करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है.
 
     मेरा आपकी कृपा से  मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.  मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.  करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है.  करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है.  मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.  मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.  पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है.  पतवार के बिना ही, मेरी नाओ चल रही है.  हैरान है जमाना, मंजिल भी मिल गयी है.  हैरान है जमाना, मंजिल भी मिल गयी है.  करता नहीं मैं कुछ भी,सब काम हो रहा है.  करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है.  करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है.  करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है.  मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो राहा है.  मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.  तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है.  तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है.  किसी और चीज की अब, दरकार ही नहीं है.  तेरे साथ से गुलाम अब, गुलफाम हो रहा है.  मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.  मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा है.  मैं तो नही हूँ काबिल तेरा प्यार कैसे पाऊं.  टूटी हुई वाणी से गुणगान कैसे गाऊं.  मैं तो नही हूँ काबिल तेरा प्या...
 
 
 
 
 
 
 
 
