संसद की गरिमा गिराने वालों की सदस्यता समाप्ति हो और आजीवन प्रवेश पर रोक हो - अरविन्द सिसोदिया
संसद की गरिमा गिराने वालों की सदस्यता समाप्ति और आजीवन प्रवेश पर रोक हो - अरविन्द सिसोदिया कांग्रेस गठबंधन का संसद के प्रति आपराधिक षड़यंत्र था " हुल्लड - नौटंकी " - अरविन्द सिसोदिया संसद में कलर स्प्रे और उसके साथ ही सदनों में आपराधिक स्तर की गरिमा गिराने वाली विपक्ष के सांसदों द्वारा हुल्लडबाजी और इसके बाद सदनों के आसन को निलंबन हेतु मजबूर करना, यह सब कुछ सोचा समझा टूलकिट था।... सबूत भले ही न हो मगर यह स्पष्ट है कि लोकसभा के सदन में कलर स्प्रे लेकर कूद फांद करने वालों का भी इस टूलकिट से पूर्व नियोजित संबंध है। यह दूसरी बात है कि जाँच सच तक पहँचे न पहुँचे..! संसद में संसद सदस्यों की सहमती और असहमति के निर्णय का एक ही रास्ता है, वह है मत के द्वारा बहूमत - अल्पमत प्राप्त करना। सदनों में हुल्लड या किसी भी अन्य प्रकार की सीधी कार्यवाहीयों का कोई स्थान प्राप्त नहीं है। लेकिन कांग्रेस जिस तरह की हुल्लड़बाजी और अप्राकृतिक हरकतों को अपना कर चल रही है, वह इस बात का सबूत है की वह भारत और भारत की संसद की गरिमा को, मर्यादा को, अनुशासन को निरंतर कुचल रही है। वह दिखाना चाहती ह...