स्वदेशी मेला आयोजन स्थल का भूमि पूजन हुआ Swadeshi Mela Kota

 




हिंदू नववर्ष पर 28 मार्च को स्वदेशी मेले का होगा आयोजन सेवन वंडर्स पार्क पर 

स्वदेशी मेले में स्थानीय उत्पादन, भारतीय कला प्रदर्शन एवं सामाजिक समरसता सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे मुख्य आकर्षण 

स्वदेशी मेला आयोजन स्थल  का भूमि पूजन हुआ 

कोटा 26 मार्च। हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के स्वागत आयोजनों के क्रम में हिंदू नववर्ष आयोजन समिति, कोटा महानगर द्वारा 28 मार्च 2025, शुक्रवार को सेवन वंडर पार्क, कोटडी चौराहे के पास वृहद हिन्दू स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है । 

स्वदेशी मेला आयोजन समिति के संयोजक किशन पाठक ने बताया कि स्वदेशी मेले के आयोजन का कार्य आज से प्रारंभ हो गया है सर्वप्रथम मेला स्थल पर गणपति पूजन कर कार्यक्रम को सफल बनाने की भगवान से सभी ने प्रार्थना की, स्वदेशी मेले का उद्घाटन 28 मार्च को शाम 4 बजे सेवन वंडर्स पार्क पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक राजेंद्र  द्विवेदी द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत होंगे, उद्घाटन कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, संत गण , हिंदू नववर्ष आयोजन समिति कोटा महानगर के पदाधिकारी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे, मेले में प्रवेश निशुल्क रहेगा एवं कोटा के सभी आमजन इसमें भाग ले सकेंगे, किशन पाठक ने बताया कि स्वदेशी मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति के अनुरूप हमारे त्योहार आयोजित करना है भारतीय सनातन संस्कृति में वर्ष प्रतिपदा का विशेष महत्व है इसके साथ ही मेले के माध्यम से हमारी स्थानीय संस्कृति एवं कला की जानकारी आने वाली पीढ़ी को प्राप्त हो इसके साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु भी विशेष प्रयास किए गए हैं।

मीडिया प्रभारी अरविन्द सिसोदिया नें बताया कि भूमि पूजन  स्वदेशी मेला आयोजन के संयोजक किशन पाठक नें सपत्निक किया, अवसर पर समाजसेवी अजय सिंह जी, समाजसेवी श्याम बिहारी जी नागर , समिति के अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल, समिति महामंत्री छगन माहुर,समिति उपाध्यक्ष लव शर्मा, मंत्री डॉ बाबूलाल भाट, शोभायात्रा सहसंयोजक मुकुट नगर, सह कोषाध्यक्ष अरविंद  गोयल, मिडिया प्रभारी अरविन्द सिसोदिया , लोकेंद्र सिंह राजावत, प्रमोद राठौड़ अनीता मीणा, रेणु मिश्रा, ड़ा एल एन शर्मा, दीपक सिंह, जतिन अगनानी,निखिल शर्मा, राजेंद्र सिंह,वेदप्रकाश,रुपेश शर्मा सहित समिति के लोग मौजूद रहे।

स्वदेशी मेला आयोजन समिती के सहसंयोजक डॉ नारायण लाल हेड़ा, प्रमोद राठौड़ एवं नेता खंडेलवाल ने बताया कि मेले में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न समाजों की ओर से लगभग 40 व्यंजनों के व्यंजनों के स्टाल लगाए जाएंगे, स्वदेशी उत्पादों के महत्व को बढ़ावा देने हेतु बड़े स्तर पर लगभग 80 स्थानीय उत्पादों के स्टॉल, विभिन्न संस्थाओं द्वारा भारतीय साहित्य के स्टॉल लगाए जाएंगे, स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक कला मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जिनमें प्रमुख रूप से मोरचंग अलगोजा रावण हत्था भड़ंग तबला वादन सितार वादन ढोलक हड़ताल आदि रहेंगे इसके साथ ही मशक बैंड एवं कच्छी घोड़ी भी आकर्षण का केंद्र होंगे डॉक्टर प्रेरणा शर्मा द्वारा सितार वादन, हरिहर बाबा द्वारा भवई नृत्य एवं राष्ट्रीय नृत्यांगना बरखा जोशी एवं उनकी टीम के द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी जाएगी, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन इस मेले के दौरान किया जाएगा जिसमें भारतीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए रंगोली एवं मांडना, भारतीय दंगल, मलखमब, मटकी फोड़ प्रतियोगिता, हिंदू बैंड द्वारा बैंड वादन प्रतियोगिता आयोजित होगी, गायत्री परिवार ,आर्य समाज द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, विभिन्न विद्यालय एवं संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी जिसमें लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित्र पर लघु नाटिका के साथ ही विभिन्न महापुरुषों की झांकियां प्रस्तुत की जाएगी, पर्यावरण की दृष्टि से पर्यावरण एवं पुष्प प्रदर्शनी के साथ गौ उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए भी संस्थाओं द्वारा स्टॉल मेले में लगे जाएंगे, बच्चों के लिए झूले लगाए जाएंगे कार्यक्रम में कुटुंब परिवार सम्मान भी किया जाएगा जिसमें बड़े संयुक्त परिवारों को बुलाकर उनका सम्मान किया जाएगा विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित कलाकारों को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा मेले का समापन भारत माता की आरती द्वारा किया जाएगा समापन पर भव्य आतिशबाजी भी होगी।

  भवदीय 
अरविन्द सिसोदिया 
समिति मीडिया प्रभारी 
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta