आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh
महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज एवं साध्वी सत्यप्रिया जी गिरी की मिलेगी धर्मप्रेरणा
आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा
आज ( 30 मार्च रविवार को ) विशाल हिंदू शोभायात्रा, मंगल कलश और विराट हिंदू सभा कोटा की धरती
कोटा 29 मार्च। हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 का शुभारंभ वर्षप्रतिपदा यथा 30 मार्च रविवार से प्रारंभ हो रहा है। इस पुनीत अवसर पर सर्व हिंदू समाज के आव्हान एवं हिंदू नववर्ष आयोजन समिति के तत्वावधान में कोटा महानगर में विशाल शोभायात्रा, ऐतिहासिक मंगल कलश यात्रा एवं विराट हिंदू सभा का आयोजन हो रहा है। जिसे ध्यान योगी महामंडलेश्वर उत्तम स्वामीजी महाराज एवं साध्वी सत्यप्रिया गिरी दीदी सहित हाड़ौती के संतगणो की धर्म प्रेरणा प्राप्त होगी। वहीं हिंदू समाज के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों सहित सर्व हिंदू समाज सम्मिलित होगा।
समिति के अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल नें बताया कि सर्व हिंदू समाज रविवार दोपहर 12 बजे दशहरा मैदान में एकत्र होकर, शंखनाद के साथ शोभायात्रा स्वरूप में निकलेगा। मंगल कलश वितरण 11 बजे से हीं प्रारंभ कर दिया जायेगा।
शोभायात्रा दोपहर 12 बजे से दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर सीएड़ी चौराहा होते हुये दादाबाड़ी बड़ा चौराहा, छोटे चौराहे से तीन बत्ती चौराहा होते हुये जी ए डी चौराहे से श्रीनाथपुरम स्टेडियम पहुंच कर धर्म सभा में बदल जाएगी, संत संबोधन के पश्चात् भारतमाता की आरती एवं आतिशबाजी के साथ समापन होगा।
समिति के अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल नें बताया कि " हिन्दू शोभायात्रा न केवल विशाल होगी बल्कि इसमें विविध दर्शनीय आयोजन होंगे, संतों की बग्गघी सवारी,महिलाओं की 51 हजार कलशों के साथ ऐतिहासिक उपस्थिति, हजारों युवाओं का भगवा साफे में सम्मिलित होना, भजन मंडलियाँ,डीजे बैंड बाजे लोक कलाकार, मंदिरों के प्रमुख,अखाड़ों के उस्तादों की मौजूदगी,हाथी, घोड़े बग्गघी आदि पूरे पुर आकर्षक एवं भव्य धार्मिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित हैँ।
अग्रवाल नें बताया कि शोभायात्रा के संयोजक सत्यनारायण श्रीवास्तव, ड़ा बाबूलाल भाट एवं लोकेन्द्र सिंह राजावत को प्रमुख जिम्मेदारीयां दी गईं हैँ।
उन्होंने बताया कि मंगल कलश व्यवस्था में मातृशक्ति की महती भूमिका समिति कि श्रीमती रेणु मिश्रा, सुनीता व्यास, रीना शुक्ला, श्वेता जैन, मधु भास्कर, गिरिजा सुमन, रमा शर्मा, नील प्रभा, सोनल गोयल, कविता पचवारिया, कुसुम शर्मा आदि संभाल रहीं हैँ। वहीं विशेष मंगल कलश व्यवस्था मनमोहन अग्रवाल देख रहे हैँ।
समिति के महामंत्री छगन माहुर ने बताया कि हिंदू नववर्ष के कार्यक्रमों को भव्य और दिव्य स्वरूप में आयोजित करने हेतु कोटा महानगर समिति के अतिरिक्त 12 नगरस्तरीय समितियों का गठन किया गया है। जिन्होंने निरंतर परिश्रम करके आयोजन को विराट बनाने का संकल्प लिया हुआ है। कोटा महानगर की छोटी बड़ी 500 से अधिक बस्तीयों के हिंदू समाज के लोग माता बहिनों सहित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
युवा वाहनी के संयोजक नंदकिशोर नीमसरा ने बताया कि हजारों भगवा साफा धारी युवा शक्ति शोभायात्रा का एक प्रमुख आकर्षण होगी।
हिंदू शोभायात्रा की तैयारीयों में विकास शर्मा,जगदीश जिंदल, संजय शर्मा, पंकज मेहता,मुकुट नागर, रौनक आनंद सत्यनारायण गौतम, राजेंद्र खंडेलवाल, रवि विजय,बी एल पचेरवाल, रामकुमार मेहता,मीडिया प्रभारी अरविन्द सिसोदिया, सोसल मीडिया प्रभारी रजनीश राणा एवं सह संयोजक हुकूमत सिंह झाला आदि विशिष्ट जिम्मेवारियों का निर्वाह कर रहे हैं।
* संवतसर ईश्वरीय नववर्ष और हिंदू स्वाभिमान की शुभतिथि है
समिति के मीडिया प्रभारी अरविन्द सिसोदिया नें बताया कि हिंदू नववर्ष ईश्वरीय है, पृथ्वी की प्रकृति इस तिथि से अपना नया वर्ष प्रारंभ करती है। इसका आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व भी है वहीं यह तिथि ऐतिहासिक हिंदू विजय और उद्घोषों का दिवस है।
सिसोदिया ने बताया कि हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल एकम पृथ्वी वासियों के वर्ष के प्रारंभ का दिन मात्रा नहीं है, बल्कि इस तिथि में ब्रह्माजी ने सृष्टि सृजन किया था,, इसी दिन नवरात्रा प्रारंभ होते हैँ, यही तिथि वरुण अवतार भगवान झूलेलाल जी अवतरण दिवस है। यह तिथि आदर्श राज व्यवस्था रामराज के संस्थापक भगवान रामचंद्र जी के राज्याभिषेक का दिन है, इसी तिथि में युधिष्ठिर जी का राज्याभिषेक हुआ था एवं युधिष्ठिर संवत की स्थापना हुई थी , इसी तिथि में विदेशी आक्रांताओं से भारत को मुक्त करावा कर हिंदू साम्राज्य स्थापित करने वाले सम्राट विक्रमादित्य ने अपने सिंहासन और विक्रम संवत का शुभारंभ किया था, यह दिन कुरीतियों को दूर करने वाले स्वामी दयानंद सरस्वती जी के द्वारा आर्य समाज की स्थापना का दिवस है, यही तिथि सिख परंपरा की द्वितीय गुरु अंगद देव जी का जन्म दिवस है। यह दिन पुनः हिंदू समाज को संगठित कर जागृत करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलीराम हेडगेवार जी का तिथि से जन्मदिन है। इस दिन का महत्व बहुआयामी है समाज व्यवस्था को विविधताओं में अग्रसर करने वाले आयामों का है। इसे सभी को स्वाभिमान के साथ मनाना चाहिए।
* समिति नें धर्म सभा स्थल की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया
हिंदू नववर्ष शोभायात्रा एवं कलश यात्रा श्रीनाथ पुरम स्टेडियम पहुंच कर विराट धर्म सभा में बदल जाएगी। धर्म सभा स्थल की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुये समाजसेवी अजय सिंह, समाजसेवी श्याम बिहारी नागर, समिति के अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल, समिति के महामंत्री छगन माहुर, शोभा यात्रा संयोजक सत्यनारायण श्रीवास्तव, ड़ा बाबूलाल भाट, लोकेंद्र सिंह राजावत,मीडिया प्रभारी अरविन्द सिसोदिया, सोसल मीडिया संयोजक रजनीश राणा,मीडिया सहसंयोजक हुकूमत सिंह झाला सहित व्यवस्थाओं से जुड़े कार्यकर्ता गण।
भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
9414180151
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें