होगी, गायत्री परिवार ,आर्य समाज द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, विभिन्न विद्यालय एवं संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी जिसमें लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित्र पर लघु नाटिका के साथ ही विभिन्न महापुरुषों की झांकियां प्रस्तुत की जाएगी, पर्यावरण की दृष्टि से पर्यावरण एवं पुष्प प्रदर्शनी के साथ गौ उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए भी संस्थाओं द्वारा स्टॉल मेले में लगे जाएंगे, बच्चों के लिए झूले लगाए जाएंगे।

पत्रकारवार्ता में समाजसेवी अजयसिंह, समाजसेवी श्याम बिहारी नागर, अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल, महामंत्री छगन माहुर, शोभायात्रा संयोजक सत्यनारायण श्रीवास्तव, ड़ा बाबूलाल भाट, लोकेन्द्र सिंह राजावत, सह संयोजक मुकट नागर, कोषाध्यक्ष रामकुमार मेहता, मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया, सह संयोजक हुकूमत सिंह झाला, सोसल मीडिया संयोजक रणजीत सिंह राणा आदि प्रमुखरूप से मौजूद रहे।

भवदीय 

अरविन्द सिसोदिया 
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा, हिन्दू समाज का विराट प्रगटीकरण होगा, प्रत्येक हिन्दू परिवार इसमें सम्मिलित होगा Hindu Nav Varsh

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta